Friday, April 22, 2016

जंक्शन से गायब हुआ डीलक्स रूम

 बरेली जंक्शन में रेलवे अधिकारियों ने कारगुजारी की एक अलग ही मिसाल पेश की है। कारनामा भी ऐसा जिसने रेलमंत्री सुरेश प्रभु की रेलवे में ऑनलाइन सिस्टम में ही सेंध लगा दी। मुसाफिरों को जंक्शन पर ठहराने के लिए रिटायरिंग रूम की जो व्यवस्था है, उसमें डीलक्स कटेगरी रूम को ही पूरी तरह गायब कर दिया है। प्लेटफॉर्म 1 पर डीलक्स रूम अब भी मौजूद है। लेकिन रेलवे की वेबसाइट में इसे हटा दिया गया है। मुसाफिर न तो ऑनलाइन बुकिंग के तहत डीलक्स रूम में जगह पा सकते हैं, न ही उन्हें इस बात की जानकारी है कि डीलक्स रूम कटेगरी के तहत भी रिटायरिंग रूम के लिए अप्लाई किया जा सकता है। डीलक्स रूम खाली होने के बावजूद मुसाफिरों को प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेन के लिए इंतजार करने की मजबूरी उठानी पड़ती है.

पहले होती थी बुकिंग

जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार करने के दौरान मुसाफिरों के आराम करने के लिए रिटायरिंग रूम व वेटिंग रूम की व्यवस्था है। जंक्शन पर दो वेटिंग रूम है। वहीं आराम करने व सोने के लिए एक डॉरमेट्री, दो जनरल रिटायरिंग रूम और एक एसी रूम की व्यवस्था है। एसी रूम के ठीक बगल में ही डीलक्स रूम है, जिसमें एसी की सुविधा है। पिछले साल तक डीलक्स रूम समेत सभी रिटायरिंग रूम की बुकिंग ऑफलाइन प्रोसेस से होती थी। लेकिन 1 जनवरी 2016 से देश भर में रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत के बाद डीलक्स रूम की बुकिंग होनी बंद हो गई.

वीआईपी की होती है खातिरदारी

जंक्शन की इस डीलक्स रूम की आम मुसाफिरों के लिए बुकिंग पूरी तरह बंद करने की वजह खास लोगों को मेहमान नवाजी करना है। सोर्सेज के मुताबिक जंक्शन आने वाले तमाम वीआईपी लोगों को डीलक्स रूम में आराम कराया जाता है। इनमें रेलवे के बड़े अधिकारियों समेत सांसद, मंत्री और अन्य वीआईपी शामिल हैं। इनकी खातिरदारी और आराम में खलल न पड़े इसलिए रेलवे अधिकारियों की ओर से डीलक्स रूम को बुकिंग प्रोसेस से ही पूरी तरह गायब कर दी है। जिससे डीलक्स रूम के रिजर्व होने का झंझट ही सिरे से खत्म हो जाए। खुद रेलवे के अधिकारी इस हकीकत को मान रहे। Read more http://inextlive.jagran.com/bareilly/

Thursday, April 21, 2016

अमृत योजना से मिलेगा हर घर को पानी

अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के तहत जल निगम हर घर को पानी का कनेक्शन देगा। पहले फेज में जल निगम ने 28 हजार घरों को कनेक्शन देने की योजना बनाई है। इसके लिए विभाग द्वारा डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट शासन को बनाकर भेज दी है। शासन ने फंड रिलीज होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र पर रहेगा जोर

जल निगम ने पानी का कनेक्शन देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र को चिह्नित किया है, क्योंकि नगर निगम या जिला पंचायत स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप तो लगे हुए हैं, लेकिन घरों में पानी के कनेक्शन नहीं है। इसलिए जल निगम घरों के बाहर तक लाइन बिछवा देगा। उसके बाद लोगों को अपने घर के अंदर अपने आप कनेक्शन करवाने होंगे।

यहां होंगे पानी के कनेक्शन

जल निगम ने इसके लिए बाईपास से जुड़े क्षेत्रों का चयन किया है। जटौली, परतापुर, रिठानी, कढोली, मुल्तान नगर, रोशनपुर डोरली में जल निगम द्वारा पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे.

पांच साल में एक लाख कनेक्शन

अमृत योजना के तहत जल निगम को पांच साल में एक लाख घरों तक कनेक्शन देगा। इस साल के लिए 28 हजार कनेक्शन देगा।

योजना के तहत पांच साल में एक लाख घरों तक पानी के कनेक्शन देने हैं। शासन स्तर से इस बार 28 हजार घरों को कनेक्शन देने हैं। डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है। शासन ने मंजूरी और धनराशि अवमुक्त होते ही। काम शुरू कर दिया जाएगा। Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/

पंखुड़ी गिडवानी बनीं महिला हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर

फेमिना मिस इंडिया- 2016 की सेकेंड रनरअप रही पंखुड़ी गिडवानी ने सीएम अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद पंखुड़ी ने टव्ीट करके जानकारी दी कि उनको महिला हेल्पलाइन 1090 का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया है।

प्रशंसकों से मिली पंखुड़ी

वहीं,, फेमिना मिस इंडिया में सेकेंड रनरअप रहीं शहर की पंखुड़ी गिडवानी ने बुधवार को हजरतगंज स्थित एक मॉल में अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों में मिस स्टाइलिश और मिस्टर स्टाइलिश का चुनाव किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए.

मिस स्टाइलिश रही तृत्तांशी

पंखुड़ी का मॉल के कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद ग्राहकों के बीच एक प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें पंखुड़ी द्वारा मिस स्टाइलिश का पुरस्कार तृप्तांशी अग्रवाल और मिस्टर स्टाइलिश का पुरस्कार शोभित शर्मा को दिया गया। इस मौके पर पंखुड़ी ने कहा कि शहर के लोगों का उन्हें हमेशा से प्यार मिला है, जिसकी उन्हें बेहद खुशी है। वह लोगों की भावनाओं का सम्मान करती हैं.

लोगों ने ली सेल्फी

कार्यक्रम के दौरान पंखुड़ी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग बेताब नजर आये। जिसके चलते आयोजकों को भी भीड़ काबू करने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ा। पंखुड़ी भी लोगों के व्यवहार से थोड़ा नाराज दिखीं। मॉल के कर्मचारियों ने भी उनके साथ खूब सेल्फी ली। Read more http://inextlive.jagran.com/lucknow/

असल कमाई सूद ने उड़ाई

 कहा जाता है कि एक दादा को अपने बेटे से ज्यादा सूद यानि पोता ज्यादा प्रिय होता है लेकिन मिर्जामुराद में ऐसे ही एक प्रिय पोते ने अंगूठा छाप दादा को संग जालसाजी कर उनके खाते से एटीएम के जरिए साढ़े नौ हजार रुपये निकाल लिये। बुधवार को मामला थाने पर आया तो पुलिस ने पोते को जीप में बैठाकर जैसे ही जांच शुरू की तो उसने सच्चाई उगल दी। जालसाजी करने वाला किशोर हाईस्कूल का छात्र है.

जीप में बैठते ही उगला सच

जोगियापुर (वीरापुर) गांव निवासी सिधारी यादव का कछवां रोड स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक में जनधन योजना के तहत खाता खुला है। वह छह अप्रैल को अपने पोते संग बैंक पहुंचे। एटीएम कार्ड जारी होने पर पोते ने उसे अपने पास रख लिया और फिर उसके जरिए 13 अप्रैल तक पांच बार में खाते से साढ़े नौ हजार रुपये निकाल लिये। खाते से रुपये निकलने पर वृद्ध बुधवार को थाने पहुंचे। एसओ अनिल सिंह ने हल्काई दारोगा शमशाद खान को जांच सौपी। पुलिस जैसे ही वृद्ध और उसके पौत्र को जीप में बैठाकर बैंक के लिए चली कि तभी युवक ने सच्चाई उगल दी। रुपये निकालने के बाद युवक ने कार्ड को तोड़ कर फेंक दिया। Read more http://inextlive.jagran.com/varanasi/

Tuesday, April 19, 2016

पहलवान के गुर्र्गो की तलाश

खजनी में दिन दहाड़े डकैती डालने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस भटक रही है। सोमवार को पुलिस की अलग- अलग टीम ने कॉम्बिंग की। सोमवार को एक संदिग्ध से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। शातिर बदमाश पहलवान के गुर्गो की तलाश में कई लोगों को उठाया। पुलिस को मिले क्लू से दो दिनों के भीतर घटना के खुलासे की उम्मीद जगी है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने से इंकार कर रहे हैं।

मोबाइल नंबर ने सुझाया रास्ता

बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस को एक मोबाइल नंबर ने रास्ता सुझाया है। एक युवती के मोबाइल पर आने वाली काल को आधार पर बनाकर पुलिस छानबीन में लगी है। सोमवार को पुलिस की अलग- अलग टीमों ने छह से अधिक बदमाशों को उठाया। लूट, छिनैती की पुरानी घटनाओं में शामिल रहे पुराने बदमाशों से पूछताछ में शातिर पहलवान गैंग से बदमाशों के तार जुड़ने लगे। दियारा क्षेत्र के अलावा संत कबीर नगर जिले के बार्डर पर स्थित कुछ गांवों में पुलिस पहुंची।

पुलिस के पहले भागे बदमाश

डकैती के खुलासे के लिए पुलिस ने बगला पांडेय गांव में दबिश दी। इस गांव का एक युवक लूट के आरोप में जेल गया था। करीब 20 दिन पहले वह जमानत पर छूटकर घर आया था। केवटली निवासी एक युवक से उसकी दोस्ती है। इसलिए पुलिस टीम केवटली गांव में भी पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले दोनों बदमाश फरार हो गए। इन दोनों के अलावा खजनी बार्डर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर पुलिस नजर रख रही है। पुलिस से जुड़े लोगों की मानें तो बदमाशों के करीब पुलिस पहुंच चुकी है।  Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

गेस्ट टीचर्स आज करेंगे राजभवन कूच

पिछले आठ दिनों से पुनर्नियुक्ति की मांग कर रहे गेस्ट टीचर्स धरने पर आमरण अनशन पर डटे हुए हैं। सैटरडे को निवर्तमान सीएम हरीश रावत के सांकेतिक धरने के बाद संडे को पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने अतिथि शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने शासनादेश जारी नहीं होने के विरोध में सोमवार को गेस्ट टीचर्स के साथ राजभवन कूच करने के साथ ही ब्8 घंटे का उपवास रखने का ऐलान किया।

