Showing posts with label Encroachment. Show all posts
Showing posts with label Encroachment. Show all posts

Thursday, February 20, 2014

Kda Plans To Sell Its Land To Encroachers

KANPUR: भूमाफिया से ठगे गए लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है. केडीए अपनी ग्राम समाज की भूमि पर बने घर, दुकान, ऑफिस, शोरूम को नहीं तोड़ेगा. बल्कि उन्हें वह जमीन बेचेगा. इसके लिए थर्सडे को होने वाली केडीए बोर्ड मीटिंग में प्रपोजल लाएगा. फिलहाल इस प्रपोजल में केडीए ने भ् कालोनी को चुना है. अगर इस प्रपोजल को हरी झंडी मिल गई तो आगे अन्य क्म्7 अवैध कालोनी में रहने वालों को भी फायदा हो सकता है.

8 लाख लोग

भूमाफियाओं ने अपनी जमीन के साथ-साथ केडीए की ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर क्म्7 कालोनी बना ली है. जिसमें करीब 8 लाख लोग रहते है. पिछली बोर्ड मीटिंग में ये मामला गूंजा था. जिसके बाद बोर्ड में भ् कालोनी का सर्वे उसमें आने वाली चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था. केडीए ने

वायु विहार, तिवारीपुर, केसा कालोनी, गांधीग्राम व नरपति नगर का सर्वे कम्प्लीट कर लिया है. इनमें कालोनी के एरिया के साथ उनमें केडीए की ग्राम समाज/अर्जित जमीन भी चिन्हित कर ली है. इसके साथ ही ख्0 फरवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में केडीए अवैध कब्जेदार/ कंस्ट्रक्शन करने वालों को वह जमीन बेंचने का प्रपोजल ला रहा है.

केडीए बोर्ड के अन्य मुख्य प्रपोजल

-गंगोत्री, रूमा-चकेरी व जरौली हाउसिंग फेस-ख् के लैंड एक्विजीशन का कैंसिलेशन

-सील बिल्डिंग से जुड़ी नई कम्पाउंडिंग पॉलिसी

-हाल ही बढ़ाए गई केडीए जमीन के रेट के संबंध में

-मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स के कंस्ट्रक्शन, रेट

Wednesday, February 19, 2014

Encroachment Choking The City Roads In Kanpur

Kanpur. बाहरी इलाके हों या सिटी के बीच के मुहल्ले, हर जगह सड़कों पर भीषण एनक्रोचमेंट हो चुका है. सिटी के हार्ट में बसे बेकनगंज मुहल्ले और गम्मू खां हाते में तो सड़कें अतिक्रमण के कारण गायब ही हो गई हैं. दुकानों के साथ-साथ लोगों ने मकान भी रोड तक बढ़ा लिए हैं. रूपम टाकीज रोड और दादामियां चौराहे की ओर जाने वाली रोड्स पर जबरदस्त इनक्रोचमेंट है. घनी आबादी होने के कारण इन रोड्स व गलियों में चोक कर देने वाला ट्रौफिक हर समय रहता है. रोड्स को बीचतक काउंटर्स लगाकर दुकानदारों ने शोरूम बना लिया है. वहीं बाकी की बची सड़कों पर अवैध रेड़ी और खोमचे वालों का कब्जा है.

यहां से निकलना है मुश्किल

रूपम टाकीज चौराहे से तलाक महल जाने वाली रोड पर दोनों ओर जबरदस्त इनक्रोचमेंट है. तंग गलियों के इस इलाके में वैसे भी इस रोड पर ट्रैफिक लोड ज्यादा रहता है. उस पर इनक्रोचमेंट के चलते यहां से निकलना मुश्किल है. इस रोड पर भी फुटपाथ गायब है और फुटपाथ पर पक्का निर्माण कर कब्जा किया गया है. रोड पर कई तरह की दुकानें हैं, जो फुटपाथ को क्रास कर रोड तक आ गई हैं. यहां भी रोड पर बिरयानी, चाय, मटके व इलेक्ट्रानिक आइटम की दुकानें सजी मिल जाएंगी. रोड को लोगों ने शो रूम बनाकर वहां शॉप के आइटम सजा कर रखे हैं.

रहमानी मार्केट पर परमानेंट जाम..

रूपम टाकीज चौराहे से तलाक महल की ओर बढ़ने पर मोड़ पर ही रहमानी मार्केट के सामने परमानेंट ट्रैफिक न्यूसेंस रहता है. मार्केट के सामने वाहनों की अवैध पार्किंग प्राब्लम क्रिएट करती है. वहीं ठीक चौराहे पर ट्रांसफार्मर रोड पर रखा है. वहीं रहमानी मार्केट से कर्नलगंज जाने वाली कायस्थाना रोड पर भी जबरदस्त इनक्रोचमेंट है. इस इलाके की गलियों में भी लोगों ने इनक्रोचमेंट कर रखा है. जिसके चलते ट्रैफिक लोड मेन रोड्स पर ही रहता है.

बीडी मार्केट ने आधी सड़क घेरी

परेड चौराहे से दादामियां चौराहे की ओर जाने वाली रोड पर बीडी मार्केट ने आधी सड़क घेर रखी है. फुटपाथ तो छोडि़ए दोनों ओर से दुकानदारों ने अपने तखत सड़क पर रख लिए हैं. नतीजा दोनों ओर से एक चौथाई सड़क घेरी गई है और ये सड़क आधी तो एनक्रोचमेंट में चली जाती है. यहां भी दो ट्रांसफार्मर रोड पर रखे हैं. यहां रोड्स पर आपको कपड़े टंगे मिल जाएंगे और दुकानदार आपको बुलाते हुए.

