KANPUR: फोरलेन से सिक्स लेन की स्वीकृत हो
चुकी कालपी रोड की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भी अब हट गया है. फोरलेन के बचे
क्.भ् करोड़ भी पीडब्ल्डी को मिल गए हैं. जरीबचौकी से विजय नगर के बीच डीप
सीवर लाइन बिछाए जाने के कारण करीब फ् साल से ये रोड खस्ताहाल है.
लगातार
हादसों के कारण इस रोड को बनाने को लेकर काफी हंगामा भी हुआ. जिसके बाद हाल
ही में ये रोड मोटरेबुल की जा सकी है. साथ ही साथ फोरलेन की कालपी रोड को
सिक्स लेन का प्रोजेक्ट भी पास कर दिया है. 8.78 करोड़ में से फ्.भ् करोड़
रूपए पहले ही पास हो चुके हैं.
सिक्स लेन के लिए टेंडर भी हो चुके हैं.
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राकेश सिंह ने बताया कि क्.भ् करोड़ रूपए मिल चुके
है. जल्द ही काम शुरू होगा.
Source: Kanpur News
No comments:
Post a Comment