दोबारा तैनाती देने की मांग

परेड ग्राउंड स्थित धरनास्थल पर राजकीय अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले चले रहे गेस्ट टीचर्स के आंदोलन को समर्थन देने पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी पहुंचे। उन्होंने आंदोलन को जायज ठहराते हुए उनके साथ कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचर्स के आंदोलन में निवर्तमान मंत्रीमंडल और तमाम विधायक साथ खड़े हैं।

उपवास पर बैठेंगे पूर्व शिक्षा मंत्री

पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि शासनादेश जारी न होने पर सोमवार को राजभवन कूच किया जाएगा। जहां वे ब्8 घंटे के लिए उपवास करेंगे। इस दौरान अतिथि शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों पर तैनाती के बाद शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कम सैलरी पर अतिथि शिक्षकों ने अपने कार्य को बखूबी अंजाम दिया है। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से अतिथि शिक्षकों के साथ है।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मंत्री प्रसाद नैथानी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन में पूर्ववर्ती सरकार के लिए गए फैसलों को बदलने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचरों की मांग जायज है तो केंद्र मांगों को स्वीकार करे अन्यथा गेस्ट टीचरों को साफ- साफ मना कर दे। जिससे अतिथि शिक्षक आगे की रणनीति तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन में एक हफ्ते से आमरण अनशन पर बैठे अतिथि शिक्षकों की सुध क्यों नही ली जा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन में केंद्र के इशारों पर काम किया जा रहा है। जिससे बेरोजगार अपने आप को ठगा से महसूस कर रहे है।

सेवा विस्तार के लिए हो गई थी चर्चा

नैथानी ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की सेवा विस्तार के लिए मंत्री मंडल में चर्चा हो गई थी। जिसे बजट सत्र के बाद अमल में लाया जाना था। लेकिन अंतिम समय में राजनीतिक उठापटक के बाद मामले का शासनादेश जारी नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों के साथ ही शिक्षा आाचार्यो की नियुक्ति की फाइलें भी तैयार हो गई थी। लेकिन राष्ट्रपति शासन लगने से मामले लंबित पड़ गए।  Read more http://inextlive.jagran.com/dehradun/

कंपनी गार्डेन की खूबसूरती में लगे चार चांद

अरे, ये क्या? क्या ये वही पुराना कंपनी गार्डेन है? विश्वास नहीं होता। ये तो पूरी तरह बदल गया है। हम इलाहाबाद में ही हैं या फिर कहीं और। शहर की लाइफ लाइन चंद्रशेखर आजाद पार्क यानी कंपनी बाग में पहुंच कर या फिर बाहर से ही फ‌र्स्ट लुक देखने के बाद लोगों के दिल से कुछ इसी तरह का भाव निकल रहा है। कंपनी गार्डेन की खूबसूरती में लगा चार- चांद लोगों के दिल को छू रहा है। शाम होते ही अंधेरे में डूब जाने वाला कंपनी बाग इन दिनों जगमग रोशनी से नहाया हुआ दिख रहा है.

फाउण्टेन भी हो गया चालू

कंपनी बाग तो पहले से ही इलाहाबादियों का सबसे फेमस स्पॉट रहा है। जहां लोग जाकर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हैं व फुर्सत के पल बिताते हैं। लेकिन ब्यूटिफिकेशन वर्क के बाद कंपनी बाग का जो रूप निखरकर सामने आया है वह काफी प्रभावित करने वाला है। मेन गेट से लेकर पूरा पार्क जगमगा रहा है। हरियाली व ब्यूटीफिकेशन वर्क दिल को छूने वाला है। वहीं पार्क किनारे तैयार किए गए पांड में फाउण्टेन काफी आकर्षक लग रहा है। शाम होते ही जहां लोग डर के मारे घर चले जाते थे। वहीं अब देर रात तक बच्चों के साथ पार्क में मस्ती करते हुए व सैर करते हुए देखे जा सकते हैं.

23 को सीएम करेंगे लोकार्पण

कंपनी गार्डेन के ब्यूटीफिकेशन व रिन्यूवेशन का कार्य करीब- करीब पूरा हो चुका है। फिर भी अभी कुछ काम बाकी है। जिसे फाइनल रूप दिया जा रहा है। अभी पूरी तरह से सज- संवर कर तैयार होने से पहले ही कंपनी बाग का जो रूप निखर कर सामने आया है, वह लोगों को मोहित कर रहा है। वहीं 22 अप्रैल के बाद तो इस बाग का रूप ही कुछ और होगा। जब 23 अप्रैल को सूबे के मुखिया अखिलेश यादव इरादतगंज में आयोजित सभा स्थल से ही कंपनी बाग के ब्यूटीफिकेशन वर्क का लोकार्पण करेंगे और सज- संवर कर तैयार हुए पार्क को इलाहाबाद की जनता को सौंपेंगे. Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/

हड़ताली लेखपालों ने दौड़ाए एलआइयू इंस्पेक्टर

कथित सत्याग्रहियों के कब्जे से राजकीय जवाहरबाग को मुक्त कराने और तहसील में किए गए हमले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे लेखपालों ने सोमवार शाम लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के इंस्पेक्टर को दौड़ा लिया। किसी बात को लेकर हुई तकरार के बाद लेखपाल आक्रोशित हो गए थे। इंस्पेक्टर ने सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में जाकर शरण ली। वे डीएम से वार्ता करने के लिए लेखपाल संघ के नेताओं को बुलाने कलेक्ट्रेट गए थे। 

डीएम राजेश कुमार ने लेखपालों की हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी लेखपाल संघ अपनी मांग को लेकर कामबंद हड़ताल पर है। सोमवार को डीएम ने लेखपाल संघ के नेताओं को वार्ता करने के लिए समय दिया था। शाम करीब पांच बजे एलआइयू इंस्पेक्टर धरने पर बैठे लेखपाल संघ के नेताओं केा बुलाने के लिए गए थे। किसी बात को लेकर लेखपाल संघ के नेताओं और एलआइयू इंस्पेक्टर के बीच तड़का- भड़की हो गई। मामला इतना तूल पकड़ा कि हाथापाई की नौबत देख एलआइयू इंस्पेक्टर ने वहां से दौड़ लगा ली। पीछे- पीछे लेखपाल भी दौड लिए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, इंस्पेक्टर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में घुस गए। इसके बाद ही लेखपाल रुके और धरनास्थल पर लौट आए। इस समय सिटी मजिस्ट्रेट विजय कुमार भी अपने कार्यालय में मौजूद थे। सिटी मजिस्ट्रेट विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने मामले को शांत करा दिया। एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी ने घटना से अनभिज्ञता जताई। इस मामले में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि एलआइयू इंस्पेक्टर ने बातचीत के दौरान धक्का- मुक्की कर दी थी। इसी बीच लेखपाल संघ ने आशंका जाहिर की है कि पुलिस और जवाहरबाग में कब्जा करके बैठे लोगों के साथ मिलकर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के साथ कोई भी वारदात की जा सकती है। इसी बीच हड़ताली लेखपाल संघ ने धरने में कहा कि जवाहरबाग खाली होने के बाद ही वट वृक्ष के नीचे से वह हटेंगे।  Read more http://inextlive.jagran.com/agra/

Monday, April 18, 2016

चालू होंगे बन्द पड़े नमक फैक्ट्री व किदवई नगर के ब्लाक सबस्टेशन

फरवरी में बन्द किए गए किदवई नगर के ब्लाक पार्क और नमक फैक्ट्री चौराहा ग्रीन बेल्ट केस्को सबस्टेशन एकबार फिर चालू होंगे। लोगों की इन सबस्टेशन से पॉवर सप्लाई मिलेगी और ओवरलोडिंग के पॉवर कट से नहीं जूझना पड़ेगा। केस्को अफसरों के मुताबिक मंडे को हाईकोर्ट ने इन सबस्टेशनों को एनरजाइज करने की परमीशन दे दी है। हाईकोर्ट के इस ऑर्डर की कॉपी मिलते ही इन्हें चालू कर दिया जाएगा।

अफसरों ने ले लिया था ध्वस्त करने का डिसीजन

गौरतलब है कि पार्क और ग्रीन बेल्ट में बने केस्को के इन सबस्टेशनों को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने अल्टरनेट लोकेशन तलाशने को कहा था। पर केस्को ने गुजैनी के एक पार्क में सबस्टेशन बनाने का काम रोक दिया, पर किदवई नगर के ब्लाक स्थित शिवधाम पार्क व नमक फैक्ट्री चौराहा ग्रीन बेल्ट में सबस्टेशन बनाकर चालू कर दिया.हजारों घरों में पॉवर सप्लाई भी इन सबस्टेशनों से की जाने लगी। इसको अवमानना याचिका दायर की.इससे अफसरों में अफरातफरी मच गई। डीएम, नगर आयुक्त, केडीए वीसी और केस्को एमडी ने मीटिंग करके सबस्टेशनों को हटाने तक डिसीजन कर लिया था। गुजैनी पार्क में बने स्ट्रक्चर को हटाने के साथ ही किदवई नगर के ब्लाक और नमक फैक्ट्री चौराहा सबस्टेशन को बन्द कर दिया था और घर, दुकानों को पुराने सबस्टेशनों से जोड़कर सप्लाई की जाने लगी थी। केस्को अफसर आरडी पांडेय के मुताबिक केस्को के पक्ष रखने पर हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए सबस्टेशनों के बराबर जमीन पर ग्रीन बेल्ट डेवलप कर फोटोग्राफ के क्8 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में उपस्थित रहने को कहा था। मंडे को सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने बन्द पड़े किदवई नगर के ब्लाक और नमक फैक्ट्री सबस्टेशन को एनरजाइज करने की परमीशन दे दी है। आॉर्डर कॉपी मिलते ही इन्हें दोनों सबस्टेशन एनरजाइज कर चालू कर दिए जाएंगे। केस्को एमडी को अगली सुनवाई में हाईकोर्ट में उपस्थित रहने से छूट दे दी है।  Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/