Wednesday, February 12, 2014

Encroachment, Kanpur Roads, Bad Traffic

 Kanpur: सड़कों पर कब्जा और एनक्रोचमेंट शहर के व्यापारियों ने शायद अपना अधिकार समझ लिया है. भले ही पब्लिक को निकलने के लिए जगह मिले या नहीं. आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने वेडनेसडे को सिटी की सबसे बड़ी किराना मार्केट यानि हालसी रोड के हालात का जायजा लिया. घंटाघर से मूलगंज तक पूरी मार्केट रोड पर ही सजी हुई है. इसके अलावा रोड पर सरकारी एनक्रोचमेंट भी है. यहां ट्रैफिक चलता नहीं रेंगता है. रोड पूरा दिन ट्रैफिक जाम से जूझती रहती है. टाइम पर पहुंचने वालों ने तो रोड से गुजरना ही बंद कर दिया है. पब्लिक को चलने के लिए ख्भ् फीसदी रोड भी नहीं बची है. कई बार अभियान चलाए जाने के बाद भी रोड का हाल जस का तस है.

सड़क से चल रहा करोड़ों का बिजनेस

मूलगंज से घंटाघर जाने वाली हालसी रोड पर दोनों ओर जबरदस्त इनक्रोचमेंट है. इस रोड पर फुटपाथ पूरी तरह से गायब हो गया है. व्यापारियों ने अपनी दुकानों का दायरा बढ़ाते हुए फुटपाथ तक फैला दिया है. व्यापारियों व खरीददारों के वाहनों ने रोड पर कब्जा जमा कर रखा है. पूरी रोड पर ब् ट्रांसफार्मर हैं जो फुटपाथ व सड़क पर रखे हुए हैं. यहां सड़क पर आपको हार्डवेयर का सामान रखा मिल जाएगा. और तो और बिजली के कई खंबे भी कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं. जिससे वहां हादसे की आशंका बनी रहती है.

यहां भी सरकारी एनक्रोचमेंट

हालसी रोड पर ही सरकारी इनक्रोचमेंट का नजारा भी देखने को मिलता है. बादशाही नाका थाना ने फुटपाथ के साथ आधी सड़क को भी अपने दायरे में ले लिया है. मूलगंज चौराहे के पहले सड़क पर सुलभ शौचालय बन जाने से स्थित बेहद खराब हो गई है. यहां वाहनों के निकलने के लिए बहुत कम स्पेस बचा है. हर वक्त यहां जाम लगता है.

-------------

नयागंज का पुरान रोग

बिरहाना रोड से घंटाघर जाने वाली नयागंज मार्केट में भी व्यापारियों का जबरदस्त इनक्रोचमेंट है. यहां व्यापारियों ने दुकान में गोदाम बनाकर रखा है और फुटपाथों पर दुकान सजा कर रखी है. इस पूरी रोड पर फुटपाथ ढूंढने पर भी नहीं मिलता है. कहीं-कहीं तो सड़क तक इनक्रोचमेंट दिखता है. जबकि यहां पर कई बार नगर-निगम का अभियान चल चुका है. यहां पर भी दो जगह ट्रांसफार्मर रोड पर रखे दिखाई देते हैं.

कई बार हो चुका है हादसा

पीपलवाली कोठी के पास रखे ट्रांसफार्मर से कई बार हादसा हो चुका है. ट्रांसफार्मर से निकलने वाले तेल से राहगीर व जानवर घायल हो जाते हैं. इलाकाई निवासी विकास मिश्रा ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए कई बार शिकायत भी की जा चुकी है.

हर वक्त ट्रैफिक न्यूसेंस

नयागंज व हालसी रोड पर ट्रैफिक न्यूसेंस से लोगों को परेशान होना पड़ता है. हालसी रोड पर इनक्रोचमेंट के बाद सड़क पर वाहन खड़े होते हैं. जिससे सड़क पर चलने की जगह ही नहीं रहती. वहीं घंटाघर से जाने के लिए ये मेन रोड है. इस रोड पर ट्रैफिक भी ज्यादा रहता है. नयागंज रोड पर किराने का सामान लेकर आने वाले ठेले व खड़खड़े ट्रैफिक न्यूसेंस क्रिएट करते हैं.

पब्लिक वर्जन:

नौघड़ा से अपने घर से निकलने से पहले सोचना पड़ता है कि कहां से निकलूं. दोनों ही रोड्स पर ट्रैफिक न्यूसेंस रहता है. इनक्रोचमेंट के चलते बुरा हाल है.

- पंकज चावला

इनक्रोचमेंट के चलते हालसी रोड का बुरा हाल है. नगर-निगम का दस्ता कई बार आया लेकिन फिर भी हालात जस के तस हैं.

- राम कृष्ण अवस्थी

नयागंज में सड़क तक इनक्रोचमेंट है. कुछ जगह तो ऐसे कब्जे हैं. जो नगर-निगम के अभियान के समय भी साफ नहीं हुए. ट्रैफिक प्राब्लम से परेशान होना पड़ता है.

- सौरभ सिंह

नयागंज व हालसी रोड ही नहीं बल्कि सिटी में हर ओर इनक्रोचमेंट रहता है. छोटे व्यापारी ही नहीं बड़े-बड़े लोग भी इनक्रोचमेंट करते हैं. इस पर रोक लगनी चाहिए.

- राहुल गुप्ता

नयागंज में इनक्रोचमेंट के चलते चलना दूभर हो गया है. कई बार अभियान चले लेकिन सब बेकार साबित हुए हैं. व्यापारी रोड से अपना बिजनेस चला रहे हैं.

- गुड्डू तिवारी