KANPUR : निक्की बाबा स्टाइल लांच की कानुपर शाखा का शुभारंभ थर्सडे को किया गया. सर्वोदय नगर स्थित नवनिर्मित ब्रांच का उद्घाटन हंस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हंसराज कुमार ने किया. ये कंपनी की क्ब्वीं शाखा है.
कंपनी की प्रोपाइटर साहिबा बाबा सिंह का कहना है कि इस लांच में विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी. कानपुर सेंटर के संचालक आस्था कुमार ने बताया कि अत्याधुनिक मशीनों के साथ उनके लांज में कई सुविधाएं अवेलेबल हैं.
No comments:
Post a Comment