Showing posts with label Kanpur Central Station. Show all posts
Showing posts with label Kanpur Central Station. Show all posts

Thursday, February 27, 2014

Again A Case Of Human Trafficing Found On Central Station

KANPUR: सेंट्रल स्टेशन पर ट्यूजडे रात को फिर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला पकड़ा गया. बेचने के लिए दिल्ली ले जाई जा रहीें दो नाबालिग लड़कियों को जीआरपी ने छुड़वाया. यह लड़कियां फरक्का एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाई जा रही थीं. जीआरपी ने इन्हें ले जा रहे युवक इम्तियाज शेख को भी गिरफ्तार कर लिया है.

लड़कियां और शेख वेस्ट बंगाल के मुर्शीदाबाद के रहने वाले हैं. सीओ जीआरपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इन लड़कियों का क्0 हजार रुपए में सौदा किया गया था. एक लड़की की उम्र केवल 7 साल तो दूसरी की क्फ् साल है.

Wednesday, February 19, 2014

Human Smuggling Continues Through Kanpur Central Station


KANPUR: जीआरपी ने ट्यूजडे को रांची संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में छापा मार कर दिल्ली ले जाई जा रही म् नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया है. 

जीआरपी ने लड़कियों को ले जा रहे दो युवकों को भी गिरफ्तार किया. जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि मानव तस्करी की शिकायत पर शाम भ्.फ्0 बजे रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में छापा मारा गया तो छह नाबालिग लड़कियां मिलीं. 

पूछताछ करने पर उनके साथ बैठे कृष्ण मनोहर और वंदना नायक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. दोनों के खिलाफ बाल श्रम और धारा फ्7ब् के तहत कार्रवाई की जा रही है.