जॉन काउम यानि मोबाइल एप्लीकेशन वॉट्सएप के को फाउंडर का इंडिया से काफी इंट्रस्टिंग कनेक्शन है. काउम ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती के काफी बड़े फैन हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के वाट्सएप को 19 अरब डॉलर में परचेज करने की डील होने के बाद से काउम लाइम लाइट में बने हैं. लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.
एक इंग्लिश न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में काउम ने कहा, मैं बॉलीवुड फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं. इनसे मुझे काफी इंस्परेशन मिली है. मैं मिथुन चक्रवर्ती का बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने उनकी फिल्म 'डिस्को डांसर' 20 से भी ज्यादा बार देखी है. काउम इंडिया को वाट्सअप के लिए काफी इंर्पोटेंट मार्केट मानते हैं.
Source: Entertainment News
No comments:
Post a Comment