चिल्ड्रेन पार्क की पार्किंग से स्कूटी चोरी

कैंट थाना एरिया के चिल्ड्रेन पार्क से एक छात्रा की स्कूटी मंडे को गायब हो गई। छात्रा की सूचना पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पार्क की देखरेख करने वाले कर्मचारी और ठेकेदार से पूछताछ की। मालूम हो कि केंद्रीय विद्यालय में स्कूली बच्चों के व्हीकल लाने पर पाबंदी है। इसके चलते स्टूडेंट्स चिल्ड्रेन पार्क में व्हीकल पार्क कर रहे हैं। जिसके लिए ठेकेदार उनसे दस रुपए शुल्क भी लेता है।
स्कूटी ले जाने से किया था मना
छात्रा के पिता रुपेंद्र ने स्कूटी चोरी की थाना में तहरीर दी है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि अक्सर छात्रा ऑटो से ही स्कूल जाती थी लेकिन मंडे को ऑटो न आने से वह स्कूटी लेकर गई थी। रुपेंद्र बताया कि जब वह स्कूटी ले जा रही थी तो उन्होंने उसको मना भी किया था, लेकिन इसके बावजूद वह स्कूटी लेकर स्कूल गई। वहीं हिरासत में लिए गए कर्मचारी ने बताया कि वह एक दिन पहले ही ड्यूटी पर आया है। इससे पहले दो युवक काम करते थे जिन्हें निकाल दिया गया है। पार्किंग शुल्क वसूलने के बाद भी स्कूटी चोरी होने से पार्क की देखरेख करने वालों पर ही शक जा रहा है। एसएचओ कैंट बृजेश सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जांच की जा रही है। Read more http://inextlive.jagran.com/bareilly/

23 को टाटा गुवा डेमू पैसेंजर व टाटा बड़बिल पैसेंजर रद्द

अप्रैल को रेलवे ने ट्रेन नंबर 780फ्फ् अप व 780फ्ब् टाटा गुवा डेमू पैसेंजर एवं ट्रेन नंबर भ्8क्0ब् अप व भ्8क्0फ् टाटा बड़बिल पैसेंजर ट्रेन को टाटानगर से राजखरसंवा स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया है। इसके अलावे रेलवे ने एक ट्रेनों को रीशिडियुल, दो ट्रेनों को सेक्शन में कंट्रोल एवं म् ट्रेनों का मार्ग परिर्वतन कर चलाने का निर्णय लिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशनस मैनेजर अशोक कुमार अग्रवाला ने आदेश पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के गम्हरिया एवं सीनी स्टेशनों के बीच ख्फ् अप्रैल को लेबल क्रॉ¨सग नंबर क्भ्ब् एवं क्भ्म् पर दो लो हाई सबवे निर्माण कार्य रेलवे करेगी। इस लिए रेलवे ने ख्फ् अप्रैल की सुबह 09:क्भ् बजे से लेकर शाम 0म्:ब्भ् बजे तक साढे नौ घंटे का पावर कम ट्रेफिक ब्लॉक लिया है। जिसके कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों के परिचालन में फेर बदल किया है।

बदले रूट से चलेंगी

ट्रेन नंबर क्ख्87क्अप व क्ख्87ख् डाउन हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, ट्रेन नंबरक्ख्0ख्क् अप व क्ख्0ख्ख् डाउन हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर क्8क्89 अप टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस एवं ट्रेन नंबर क्ख्ख्ख्ख् हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे गम्हरिया, कांड्रा एवं सीनी स्टेशन हो कर चलाएगी। इन ट्रेनों का इंजन का बदलाव कांड्रा स्टेशन में होगा.

एक ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट

ट्रेन नंबर भ्8क्0ब् बड़बिल टाटा पैसेंजर ट्रेन को रेलवे राजखरसंवा स्टेशन तक चलेगी। फिर यह ट्रेन राजखरसंवा से ट्रेन नंबर भ्8क्0फ् बड़बिल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बन कर बड़बिल की ओर प्रस्थान करेगी।   Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

Thursday, April 14, 2016

बैंक मैनेजर की नौकरी छोड़ बनीं बिजनेस वीमेन

जीवन में सफल होने के लिए जज्बा जरूरी है। इसे साबित किया है क्लब रोड स्थित अंगीठी रेस्टोरेंट की ओनर सुनिता समद ने। अच्छी खासी बैंक मैनेजर की नौकरी छोड़ कर बिजनेस करने की सोची और जज्बे की बदौलत रांची में एक फेमस रेस्टोरेंट खड़ा कर लीं। सुनिता के सफल बिजनेस वीमेन बनने में उनके पति मिहिर टोपनो का हर कदम पर साथ रहा।

छुट्टी में शुरू किया काम

सुनिता बताती हैं कि मैंने 22 साल तक बैंक की नौकरी की, पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर के पद पर कई जगहों पर काम किया। लेकिन बिजनेस करने का शौक बचपन से था। इसे पूरा करने के लिए अपने बैंक से तीन साल का सब आर्टिकल लीव लेकर 2008 में अंगीठी रेस्टोरेंट की शुरुआत की। तीन साल की मेहनत की बदौलत रेस्टोरेंट ने अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी। इसके बाद सुनिता तीन साल छुट्टी बिता कर अपने पंजाब नेशनल बैंक पहुंची, लेकिन इस्तीफा देने के लिए। उन्होंने बताया कि मेरे जितने भी कलिग और जानने वाले थे सभी ने सलाह दी की नौकरी मत छोड़ो। लेकिन मैंने सिर्फ अपनी सुनी और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में जुट गई।

काम आया अनुभव

सुनिता समद बताती हैं कि बैंक का अनुभव मुझे बिजनेस खड़ा करने में काम आया। प्लानिंग से लेकर, मार्केटिंग इंप्लीमेंट हर कुछ करती थी। बैंक में जिस तरह से हर दिन का टारगेट पूरा करना होता है, उसी तरह मैंने अपने स्टाफ को हर दिन काटास्क देकर काम की शुरुआत करती हुं। किसी बंदे को कौन सा काम करना है और वो पूरे दिन क्या काम किया, इसकी पूरी रिपोर्ट लेकर हर दिन का काम पूरा करती हूं। कैसे कस्टमर्स को एक अच्छा माहौल दिया जाए, इसका ध्यान मैं खुद रखती हूं.

रेस्टोरेंट में टाइम देती हूं

सुनिता बताती हैं कि मेरे पति मिहिर टोपनो सेल में एजीएम हैं, उनकी अपनी व्यवस्तता है। इस कारण मैं सुबह दस बजे रेस्टोरेंट टाइम से पहुंच जाती हूं, उसके बाद रात के 11 बजे तक रेस्टोरेंट मे रहती हूं। खाने के आर्डर से लेकर रेस्टोरेंट का पूरा अकाउंट खुद देखती हूं। उन्होंने बताया कि डीसिप्लीन और क्वालिटी को मेंटेन करने के कारण हमारे रेस्टोरेंट को लोग पसंद कर रहे हैं. Read more http://inextlive.jagran.com/ranchi/

पटना साहिब के नाम पर हर काम छोड़ देते : दलेर

पॉप सिंगर व सूफी गायन के लिए फेम दलेर मेहंदी बुधवार को अलग मूड में दिखे। उद्घाटन सत्र पूरा होने के बाद उनके आने का इंतजार हो रहा था। अशोक राजपथ के रास्ते आयोजन स्थल राजकीयकृत उच्च विद्यालय आने के कारण उनका काफिला जाम में फंस गया। वे आयोजन स्थल कुछ देर से पहुंचे.

हर कार्यक्रम रद्द कर आता

दलेर ने कहा कि पटना साहिब महोत्सव में ख्0क्ख् में भी आया था। इस बार भी जैसे ही संपर्क साधा गया, तुरत हामी भर दी और आ गया। पटना हमारी जन्मभूमि व गुरु का घर है। कल ही हैदराबाद में प्रोग्राम पेश करना है। मार्निग आठ बजे पटना से प्रस्थान करेंगे।

फ्भ्0 साल पर गाना बनाया

दलेर ने कहा कि दशमेश पातशाह गुरु गोविंद सिंह महाराज के फ्भ्0वां प्रकाश पर्व को लेकर तख्तश्री कमेटी के आग्रह करने पर एक गाना तैयार किया है। इसमें व‌र्ल्ड के सिख समाज व गुरु के चाहने वालों को पटना साहिब आने को निमंत्रण दिया है। इसके बोल हैं साढ़े तीन सौ साल सच्चे पातशाह दे नाल साहिबे कमाल, बधाइयां बधाइयां बधाइयां वे आज सूफी व भोजपुरी पर भी कमांड रखते हैं और पटना में पेश होने वाले कार्यक्रम में हर किसी के फरमाइश का ख्याल रखेंगे। दलेर ने कहा कि कल उनका प्रोग्राम हैदराबाद, फिर चंडीगढ़ के ऊना, दिल्ली, विलासपुर आदि जगहों पर लगातार जून तक है। फिर भी यहां से कार्यक्रम पेश करने की सूचना मिलते ही हामी भर दी.

शराबबंदी से बेहतर माहौल

शराबबंदी के बाबत पूछे जाने पर दलेर ने कहा कि इससे खुश हैं। गुरु महाराज ने भी लोगों से नशा के सेवन से दूर रहने को कहा है। नशा आदमी को बर्बाद कर देता है। परिवार तबाह कर देता है और कहीं का नहीं छोड़ता है। हर धर्म में नशा की खिलाफत की गई है। चाहते हैं कि नशा पर पूरी तरह से बैन हो.

