Showing posts with label Kanpur City. Show all posts
Showing posts with label Kanpur City. Show all posts

Friday, February 28, 2014

Three People Killed Again In Road Accidents In Kanpur City

 KANPUR : सिटी में रोड्स और हाईवे में यमदूत बनकर दौड़ रहे ट्रकों ने बुधवार की देर रात को फिर तीन लोगों की जान ले ली. जिसमें एक कपड़ा कारोबारी है, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.

रतनलाल नगर में रहने वाले केके खन्ना कपड़ा कारोबारी हैं. उनकी जनरलगंज में शॉप है. बुधवार को वह शॉप बन्द करके बेटे के साथ बाइक से घर जा रहे थे. वे जीटी रोड पर सिटी क्लब के पास पहुंचे थे कि सामने से आते एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह उछलकर रोड पर गिर पड़े और ट्रक की चपेट में आ गए. उनकी मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

फजलगंज में राजस्थान के राम निवास (ब्भ्) को ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वह एक ट्रांसपोर्ट के बाहर ट्रक में सामान लोड कर रहा था. तभी दूसरे ट्रक न उसको रौंद दिया. इसी तरह बिधनू में बुधवार की देर शाम को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार विनीत पाल की मौत हो गई. वह गल्ला मण्डी के पावर हाउस के पास रहने वाले गोरे लाल का बेटा था और खैनी की फैक्ट्री में काम करता था. वह शिवरात्रि की पूजा का सामान खरीदने के लिए घर से बाइक से निकला था कि रास्ते में उसको ट्रक ने रौंद दिया. जिसे देख इलाकाई लोग ड्राइवर को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वह ट्रक समेत फरार हो गया.

Monday, February 10, 2014

Governer And Cm Both Will Be There In The Csa Convocation

KANPUR: सीएसए कनवोकेशन में चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव के अलावा गवर्नर बीएल जोशी भी हिस्सा लेंगे. प्रोटोकॉल के तहत सीएम सुबह क्0.भ्0 बजे सीएसए हैलीपैड पहुंचेंगे. फिर क्क् बजे से क्क्.ब्भ् बजे तक कुल पौन घंटे कनवोकेशन सेरेमनी में रहेंगे. फिर क्क्.भ्0 बजे वो अपने हैलीकॉप्टर से फिरोजाबाद स्थित शिकोहाबाद में एके डिग्री कॉलेज के लिए रवाना होंगे. 

वहीं गवर्नर बीएल जोशी का हैलीकॉप्टर मुख्यमंत्री के भ् मिनट बाद सीएसए ग्राउंड पर ही लैंड करेगा. यहां से वो सीधे कनवोकेशन सेरेमनी में जाएंगे और वहां सुबह क्क् बजे से दोपहर क्ख्.ब्0 बजे तक रहेंगे. दोपहर क्ख्.ब्म् पर वो लखनऊ राजभवन के लिए वापस रवाना हो जाएंगे. 

Wednesday, February 5, 2014

Basant Panchami Celebrations In The City

KANPUR : सिटी के स्कूलों व इंस्टीट्यूट्स में बसंत पंचमी के मौके पर विद्या की देवी मां सरस्वती की स्टूडेंट्स के साथ साथ टीचर्स ने पूजा अर्चना की. आइटीज कम्प्यूटर एजुकेशन बिरहाना रोड में बसंत पंचमी के अवसर पर स्टूडेंट्स ने विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम पेश कर वाहवाही बटोरी. इस मौके पर अजय गुप्ता, दिव्या अरोड़ा, सुमित शर्मा, अविरल बाजपेयी मौजूद रहे. आर्चीज हायर सेकेंड्री स्कूल श्याम नगर में ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा की गयी. 

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अंगद सिंह ने कहा कि विद्या विनम्र बनाती है. मां सरस्वती की अराधना से हमें ज्ञान मिलता है. डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप ग‌र्ल्स हाई स्कूल में बसंत पंचमी का पूजन किया गया. स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम पेश कर तालियां बटोरीं. प्रिंसिपल परमजीत कौर ने स्टूडेंट्स की सराहना की.

 इस मौके पर ट्वेल्थ के स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी दी गयी. जेके ग्रुप कमला टावर की लाइब्रेरी में बसंत पंचमी मनायी गयी. ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गौरहरि सिंहानिया ने सरस्वती पूजा की. विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज बर्रा ख् में बसंत पंचमी पर्व स्टूडेंट्स ने मनाया. प्रोग्राम में प्रिंसिपल आरती निगम, रितु पाठक, स्कूल मैनेजर मयंक बाजपेयी मौजूद रहे.