फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ के
डायरेक्टर सुभाष कपूर पर जर्नलिस्ट टर्न एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने
सैक्सुअल एक्सप्लॉयटेशन का एलिगेशन लगाया है.
गीतिका ने सुभाष के
रिग्रेट करने का गुपचुप तरीके से एक वीडियो बनाया था, जिसमें एक साल पुराने
इंसीडेंट के लिए उन्हें सॉरी कहते हुए देखा जा सकता है. फिल्म ‘वन बाई टू’
और ‘व्हाट द फिश’ में नजर आ चुकी गीतिका ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पेज
पर शेयर किया है. 31 मिनट के इस वीडियो में गीतिका और सुभाष झगड़ते हुए दिख
रहे है. इसमें सुभाष की वाइफ डिंपल खरबंदा और गीतिका के ब्वायफ्रेंड और
अजुर्न कपूर स्टारर फिल्म ‘औरंगजेब’ के डायरेक्टर अतुल सभरवाल को भी देखा
जा सकता है. सुभाष अपने किए की माफी मांगते हुए कह रहे हैं, पिछले वन एण्ड
हॉफ इयर में ऐसा एक भी दिन नहीं बीता जब उन्होंने उस इंसीडेंट के बारे में न
सोचा हो. वो कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसी कोई हरकत
नहीं की है, लेकिन गीतिका के साथ इस इंसीडेंट के लिए वो सॉरी फील करते हैं.
वीडियो में गीतिका को रोते और डायरेक्टर पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. वह कह रही हैं कि इस घटना के बाद से वह किसी मैन पर बिलीव नहीं कर पाई हैं. इसके बाद गीतिका ने सुभाष को जोरदार थप्पड़ मारा. वीडियो में सुभाष की वाइफ अपने बेटे के फ्यूचर को लेकर कंसर्न शो कर रही हैं. गीतिका ने कहा इस इंसीडेंट के बाद से सुभाष ने उनका फोन उठाना और एसएमएस का जवाब देना बंद कर दिया था. उन्होंने क्लियर किया कि यह कास्टिंग काउच का केस नहीं था. दोनों के एक दूसरे से फेमिली रिलेशन हैं और यह ब्रीचिंग ऑफ फेथ जैसा है. उन्होंने ट्विटर पर सभरवाल को थैंक्स किया, जिन्होंने वीडियो को पब्लिक करने के लिए उन्हें इनकरेज किया. सभरवाल ने भी उनका सर्पोट करने का प्रॉमिस किया है.
वीडियो में गीतिका को रोते और डायरेक्टर पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. वह कह रही हैं कि इस घटना के बाद से वह किसी मैन पर बिलीव नहीं कर पाई हैं. इसके बाद गीतिका ने सुभाष को जोरदार थप्पड़ मारा. वीडियो में सुभाष की वाइफ अपने बेटे के फ्यूचर को लेकर कंसर्न शो कर रही हैं. गीतिका ने कहा इस इंसीडेंट के बाद से सुभाष ने उनका फोन उठाना और एसएमएस का जवाब देना बंद कर दिया था. उन्होंने क्लियर किया कि यह कास्टिंग काउच का केस नहीं था. दोनों के एक दूसरे से फेमिली रिलेशन हैं और यह ब्रीचिंग ऑफ फेथ जैसा है. उन्होंने ट्विटर पर सभरवाल को थैंक्स किया, जिन्होंने वीडियो को पब्लिक करने के लिए उन्हें इनकरेज किया. सभरवाल ने भी उनका सर्पोट करने का प्रॉमिस किया है.
Source: Bollywood News in Hindi & Movie Review in Hindi
No comments:
Post a Comment