मानवता का दिया संदेश

गायक दलेर मेहंदी ने कहा कि गुरू ने जाति- पाति व ऊंच- नीच के भेदभाव को दूर करने का काम किया। तभी तो उन्होंने पांच लोगों के शीश मांग कर उन्हें अमृतपान करा उन्हीं से खुद अमृतपान कर आपे गुरु चेला का दौर शुरू किया। उन्होंने संदेश दिया कि मानस की जात सब एकै पहिचानो। इसलिए हर गरीब व जरूरतमंदर की मदद करो। गरीबों व दुर्बल की सेवा करो. Read more http://inextlive.jagran.com/patna/

रिहायशी एरिया में चहलकदमी से दहशत

सांसे थमी सी हैं, जरा सी आहट से कलेजा मुंह को आ रहा है। रिहायशी एरिया में तेंदुए की चहलकदमी से कैंट एरिया में दहशत का माहौल काबिज है। मंगलवार मिलिट्री हॉस्पीटल में ट्रैंकुलाइजर के बाद भी गिरफ्त से छूटने के बाद तेंदुए ने कैंट परिसर की एक निर्माणाधीन इमारत में शरण ली और मजदूरों को घायल कर दिया। बुधवार खबर लिखे जाने तक तेंदुए को पकड़ने का हर प्रयास वन विभाग की टीम कर रही थी तो वहीं तेंदुआ हर कोशिश को धता बता रहा था। मुश्किल की बात यह है कि महज 20 कदम की दूरी पर 'सदा विजय 60' यूनिट के 250 परिवार रह रहे हैं तो आसपास बड़ा रिहायशी इलाका।

साढ़े 12 बजे लगाया नेट

करीब नौ बजे पहुंची वन विभाग की टीम ने मिलिट्री की मदद से साढ़े 12 बजे जाल से क्षतिग्रस्त इमारत को कवर किया। डीएम पंकज यादव और एसएसपी डीसी दूबे मौके पर मौजूद थे। करीब एक बजे पहुंची डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने ऑपरेशन को लीड किया। करीब दो बजे टीम ने परिसर को दोहरे नेट से ढंक दिया। तेंदुए को पकड़ने के लिए शिकंजे को एक ओर लगाया गया तो वहीं प्लास्टिक का नेट लेकर वन विभाग की टीम मुस्तैद दी। डब्ल्यूटीआई की समेत वन विभाग की टीम का नेतृत्व डीएफओ मनीष मित्तल कर रहे थे।

40 वन्यकर्मी तैनात

डीएफओ ने बताया कि जनपद मेरठ के अलावा हापुड़, बुलंदशहर एवं पड़ोसी जनपद से 40 वन्यकर्मियों को इस रेस्क्यू अभियान ने शामिल किया है। वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की दुधवा नेशनल पार्क से आई चार सदस्यीय टीम के अलावा कानपुर से एक टेक्निकल स्टॉफ तैनात है।

एसएसपी के निर्देश पर 250 पुलिसकर्मी इस पूरे अभियान में तैनात किए गए हैं। शहर के रियायशी इलाकों के आठ प्वाइंट पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। डीएम पंकज यादव ने बताया कि एक मजिस्ट्रेट की तैनाती मौके पर की गई है तो वहीं शहर की जनता के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। घरों के खिड़की- दरवाजे बंद रखें। बच्चों को बाहर न निकलने दें।

बाहर निकलने का इंतजार

डीएफओ ने बताया कि परिसर में टूटा फर्नीचर रखा है। तेंदुए के बरामदे में आने का इंतजार किया जा रहा है। देर रात्रि स्मोक कर तेंदुए को दूसरी ओर लाने का प्रयास किया गया तो वहीं केज में मीट रखा गया। खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम के अभी तक के प्रयास असफल रहे हैं। तेंदुआ परिसर में दहाड़ रहा है, शाम पांच बजे एक बार छलांग मारकर उसने अपनी मौजूदगी को दर्शाया है। डब्ल्यूटीआई की टीम का भी मानना है कि अब टै्रंकुलाइजर हडबड़ाहट में नहीं किया जाएगा, पहले उसकी स्थिति को देखा जाएगा। जद में आने पर ही उसे ट्रैंकुलाइज्ड किया जाएगा। वेट एवं वॉच की स्थिति परिसर में कायम थी तो देर रात्रि आर्मी की ओर से लाइटिंग का बंदोबस्त करा दिया गया। Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/

बेटिकट पकड़े गए तो देना होगा दस गुना जुर्माना

राजधानी की सड़कों पर दौड़ रही सिटी बसों में सफर करने से पहले टिकट जरूर ले। कहीं ऐसा ना हो कि चंद रुपयों बचाने के चक्कर में आप को जेब ढीली करनी पड़ जाए। इसका कारण यह है कि अब सिटी बस में बेटिकट यात्री मिलने पर उससे दस गुना जुर्माना वसूला जाएगा। सिटी बस प्रशासन के अनुसार इस प्रस्ताव को जल्द ही मंडलायुक्त के सामने भी रखा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।

सिटी बस प्रशासन के अनुसार सिटी बसों में औचक निरीक्षण के दौरान यदि कोई यात्री बेटिकट मिलता है तो उससे निर्धारित टिकट की राशि का दस गुना जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए दस दिन पहले ट्रायल भी किया गया जो सफल रहा। ट्रायल में कई बेटिकट यात्री पकड़े गए जिनसे दस गुना जुर्माना वसूला हुआ। सिटी बस के अधिकारियों के अनुसार सिर्फ यात्री नहीं परिचालकों को भी इसमें बख्शा नहीं जाएगा। यदि किसी यात्री ने धनराशि का भुगतान कर दिया है और उसे टिकट नहीं दिया गया है तो जुर्माने की राशि परिचालक से वसूली जाएगी।

सिटी बस प्रबंधन के एमडी ए रहमान ने बताया कि दिल्ली महानगर में चल रही सिटी बस सेवा में यह व्यवस्था लागू है। जल्द ही इसे यहां पर भी लागू किया जाएगा। इससे जहां सिटी बस प्रबंधन को फायदा होगा। बसों में लोग बेटिकट नहीं चलेंगे और सिटी बस प्रबंधन का राजस्व बढ़ेगा। Read more http://inextlive.jagran.com/lucknow/

सोनी बनी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एम्बेस्डर

 बीजेपी की महत्वाकांक्षी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान' को बनारस में और ऊंचाई पर ले जाने की जिम्मेदारी दी जाएगी 126 घंटे लगातार कथक नृत्य करके रिकॉर्ड बनाने वाली सोनी चौरसिया को। उन्हें इस अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर बनाए जाने की घोषणा गुरुवार को मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में होगी घोषणा

पीएम नरेंद्र मोदी के बतौर सांसद गोद लिए गए दूसरे गांव नागेपुर के कार्यक्रम में शिरकत करने आ रही केंद्रीय मंत्री वापसी में बाबतपुर के करीब एक मोटल्स में जाएंगी। वहां आयोजित अभिनंदन समारोह में वह सोनी चौरसिया को रिकॉर्ड बनाने के लिए सम्मानित भी करेंगी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की क्षेत्रीय संयोजक डॉ। रचना अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के दौरान ही कथक नृत्यांगना को पीएम के संसदीय क्षेत्र में इस अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की जाएगी। इस अभियान की राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेस्डर भाजपा ने माधुरी दीक्षित को बनाया है जबकि परिणति चोपड़ा को हरियाणा में बतौर एम्बेस्डर नेतृत्व करती हैं। सोनी के रिकॉर्ड बनाए जाने के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी थी. Read more http://inextlive.jagran.com/varanasi/

Wednesday, April 13, 2016

हर दिन 4 लाख लीटर दूध का होगा उत्पादन

पराग डेरी निराला नगर में 151 करोड़ की लागत से बनने वाले ऑटोमैटिक मिल्क प्रोडक्शन प्लांट का भूमि पूजन प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने किया। यह ऑटोमैटिक मिल्क प्रोडक्शन प्लांट अगले वर्ष अप्रैल माह में चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्लान्ट की न्यूनतम उत्पादन क्षमता 4 लाख लीटर प्रतिदिन होगी। इसके साथ ही यहां पर मिल्क पाउडर उत्पादन यूनिट की स्थापना भी की जायेगी।

दुग्ध संघ को संजीवनी

भूमि पूजन के मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जगदेव सिंह ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार किसानों व दुग्ध उत्पादकों के हित को ध्यान में रखते हुए एक नया कदम बढ़ाया हैं। इससे दुग्ध वितरण में निजी कम्पनियों के हाबी होने से दुग्ध संघ की बिगड़ती हालत को एक नई संजीवनी मिलेगी।

पहली बार इतनी बड़ी परियोजना

श्रम व सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि पराग डेरी कानपुर की उत्पादन क्षमता 1.50 लाख लीटर है, लेकिन वर्तमान उत्पादन मात्र 4 हजार लीटर ही हो पा रहा है। ऐसे में दुग्ध संघ से जुड़े किसानों सदस्यों व कम्पनियों के सामने जीविकोपार्जन का संकट होना स्वाभाविक है। इस प्लान्ट के शुरू होने के बाद यह संकट खत्म हो जाएगा। आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी दुग्ध उत्पादन परियोजना क्रियान्वित होने जा रही है। जिससे कानपुर दुग्ध महासंघ द्वारा 40 हजार दुग्ध उत्पादक किसानो को सीधा लाभ मिलेगा

दुग्ध संघों का विलय कर बनेगा महासंघ

प्लांट स्थापना का जिम्मा नेशनल डेयरी डेवलपमेंट्स बोर्ड की सब्सिडरी संस्था आईडीएमसी को सौपी गई है। आगामी अप्रैल 2017 तक प्लांट के संचालन प्रारम्भ होने का लक्ष्य रखा गया है समारोह के दौरान डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि कानपुर दुग्ध संघ में कन्नौज, फर्रूखाबाद व इटावा के दुग्ध संघों का विलय कर इसे एक महासंघ के रूप में स्थापित कर दिया गया है। समारोह में पूर्व सभापति विधान परिषद सुखराम सिंह यादव, विधायक सतीश निगम, जगराम सिंह। महेन्द्र सिंह यादव, सुरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।  Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/

Tuesday, April 12, 2016

एत्मादपुर धरना-प्रदर्शन में एसपी सिंह बघेल समेत 35 के खिलाफ मुकदमा

एत्मादपुर में एक युवक के साथ सपा नेता द्वारा की गई मारपीट और अमानवीय व्यवहार करने के विरोध में धरना- प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें एसएचओ एत्मादपुर ब्रह्मा सिंह ने धारा- 188 के उल्लंघन की तहरीर पर 35 भाजपा नेताओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें तकरीबन 150 लोग अज्ञात हैं।

