Friday, March 21, 2014

T20 wc 2014 india vs pak match to be played tomorrow


T20 World Cup: इंडिया vs पाकिस्तान महामुकाबला कल71 पर सिमटी पाकिस्तान
पहला प्रेक्टिस मैच हार जाने के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 प्रेक्टिस मैच में टीम इंडिया ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए इंग्लैंड की टीम को हरा दिया. वहीं पाकिस्तान की टीम को साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मैच में भी बुरी तरह से हार मिली. पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 71 रनों पर सिमट गई.

कोहली एंड रैना शो
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के दूसरे प्रेक्टिस मैच में टीम इंडिया की जीत के दो हीरो रहे. जो कि सुरेश रैना और विराट कोहली हैं. सुरेश रैना (54) और विराट कोहली (नाबाद 74) की शानदार अर्धशतकीयपारियों की बदौलत भारत ने आइसीसी टी20 विश्व कप के मुख्य ड्रॉ से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 20 रन की मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की. पिछले मैच में श्रीलंका से हारने के बाद इस जीत से भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 21 मार्च को होने वाले मैच से पहले मनोबल बढ़ेगा. रैना ने 31 गेंदों पर 54 जबकि कोहली ने 48 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. भारत का स्कोर पहले छह ओवर में तीन विकेट पर 39 रन था जिसके बाद रैना और कोहली ने 8.5 ओवर में 81 रन की साझेदारी की. आखिरी दस ओवरों में 105 रन जोड़ने से भारत चार विकेट पर 178 रन बनाने में सफल रहा. इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में छह विकेट पर 158 रन ही बना पायी. मोइन अली ने उसकी तरफ से सर्वाधिक 46 रन बनाए, जबकि माइकल लंब ने 36 और जोस बटलर ने 30 रन का योगदान दिया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 23 रन देकर दो जबकि रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया.

बिगेस्ट राइवल
हाल ही में टीम इंडिया को एशिया कप में पटकी देने वाली पाकिस्तान की टीम की बात करें तो पता चलता है कि वो कभी टीम इंडिया को टूर्नामेंट में मात नहीं दे पाई है. हालांकि उसका सफर टी20 वलर्ड कप में टीम इंडिया से अच्छा रहा है. पाकिस्तान टी20 वलर्ड कप के चारों सीजन में सेमीफाइनल्स में रहा है. यही नहीं साल 2007 में जब टीम इंडिया ने पहला टी20 वलर्ड कप जीता था. तब भी पाकिस्तान से ही फाइनल खेलना पड़ा था. वहीं पाकिस्तान भी 2009 में टी20 वलर्ड कप जीत कर वलर्ड चैंपियन रह चुका है. इन दोनों ही टीम का मैच कमजोर दिल वालों के लिए कभी नहीं रहा क्योंकि किसे पता इंडिया-पाकिस्तान के मैच के बीच किस टाइम पर क्या हो जाए.

No comments:

Post a Comment