Showing posts with label Depression. Show all posts
Showing posts with label Depression. Show all posts

Thursday, February 20, 2014

Student Commits Suicide Due To Faliure

KANPUR : कल्याणपुर में बुधवार को अनुज कुमार वर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी. वह यहां पर किराये का रूम लेकर पढ़ाई कर रहा था. उसके रूम पार्टनर ने शव को देखकर पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी. 

 पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लखीमपुर के मुंशीपुर में रहने वाले प्रमोद कुमार का बेटा अनुज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए काकादेव में मां शारदे कोचिंग पढ़ रहा था. वह यहां पर संदीप के साथ एक किराये के रूम में रह रहा था. संदीप ने बताया कि दोनों सुबह कोचिंग निकल जाते थे.

 बुधवार को अनुज कोचिंग नहीं गया था. उसने दोपहर में रूम में पहुंचकर गेट में नॉक किया, लेकिन अनुज ने गेट नहीं खोला. जिस पर संदीप उसको आवाज दी, पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. इधर, शोर को सुनकर इलाकाई लोग वहां पहुंच गए. जिसके बाद गेट को खुलवाया गया, तो वहां पर अनुज का शव देख सबके होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया. एसओ ने बताया कि अभी मौत की वजह पता नहीं चली है.

Tuesday, February 11, 2014

Three Persons Commit Suicide Including Married Lady Teacher

KANPUR : सिटी में सोमवार को टीचर सहित तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. कल्याणपुर आवास विकास में रहने वाले सुमेश गुप्ता की बेकरी शॉप है. चार साल पहले उनकी शादी बिल्हौर के प्रेम शंकर की बेटी डिंपल से हुई थी. डिंपल कानपुर देहात के एक कॉलेज में टीचर है. उनके एक साल की बेटी है. 

संडे को किसी बात को लेकर पति-पत्‍‌नी में कहासुनी हो गई थी. गुस्से में सुमेश ने डिंपल को पीट दिया. जिससे आहत होकर डिंपल ने सोमवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. ग्वालटोली के एल्गिन मिल रोड पर रहने वाले राघवेंद्र पाल ने डिप्रेशन में जहर खा लिया. 

उन्हें गंभीर हालत में पत्नी सुनीता हैलट ले गई. जहां उनकी मौत हो गई. गोविन्दनगर के महादेव स्थित कच्ची बस्ती में मुन्ना वर्मा के बेटे जीतू (क्म्) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ताऊ ने उसका शव देखकर घरवालों और पुलिस को सूचना दी.