मुकदमे में कई बड़े नाम

पुलिस ने जिन 35 भाजपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, उनमें भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसपी सिंह बघेल, भाजपा के प्रदेश के महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान, पूर्व सांसद प्रभूदयाल कठेरिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हनुमंत सिंह बघेल, राजकुमार प्रधान, अभयनाथ सिंह प्रमोद, केपी सिंह, जिपं सदस्य राकेश बघेल, भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष कल्पना धाकरे का नाम शामिल है। इसके अलावा मुकदमे में भाजपा कार्यकर्ताओं में विजेन्द्र पुत्र जग सिंह, शिव कुमार पुत्र छोटू, हरवीर बघेल पुत्र पीतम्बर सिंह, श्यामू ठाकुर पुत्र आईजी सिंह, रोहनदास पुत्र पन्नीलाल, रामअवतार पुत्र विद्याराम, मनोज पुत्र प्यारे लाल, राजू पुत्र शंकर सिंह, चन्द्रपाल पुत्र विशंभर सिंह, किशनवीर पुत्र लाखन सिंह, दिनेश पुत्र माधव सिंह, पंकज पुत्र राजपाल, पिंकी पुत्र भूप सिंह, श्याम पुत्र सुरेन्द्र, आशु पुत्र हरी सिंह, हरी सिंह पुत्र करन सिंह, रमेश पुत्र शिव सहाय, ओमकार पुत्र रमेश, नरेन्द्र पुत्र हरिप्रसाद, उमेश उर्फ भोला पुत्र कालीचरन, जयप्रकाश पुत्र शिवचरन, कमल पुत्र हाकिम सिंह, मुकेश पुत्र निरंजन, मनोज पुत्र श्रीकृष्ण, सोनेन्द्र पुत्र हाकिम सिंह, अरविन्द पार्षद पुत्र भंवर सिंह,अजय परिहार उर्फ अज्जू दादा, नीतू पुत्र मोहन सिंह, मेघ सिंह पार्षद पुत्र गंगाराम आदि शामिल हैं।

इन धाराओं में पंजीकृत हुआ मुकदमा

धारा- 188 के उल्लंघन में पुलिस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा- 147, 148, 149, 323, 452, 504, 506, 270, 769, 355 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. Read more http://inextlive.jagran.com/agra/

'मैं' और 'वह' में दिखी विचारों की कशमकश

समन्वय इलाहाबाद संस्था की ओर से मंगलवार को एनसीजेडसीसी हाल में व्यक्तिगत नाटक का मंचन किया गया। डा लक्ष्मी नारायण लाल द्वारा लिखित इस नाटक के माध्यम से दर्शकों को दिखाया गया कि किस प्रकार एक पति- पत्‍‌नी अनुभूति न होकर बल्कि एक वस्तु बनकर रह गए हैं। इस नाटक में महज दो किरदार के माध्यम से दर्शाया गया कि कैसे 'मैं' लोगों के दिमाग में बैठ गया है। जिसे पत्‍‌नी बाहर निकाले की कोशिश करती है और अंत में वह अपने मकसद में पूरी तरह से कामयाब हो जाती है। नाटक का शुभारम्भ मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद हुआ। वहीं इस नाटक के मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

मायाजाल से बाहर निकाला

नाटक के माध्यम से दर्शकों को दिखाया गया कि पति पत्‍‌नी के बीच आज के दौर में विचारों को लेकर हो रही कशमकश के चलते कितनी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इतना ही नहंी आजादी के बाद पुरूष उपभोक्ता वादी संस्कृति किस तरह से अपना रहा है। साथ ही न जाने कितनी प्रवृति प्रभावी है, जिसके चलते मानवीय जीवन की गरिमा, सौंदर्य, अपराध, असत्य, शोषण विश्वासघात, हिंसा विकृतियों ने चारों ओर से हमें घेर रखा है। अंत में नाटक में दर्शाया गया कि एक पत्‍‌नी किस तरह से पति को मायाजाल से बाहर निकालने की कोशिश करती है और अंत में वह इस मकसद में कामयाब हो जाती है। नाटक में वह की भूमिका में पूजा, जबकि मैं की भूमिका में विजय कुमार नजर आए।  Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/

अ‌र्द्धकुंभ के लिए 112 डॉक्टरों की हुई तैनाती

अ‌र्द्धकुंभ में श्रद्धालुओं को बढि़या चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के लिए शासन द्वारा क्क्ख् डॉक्टरों की तैनाती की गई है। अप्रैल महीने में बैसाखी, रामनवमी पर पड़ने वाले स्नान में आने वाले श्रद्धालुओं के इलाज के लिए डॉक्टरों को तैनात किया गया है। प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगने का असर अब अ‌र्द्धकुंभ की तैयारियों पर दिखने लगा है।

स्वास्थ्य विभाग ने क्क्ख् डॉक्टर किए तैनात

अ‌र्द्धकुंभ मेला प्रशासन के अधिकारी अप्रैल महीने के शेष महत्वपूर्ण स्नानों पर व्यवस्था को चाक- चौबंद करने में जुटे हैं। चौदह अप्रैल को बैशाखी, पंद्रह अप्रैल को रामनवमी और ख्ख् अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने आएंगे। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए क्क्ख् डॉक्टरों की तैनाती कर दी है। यह पहली बार हुआ है कि अ‌र्द्धकुंभ के सात स्नान बीत चुके हैं और पहली बार सभी चिकित्सक ड्यूटी में पहुंच गए हैं। पूर्व में सात स्नानों में चिकित्सकों ने ज्वाइ¨नग तक नहीं की थी। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तक परेशान थे। लेकिन प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद व्यवस्थाएं दुरुस्त हो गईं हैं। आगामी स्नानों के मद्देनजर मांग सौ डॉक्टर की ही थी। यह डॉक्टर अपनी ड्यूटी में जुट गए हैं। इन क्क्ख् डॉक्टरों में चालीस एलोपैथ के और 8ख् आयुष विधा के डॉक्टर हैं। इसके अलावा प्रशिक्षित स्टाफ नर्सों को भी डॅयूटी पर लगाया गया है।  Read more http://inextlive.jagran.com/dehradun/

तस्वीरों में नजर आया रेलवे का पुराना जमाना

एनई रेलवे के लखनऊ मंडल की ओर से मंगलवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 61वीं रेल फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। तीन दिनों तक आम जन के अवलोकनार्थ रेल सप्ताह समारोह में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन एनईआर के जीएम राजीव मिश्र ने किया। उद्घाटन के बाद जीएम ने भी फोटो प्रदर्शनी का काफी देर तक अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी के जरिए लोगों को एनईआर की दुर्लभ तस्वीरें देखने का मौका मिला। देर शाम तक काफी अधिक संख्या में लोग इस प्रदर्शनी में फोटोज को निहारते दिखे।

शानदार तस्वीरें

इस प्रदर्शनी में गोरखपुर रेलवे स्टेशन की 19वीं शताब्दी की फोटो लगाई गई है। रेलवे के साथ- साथ यहां भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ। राजेंद्र प्रसाद और पूर्व रेलमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के गोरखपुर में मौजूद रहने के दौरान की भी तस्वीरें प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी में पुराने स्टीम इंजन, स्टेशन बिल्डिंग, लोको शेड कारखाने, ट्रेन, स्थानीय जिले के प्रमुख पर्यटक और धार्मिक स्थलों के भी फोटोग्राफ लगाए गए हैं.

स्टेशन के इतिहास से हो रहे रूबरू

इसके साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के इतिहास से लोगों को रूबरू कराने के लिए 12 से 14 अप्रैल तक रेल फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि देश में 16 अप्रैल 1853 को बोरीबंदर से ठाणे के बीच 34 किमी की पहली रेलगाड़ी चलाई गई थी। इसके पूर्व 14 अप्रैल 1952 को एनई रेलवे की स्थापना हुई थी। फोटो प्रदर्शनी के अलावा गोष्ठियों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को रेलवे के बारे में जागरुक किया जा रहा है. Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

राहिल के नाबाद शतक के बाद भी हारा जमशेदपुर

एचपी बोधनवाला ट्रॉफी के अंतर्गत कीनन स्टेडियम में मंगलवार को धनबाद व जमशेदपुर के बीच मैच खेला गया। इसमें जमशेदपुर की ओर से राहिल रियाज खान ने नाबाद क्0ख् रन बनाये। इसके बावजूद वे अपनी टीम को नहीं जीता पाये।

पहले बल्लेबाजी करती हुई धनबाद की टीम ने ब्0 ओवर में 7 विकेट खोकर ख्8क् रन बनाये। टीम की ओर से सुब्रत घोष ने म्7, राहुल घोष ने भ्क् व शिवम शर्मा ने म्0 रन बनाये। जमशेदपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मिथुन चक्रवर्ती, निशिकांत कुमार व समर कादरी ने दो- दो विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी जमशेदपुर की टीम भ्0 ओवर में 9 विकेट खोकर ख्ख्ब् रन ही बना पायी और मैच को भ्7 रन से हार गई।

जमशेदपुर की ओर से राहिल रियाज खान ने क्0भ् गेंद पर आठ चौके व तीन छक्के की मदद से नाबाद क्0ख् रन बनाये। राहिल के अलावा रोहित ने ब्0 व अर्णव सिन्हा ने फ्म् रन का योगदान दिया। शतकीय पारी के कारण राहिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं टेल्को ग्राउंड में बोकारो व रांची के बीच खेला गया। बोकारो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्फ्.भ् ओवर में क्ख्म् रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रांची की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोनू कुमार ने ब्8 रन देकर पांच विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी रांची की टीम ने प्रकाश मुंडा के म्8 रन की बदौलत फ्8.क् ओवर में ख् विकेट खोकर क्ख्7 रन बना मैच को जीत लिया।  Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में माहिर हैं रांची के लोग

रांची के लोग ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में माहिर हैं। इसका खुलासा ट्रैफिक पुलिस द्वारा राजकोष में किए गए लाखों के योगदान से हुआ है। मात्र तीन महीने में ही ट्रैफिक पुलिस ने रांची के लोगों से फ्9 लाख ख्8 हजार ब्फ्0 रुपए का जुर्माना वसूला है। जनवरी में क्फ् लाख क्क् हजार ख्0 रुपए, फरवरी में 7 लाख ब्क् हजार 780 रुपए तथा मार्च में क्8 लाख 7भ् हजार म्फ्0 रुपए का जुर्माना वसूला गया। जुर्माने की यह राशि बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाने, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने व ट्रिपल राइडिंग सहित अन्य मामलों में वसूली गई है।

