KANPUR : सिटी के स्कूलों व इंस्टीट्यूट्स में बसंत पंचमी के मौके पर विद्या की देवी मां सरस्वती की स्टूडेंट्स के साथ साथ टीचर्स ने पूजा अर्चना की. आइटीज कम्प्यूटर एजुकेशन बिरहाना रोड में बसंत पंचमी के अवसर पर स्टूडेंट्स ने विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम पेश कर वाहवाही बटोरी. इस मौके पर अजय गुप्ता, दिव्या अरोड़ा, सुमित शर्मा, अविरल बाजपेयी मौजूद रहे. आर्चीज हायर सेकेंड्री स्कूल श्याम नगर में ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा की गयी.
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अंगद सिंह ने कहा कि विद्या विनम्र बनाती है. मां सरस्वती की अराधना से हमें ज्ञान मिलता है. डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप गर्ल्स हाई स्कूल में बसंत पंचमी का पूजन किया गया. स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम पेश कर तालियां बटोरीं. प्रिंसिपल परमजीत कौर ने स्टूडेंट्स की सराहना की.
इस मौके पर ट्वेल्थ के स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी दी गयी. जेके ग्रुप कमला टावर की लाइब्रेरी में बसंत पंचमी मनायी गयी. ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गौरहरि सिंहानिया ने सरस्वती पूजा की. विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज बर्रा ख् में बसंत पंचमी पर्व स्टूडेंट्स ने मनाया. प्रोग्राम में प्रिंसिपल आरती निगम, रितु पाठक, स्कूल मैनेजर मयंक बाजपेयी मौजूद रहे.
Source: Kanpur News in Hindi
No comments:
Post a Comment