बिना लाइसेंस व हेलमेट वाले ज्यादा

ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि अधिकतर लोग बिना लाइसेंस व हेलमेट के गाड़ी चला रहे हैं। जनवरी में जितने लोगों से जुर्माना वसूला गया, उनमें अधिकतर मामले इसी से संबंधित थे। जनवरी में कुल 7 हजार म्फ्म् वाहनों से जुर्माना वसूला गया है। इनमें ख्ख्ब् कार, ख्0 ऑटो, ख्7म् अन्य, फ्99भ् बिना हेलमेट, ख्ब्भ्ख् बिना लाइसेंस, म्9क् ट्रिपल राइडिंग, ख्क्8म् सिग्नल तोड़ने, ख्70 नो एंट्री, फ्फ्9 आगे नंबर, क्99 बिना परमिट, ख्फ्0 साइन परिवर्तन, ख्ब् गलत तरीके से वाहन चलाने, क् काला शीशा, क् प्रेशर हार्न, फ् बिना रजिस्ट्रेशन, ब्ब् प्रदूषण मामलों में गाड़ी चालकों से जुर्माना वसूला गया है। वहीं, दिसंबर ख्0क्भ् में क्0फ्भ्फ् वाहनों से ख्ख् लाख क्ख् हजार 7ब्0 रुपए का जुर्माना वसूला गया था। जबकि फरवरी ख्0क्म् में ब्7फ्8 वाहनों से जुर्माना वसूले गए।

लोगों को जागरूक करना हमारा प्रयास

ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने बताया कि लगातार लोगों को पुलिस ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। यातायात जागरूकता सप्ताह भी मनाए जा रहे हैं। इस दौरान एनसीसी के जवान और स्कूली बच्चे लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके बावजूद लोग यातायात नियमों के प्रति गंभीर नहीं हैं। इससे बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद हमारा प्रयास दुर्घटनाओं में जन- धन की क्षति को रोकना है. Read more http://inextlive.jagran.com/ranchi/

फर्जी शिक्षकों की शिनाख्त को चलती रहेगी कार्रवाई: हाईकोर्ट

सूबे में फर्जी शिक्षकों की शिनाख्त के लिए निगरानी जांच और कार्रवाई चलती रहेगी। यह निर्देश पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और न्यायधीश ए अमानुल्लाह ने सोमवार को रंजीत पंडित और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद दिया। अब इस मसले पर ब् जुलाई को सुनवाई होगी। ब् जुलाई को कोर्ट के आदेश पर विजिलेंस अपनी रिपोर्ट देगी। बता दें कि आई नेक्स्ट ने शिक्षकों के नियुक्ति घोटाले की की खबर (यहां तो गुरू जी ही गड़बड़ हैं) प्रमुखता से प्रकाशित की थी.

कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी एवं न्यायाधीश ए अमानुल्लाह की दो सदस्यीय खंडपीठ को सुनवाई के दौरान विजिलेंस ब्यूरो की ओर से फर्जी शिक्षकों की शिनाख्त के लिए हो रही जांच की प्रगति की जानकारी दी गई। बताया गया कि अब तक क्,भ्8,फ्ब्ख् शिक्षकों की योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की जांच की गई। उनमें से ख्0क् प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, जबकि इस सिलसिले में अभी तक 8ब् एफआइआर दर्ज कराए गए हैं।

याचिकाकर्ता के वकील दीनू कुमार कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति तीन चरणों में हुई थी। ऐसे शिक्षकों की संख्या तीन लाख थी। अभी भी बड़ी संख्या में प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो पाई है। फर्जी शिक्षकों से वेतन की वसूली होनी चाहिए। उन्होंनें कहा कि रायगढ़ और आसाम जो टीम जांच के लिए गई थी उस रिपोर्ट का क्या हुआ? अब तक कोई रिकवरी नहीं हुई है। कहा कि सरकार जितनी तत्परता से शराबबंदी करवा रही है उतनी तत्परता से फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं कर रही.  Read more http://inextlive.jagran.com/patna/

पुरानी 'बोतल' में नई 'शराब' एट रुपए 25 हजार

अभी तक आपने नई बोतल में पुरानी शराब का मुहावरा सुना था, लेकिन अब आप अपनी नई गाड़ी के लिए पुराना नंबर हासिल कर सकेंगे। जी हां, अगर आपके पास कोई तीन साल या उससे अधिक पुरानी गाड़ी है और उसे आप यूज नहीं कर रहे हैं तो उस नंबर को आप अपनी नई गाड़ी में यूज कर पाएंगे। इसके लिए सिर्फ 25 हजार रुपए खर्च करने होंगे। यूपी में यह नई व्यवस्था 11 अप्रैल से शुरू हो गई है.

ऐसे करें आवेदन

अपने तीन साल पुराने दो पहिया या चार पहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एक फोटो, आईडी प्रूफ और 25 हजार रुपए ट्रांसफर फीस संबंधित आरटीओ दफ्तर में जमा कराने दें। इसके बाद आरटीओ द्वारा निर्धारित समय के अंदर आपको नई गाड़ी पर पुराने नंबर की न्यू आरसी जारी कर पुराने वाहन की आरसी कैंसल हो जाएगी।

रहना होगा जागरूक

आरटीओ कर्मचारियों को यह ध्यान रखना जरूरी होगा कि जिस पुरानी गाड़ी के नंबर को ग्राहक नई गाड़ी पर लेना चाह रहा है। कहीं वह उसे पहले किसी और के नाम पर तो अलॉट नहीं कर चुके हैं। साथ ही ग्राहक को भी यह ध्यान रखना पड़ेगा कि वह अपने विंटेज वाहन को सड़क पर न निकालें.

बारीकी से होगी जांच

परिवहन अधिकारी दस्तावेजों की जांच में इस बात पर विशेष ध्यान देंगे कि वाहन स्वामी जिस नंबर को अपना बता रहा है, वह सही में उसका रहा है या फिर और किसी का। बता दें कि लगातार बढ़ रहे वाहनों को देखते हुए दिल्ली की तर्ज पर नई व्यवस्था शुरू की गई है.

पुराने नंबरों का है क्रेज

पुराने नंबर का रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद पुराना जमाना दोबारा लौटेगा। अधिकारियों का मानना है कि आज से 40 से 50 साल पहले के वाहनों के नंबरों का भी अलग क्रेज है। विंटेज गाडि़यों के इन ऐतिहासिक नंबरों की भी एक अलग दीवानगी है। जो नंबर जितना पुराना होता है, उसका क्रेज उतना ही ज्यादा होता है। सिर्फ 2 अल्फाबेट व 3 न्यूमेरिकल डिजिट के नंबर किसी वीआईपी नंबर से कम नहीं मानें जाते हैं.  Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/

यूपी विधानसभा भाजपा की, सिर्फ मतदान बाकी : केशव मौर्य

भारतीय जनता पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि यूपी विधानसभा भाजपा की हो चुकी है। सिर्फ मतदान बाकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, 'केन्द्रीय नेतृत्व ने मुझे कम से कम 265 सीटें और ज्यादा से ज्यादा 403 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है। यूपी में परिवारवाद, जातिवाद की राजनीति करने वाले दलों को मालूम पड़ चुका है कि जनता क्या चाहती है। अब प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का समय आ चुका है क्योंकि गुंडागर्दी में लिप्त सरकार के पास विकास योजनाओं के लिए समय नहीं है.'

कोई भी मुकदमा आपराधिक नहीं

अपने मुकदमों के बारे में उन्होंने कहा कि ये मुकदमे आपराधिक नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के सम्मान की लड़ाई के दौरान हुए। उन्होंने प्रदेश सरकार को आगाह किया कि यदि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता को छेड़ा गया तो वे चुप नहीं बैठेंगे। कहा कि भाजपा को 2014 का इतिहास 2017 में दोहराना है। वहीं, अपना भाषण शुरु करने से पहले उन्होंने हरेक कार्यकर्ता को प्रणाम करते हुए कहा कि मैं उम्र और अनुभव में अभी छोटा हूं लेकिन वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से केन्द्रीय नेतृत्व के इरादों को पूरा करूंगा।

सपा में कोई कार्यकर्ता नहीं बन सकता मुख्यमंत्री

खुद को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे यह जिम्मेदारी दी जाएगी। भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों में भरोसा रखती है। सपा में कोई भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। बसपा में कोई भी मायावती के खिलाफ नहीं बोल सकता। दरअसल, सपा और बसपा वनमैन शो पार्टी हैं। सिर्फ भाजपा में संभव है कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी दी गई। भाजपा का एक- एक कार्यकर्ता दस- दस मायावती और मुलायम के बराबर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नारा दिया कि '2017 में जाइये सब कुछ भूल, हर विधानसभा में खिलाइये कमल का फूल'.

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

अपने संबोधन के दौरान मौर्य ने कई बार प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि यूपी का हर नौजवान सरकारी भर्तियों में चल रहे भ्रष्टाचार से वाफिक है। बुंदेलखंड सूखे की मार झेल रहा है। केन्द्र सरकार ने बुंदेलखंड के लिए जो बजट दिया, उसे खर्च नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनाव का मुद्दा केवल विकास है। कोई मुझसे हजार बार भी पूछेगा तो भी मुद्दा विकास ही रहेगा। कहा कि भाजपा यूपी को बेरोजगार मुक्त प्रदेश बनाना चाहती है। इस दौरान उन्होंने कई केन्द्रीय योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे आम आदमी के जीवन में बदलाव आने लगा है।  Read more http://inextlive.jagran.com/lucknow/

ट्रामा सेंटर में अब 'आश्रय' की छांव

 बीएचयू के ट्रामा सेंटर में सोमवार को वीसी प्रो। जीसी त्रिपाठी ने पेशेंट्स व उनके परिजनों के लिए नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कैंपस में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से भ्भ् लाख की लागत से ख्भ्00 वर्ग फीट में निर्मित 'आश्रय' का लोकार्पण किया। बैंक के अधिकारियों ने वीसी प्रो। त्रिपाठी को आश्रय की चाभी सौंपी। इस आश्रय में एक हाल है जहां शुद्ध पेयजल एवं पंखे की व्यवस्था की गयी है।

सुविधाओं से सुसज्जित शौचालय

वीसी ने ट्रामा सेन्टर कैंपस में परिजनों की सुविधा हेतु फ्भ्00 वर्ग फीट क्षेत्र में 70 लाख की लागत से निर्मित शुलभ शौचालय का भी उद्घाटन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसच्जित इस सुलभ शौचालय में पुरुष एवं महिलाओं के लिये ख्ख् टॉयलेट (इण्डियन तथा वेस्टर्न) है। इसके अलावा स्नानागार, व यूरिनल है। इसके अलावा सामान रखने के लिये क्लॉक रूम व माताओं द्वारा बच्चों को दुग्धपान कराने के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है। वीसी ने दस करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले क्09 कमरों वाले नर्सिग हास्टल की आधारशिला रखी। इस परियोजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में फिलहाल तीन मंजिला छात्रावास बनेगा, शेष निर्माण द्वितीय चरण में होगा। इस दौरान बीएचयू के रजिस्ट्रार डॉ। केपी उपाध्याय, फाइनेंस आफिसर अभय कुमार ठाकुर, प्रो। जेपी राय, आईएमएस के डायरेक्टर प्रो। वीके शुक्ला, प्रो। आनन्द कुमार सहित एचडीएफसी बैंक के अधिकारी मौजूद थे।  Read more http://inextlive.jagran.com/varanasi/

Monday, April 11, 2016

यात्रियों ने ट्रेन रोककर काटा बवाल

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के एसी डिब्बों में सफर कर रहे यात्रियों ने जम कर बवाल काटा। यात्रियों ने ट्रेन को एक घंटे तक चेन पु¨लग कर रोके रखा। घटना रविवार की रात क्क्:ख्फ् बजे की है। ट्रेन की चेन पु¨लग एवं यात्रियों की हंगामे की खबर मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी गिरीश कुमार सिंह एवं आरपीएफ थाना प्रभारी एमके सोना पुलिस जवानों के साथ पहुंच कर यात्रियों को समझाया। पेन्ट्रीकार के मैनेजर और एक कर्मी को अरेस्ट करने के बाद यात्रियों ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को रात क्ख्:ख्फ् बजे हावड़ा की ओर जाने दिया.

यह है मामला

ट्रेन नंबर क्ख्क्0क् डाउन लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी डिब्बों में सफर कर रहे यात्रियों को पेन्ट्रीकार द्वारा घटिया खाना ऊंचे दाम में दिया गया। ट्रेन के यात्रियों ने पेन्ट्रीकार के मैनेजर से इसका विरोध किया, तो उल्टे मैनेजर एवं कुछ कर्मियों ने यात्रियों का साथ घटिया वर्ताव किया। इस बीच ट्रेन राउरकेला स्टेशन पहुंच गई। राउरकेला स्टेशन में इस घटना को लेकर यात्रियों ने ट्रेन रोक कर हंगामा कर दिया। यात्रियों को हंगामा करते देख वहां के आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को समझाया कि चक्रधरपुर में मामले की छानबीन होगी। इस बीच राउरकेला से ट्रेन खुल गई। चक्रधरपुर पहुंचने पर यात्रियों ने देखा कि इस मामले की छानबीन करने कोई रेलवे का अधिकारी व पुलिस के जवान नहीं पहुंचे, तो यात्रियों ने ट्रेन को चेन पु¨लग कर रोके रखा और जम कर बबाल काटा। इस बीच आरपीएफ व पुलिस के जवान पहुंच गए.

क्0 रुपए में चाय, क्ख्भ् रुपये में खाना

ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में 7 रुपए वाली चाय क्0 रुपये में बेची जा रही थी। जब कि 7भ् रुपए वाला खाना क्ख्भ् रुपए में बेचा जा रहा था। पैसेंजर्स का आरोप है कि खाने की क्वालिटीच्भी अच्छी नहीं थी। उन्होंने कहा कि रेल अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं करते हैं।  Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

Friday, April 8, 2016

ताड़ी व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

पूरे बिहार में शराब बंदी के साथ साथ ताड़ी पर भी सरकार द्वारा लगाए प्रतिबंध के बाद इस धंधे में लगे लोग बेरोजगार हो गए हैं और धीरे- धीरे उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर विरोध जताने लगे हैं। गुरुवार को पूरे जिले से लगभग ख् हजार ताड़ी व्ययसाय से जुड़े महिला- पुरुष बेगूसराय समाहरणालय पहुंच जम कर हंगामा किया। इन लोगों का कहना है कि सरकार ने एकाएक ताड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे बेरोजगार हो गए हैं। बच्चों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है और ऐसे में एक दिन सहन नहीं करेंगे।

नए रोजगार की करे व्यवस्था

सरकार या तो ताड़ी बेचने का परमिशन दे या नए रोजगार की व्यवस्था कर के दे। साथ ही सुरक्षा की गारंटी भी सरकार दे। प्रदर्शनकारी ताड़ी व्यवसायी घंटों समहरणालय को घेर कर बैठे रहे। मौके की गम्भीरता को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया। प्रदर्शनकारियों को अधिकारियों द्वारा काफी समझाया गया लेकिन बात नहीं बन सकी। प्रदर्शनकारी जमे रहे। बाद में श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने जिला प्रशासन के तरफ से प्रदर्शनकारियों से वार्ता की।

प्रशासन के सामने चार मांगें रखी

प्रदर्शनकारी ताड़ी व्यवसायियों ने ब् मांगे जिला प्रशासन के समक्ष रखी। कहा कि या तो पूर्व की तरह ताड़ी बेचने की अनुमति सरकार दे या फिर नए रोजगार की व्य्वस्था तुरत करे ताकि बच्चें भूखे नहीं मरे। इसके अलावा अगर चौड़ में ही ताड़ी बेचने है तो सरकार ताड़ी बेचने का स्थान चिन्हित करके हमे दे और वहां सुरक्षा की भी गारंटी सुनिश्चित करे। श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि उनकी सभी मांगें सरकार तक पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों से अनुरोध किया की वे इस व्यवसाय को छोड़ कर अन्य व्यवसाय को अपनाएं और शपथ लें कि वे शराब मुक्त बिहार बनने में सरकार की मदद करेंगे। Read more http://inextlive.jagran.com/patna/

नवरात्र में होगा मां का ब्रांडेड श्रृंगार

नवरात्र पर्व आज से शुरू है। माता रानी को मनाने के लिए जहां मंदिरों में सजावट हो गई है। वहीं भक्तों ने भी बाजार से आए विभिन्न श्रृंगार, चुनरी व अन्य पूजन सामग्री को खरीदना शुरू कर दिया है।

ब्रांडेड श्रृंगार है खास

इस बार बाजार में आए खास तरह के विभिन्न ब्रांडेड श्रृंगार को भक्त खरीदना पसंद कर रहे हैं। बाजार में आए विभिन्न प्रकार के आए ब्रांडेड श्रृंगार में लिपस्टिक, नेलपेंट, सिंदूर, चूड़ी, क्रीम, फेस पाउडर के पैक आए हुए हैं। सदर में शर्मा श्रृंगार सेंटर के संचालक सचिन शर्मा ने बताया कि इस बार कस्टमर ब्रांडेड श्रृंगार की ज्यादा मांग कर रहा है। इनकी रेंज हजार रुपए से लेकर तीन हजार के बीच है।

सितारों वाली चुनरी

बाजार में आई लाल सितारों वालों खूबसूरत चुनरी, गोटे वाली लाल रंगी चुनरी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा बाजार में प्रिंट वाली चुनरी, जय मां लिखी हुई खूबसूरत चुनरी और रेशमी कढ़ाई वाली व गुजराती डिजाइन वाली चुनरी को पसंद किया जा रहा है। लाला चुनरी सेंटर के संचालक अरुण लाल ने बताया कि चुनरी दस रुपए से लेकर 300 रुपए के बीच है।

सितारों जड़ा मुकुट

सितारों जड़ा विभिन्न रंगों के चमकने वाले नगों के आए छोटे बड़े साइज के मुकुट बेहद पसंद किए जा रहे हैं। बाजार में आए इन मुकुट में नगों वाले मुकुट बेहद पसंद किए जा रहे हैं। पूजन समाग्री व श्रृंगार सेंटर वाले सुनील ने बताया कि मुकुट का रेट 100 रुपए से लेकर 3 हजार के बीच है।

उपले भी पैकिंग में

नवरात्र में घरों में हवन करने वालों के लिए इस बार बाजार में रेडीमेड उपले भी उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि गाय के गोबर से बने उपलों से हवन करना शुभ माना जाता है, लेकिन शहरों में उपले तलाश करना भी आसान नहीं रह गया है। बाजार ने इसका भी हल निकाल लिया है। 9 दिनों में रोज एक उपले के हिसाब से 9 उपलों का पैकेट 20 रुपये में बेचा जा रहा है। Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/

अपराधी से दोस्ती बनी एनआईए अफसर की मौत का सबब

अपराधियों से दोस्ती एनआईए अफसर तंजील अहमद की मौत का सबब बन गयी। ज्यादा पैसा कमाने की ललक में उन्होंने अपराधियों को संरक्षण देना शुरू कर दिया था। जांच में जुटी पुलिस टीमों की मानें तो प्रॉपर्टी के अलावा उन्हें पुलिस से बचाने के लिए वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल भी करते थे। गांव के ही अपराधी प्रवृत्ति के मुनीर का इस्तेमाल करके उन्होंने कई संपत्तियां हासिल की। बाद में दोनों के बीच कई मामलों को लेकर अनबन शुरू हो गयी। नतीजतन, मुनीर ने तंजील को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में मुनीर के पिता, घटना के दौरान बाइक चला रहे रियान तथा मुखबिरी करने वाले जैनुल उर्फ 'जैनी' को हिरासत में ले लिया है। वहीं, तंजील पर गोलियां बरसाने वाले हिस्ट्रीशीटर मुनीर, घटना में इस्तेमाल असलहों व बाइक की तलाश जारी है.

घटना के बाद घर आया था मुनीर

तंजील अहमद की हत्या की जांच में जुटी एसटीएफ को सुराग मिले हैं कि उनका अपराधी मुनीर से पुराना नाता था। दोनों के बीच कारोबारी रिश्ते भी थे। गांव और आसपास की तमाम विवादित संपत्तियां खरीदने में मुनीर एनआईए अफसर तंजील की मदद करता था। पता चला कि तंजील ने हत्या के एक मामले में नाम हटवाने के लिए मुनीर से बड़ी रकम भी ली थी लेकिन यह काम नहीं हुआ। इस बीच एक संपत्ति को लेकर भी दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। एसटीएफ ने इस दिशा में जांच शुरू की तो मामले की पर्ते उधड़ती चली गयी। इसके बाद एसटीएफ ने मुनीर के पिता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच बोलना शुरू कर दिया। उसने बताया कि घटना के बाद मुनीर घर आया था। उसने बताया कि मैंने तंजील को मार दिया है। इसके बाद वह फरार हो गया।

जैनुल को दिया था बैग

तंजील को ठिकाने लगाने के लिए मुनीर ने रियान की मदद ली। रियाल को तंजील का रिश्तेदार बताया जा रहा है। वहीं, जैनुल उसे मुनीर की लोकेशन के बारे में सूचनाएं दे रहा था। जैसे ही तंजील अपने परिवार के साथ सहसपुर के लिए निकले, मुनीर ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। सहसपुर के समीप पहुंचने पर रियान ने तंजील की गाड़ी को ओवरटेक किया और मुनीर ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। अचानक एक पिस्टल फंसने के बाद मुनीर ने दूसरी पिस्टल निकाल कर फायर किए। इसी आपाधापी में चार गोलियां तंजील की पत्‍‌नी फरजाना को भी लग गयी। मुनीर ने .32 बोर की दो व नाइन एमएम की एक पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद मुनीर अपने घर आ गया और अपने पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद जैनुल ने मुनीर को एक बैग दिया और वह फरार हो गया।  Read more http://inextlive.jagran.com/lucknow/

पान-गुटखा की दुकानें हटवाएगा स्वास्थ्य विभाग

 शहर के शिक्षण संस्थाओं के बाहर सौ मीटर के दायरे में खुले गुटखा- पान की दुकानों को अब स्वास्थ्य विभाग हटवाएगा। केंद्र व राज्य की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत बहुत जल्द स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित होने वाली है, जो टुबैको के अंगेस्ट अभियान चलाएगी। इसके लिए सीएमओ ऑफिस में स्वास्थ्य अधिकारियों की कुछ दिनों पूर्व मीटिंग हुई थी। टुबैको शॉप्स हटाने के एवज में होने वाली दिक्कतों पर मंथन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस प्रशासन का सहयोग लेने के लिए लेटर भी तैयार कर लिया है। कोटपा अधिनियम के तहत स्कूल्स, कॉलेजेज, कोचिंग सेंटर्स के सौ मीटर के दायरे में टुबैको सेल पर बैन है। हालांकि फिर भी शहर भर के शिक्षण संस्थाओं से सटकर पान- गुटखा की दुकानें सजी हुई हैं। कुछ एकाएक स्थानों पर तो यह स्थिति है कि कैंपस के अंदर पान- गुटखा की दुकानें चल रही हैं.

क्या कहता है कोटपा एक्ट

धारा- ब्, सार्वजनिक स्थान के धूम्रपान पर प्रतिबंध

धारा- भ्, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध

धारा- म्, क्8 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को और किसी शैक्षणिक संस्थान के सौ गज की परिधी में सिगरेट या अन्य तंबाकू, उत्पादों की ब्रिकी पर प्रतिबंध

धारा- 7, 8, व 9 बिना विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनियों के सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की ब्रिकी पर प्रतिबंध

कोटपा एक्ट उल्लघंन के लिए सजा

धारा- ब् ए, बी

के तहत किसी भी पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करने पर ख्00 रुपये का जुर्माना, कड़ी सजा

धारा- भ् ए, बी

के सिगरेट और अन्य टुबैको प्रोडक्ट के विज्ञापन पर दो साल की सजा व एक हजार का जुर्माना

धारा- म् के तहत नाबालिग व शैक्षणिक संस्थाओं के आस- पास सिगरेट या टुबैको की ब्रिकी पर पांच साल की सजा और पांच हजार का जुर्माना

धारा- 7, 8 व क्0 के तहत बिना विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनियों के सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की ब्रिकी पर विनिर्माता पर पहला अपराध दो साल की सजा और पांच हजार का जुर्माना, दूसरा अपराध पांच साल की सजा या दस हजार रुपये जुर्माना Read more http://inextlive.jagran.com/varanasi/

ग्रेजुएट कॉलेज में सेमिनार कल

ग्रेजुएट कॉलेज में नौ अप्रैल को 'एक प्रयास उद्यमिता की ओर अवसर और चुनौती' विषय पर सेमिनार सह वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन तथा डिपर्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर अप्लीकेशन की छात्राओं को बिजनेस के गुर सिखाने के लिए किया जा रहा है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। उषा शुक्ला ने गुरुवार को पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि सेमिनार में चीफ गेस्ट कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) की प्रोवीसी डॉ शुक्ला मोहंती और स्पेशल गेस्ट केयू के वोकेशनल कोर्स के को- ऑर्डिनेटर एमए खान उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि आज के दौर में अधिकतम लोग छोटे- छोटे बिजनेस कर पैसे कमा रहे हैं। इसके साथ ही जिनका परिवारिक पेशा ही बिजनेस रहा है वैसे स्टूडेंट कॉमर्स सब्जेक्ट को प्राथमिकता दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कॉलेज के वोकेशनल कोर्स में नौकरी पाने से लेकर नौकरी देने वाली छात्राएं भी मौजूद हैं। सेमिनार में वैसी छात्राएं भी भाग ले सकती हैं, जिनका वोकेशनल कोर्स उद्यमिता से संबंधित ना हो, पर वे अपने जीवन में उद्यमिता को प्राथमिकता देना चाहती हों। मौके पर प्रिंसिपल डॉ। उषा शुक्ला, हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष एम खंडेलवाल, सायनतनी बनर्जी, सुमन चौली, सुष्मिता सेन, मुकेश कुमार, एनी कुमारी समेत अन्य मौजूद थीं। Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

Thursday, April 7, 2016

नवरात्र कल से, तैयारियां शुरू

 चैत्र नवरात्र और हिन्दू कैलेंडर वर्ष का पहला दिन आठ अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक रहेगा। यह नवरात्र बहुत ही शुभ माना जा रहा है क्योंकि इसकी शुरुआत लगभग सूर्योदय के साथ ही सुबह 5.46 बजे से हो रही है। इसको लेकर विभिन्न तरह के आयोजनों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिरों को खास ढंग से संवारा जा रहा है।

आठ दिन का है नवरात्र

ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक इस बार का चैत्र नवरात्र आठ दिन का है। नवरात्र आठ अप्रैल की भोर से शुरू हो कर 15 अप्रैल की रात 1.45 बजे तक है। ऐसे में जो श्रद्धालु पहले और अंतिम दिन व्रत रखते हैं, वह पहले दिन का व्रत आठ अप्रैल को रखेंगे वहीं अंतिम दिन का व्रत 15 अप्रैल को रखेंगे। जबकि नौ दिन व्रत रखने वाला व्यक्ति 16 अप्रैल को पारण करेगा। ज्योतिषाचार्यो की मानें तो इस साल राशियों में काफी उथल- पुथल मची रहेगी.

शुक्र होगा साल का राजा

ज्योतिषाचार्यो की मानें तो साल का पहला दिन जिससे शुरू होता है, वही दिन पूरे साल का राजा होता है। इस बार का चैत्र नवरात्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है तो शुक्र पूरे साल का राजा है। इसमें मेष संक्रांति के दिन पड़ने वाला दिन मंत्री होता है, ऐसे में इस साल का राजा बुध है। ज्योतिषाचार्यो का कहना है कि यह वर्ष महिलाओं के लिए फलदायक है, ऐसे में महिलाएं हर क्षेत्र में प्रगति करेंगी। इस साल के संवत्सर का स्वामी भगवान शिव हैं।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

आठ अप्रैल

मीन लगन - सुबह 5.46 बजे से 6.02 बजे तक

मिथुन लगन- सुबह 9.30 बजे से 11.50 बजे तक

अभिजीत - सुबह 11.36 बजे से दोपहर12.24 बजे तक

सामान्य - दोपहर 12.24 बजे से 2.26 बजे तक  Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

पंचायत मित्रों को नियमित करने पर निर्णय ले सरकार

प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवकों (पंचायत मित्र) ने शिक्षा मित्रों की तरह ही नियमितीकरण की आवाज उठाई है। उनकी ओर से दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी इस बारे में नियमानुसार निर्णय ले।

शिक्षा मित्रों की तरह नियमित करें

यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने ब्रह्मानंद व दो अन्य की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। मालूम हो कि ग्राम रोजगार सेवकों ने 11 जनवरी 16 को राज्य सरकार को ज्ञापन दिया कि शिक्षा मित्रों की तरह उन्हें भी नियमित किया जाय। राज्य सरकार ने 23 फरवरी 16 के आदेश से उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। स्थायी अधिवक्ता जगदीश सिंह बुंदेला ने कोर्ट को बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त कमेटी के अध्यक्ष हैं। 12 सदस्यीय इस कमेटी का सचिव मनरेगा के अपर आयुक्त को बनाया गया है। सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है। इस पर कोर्ट ने उच्च स्तरीय कमेटी को पंचायत मित्रों को सेवा विनियमितीकरण पर यथाशीघ्र निर्णय लेने का निर्देश दिया है. Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/

अब मथुरा के मंदिर और चौराहों पर लीजिए वाई-फाई का मजा

रिलायंस का 4जी कभी भी लांच हो सकता है। लेकिन लंबे समय से उससे प्रतियोगिता करने का दावा कर रहा भारत संचार निगम पिछले छह माह में प्रस्तावित वाई- फाई हॉट स्पॉट सेवा शुरू नहीं कर सका है। निगम अधिकारियों ने इतना भी होमवर्क नहीं किया है कि किन स्थानों पर हॉट स्पॉट के लिए फाइबर से मीडिया दिया जा सकता है। हालांकि एक माह में चार हॉट स्पॉट मथुरा- वृंदावन में नजर आ सकते हैं। संचार मंत्रालय ने पिछले साल अगस्त में देश भर में वाई- फाई हॉट स्पॉट विकसित करने के निर्देश दिए थे। ताकि सार्वजनिक स्थलों पर हमेशा एकत्र रहने वाली भीड़ मुफ्त इंटरनेट सेवा का लाभ ले सके। संचार निगम अधिकारियों ने बीते साल ही सितंबर में योजना पेश करते हुए छह माह के अंदर मथुरा- वृंदावन में 40 स्थानों पर वाई- फाई हॉट स्पॉट सेवा शुरू करने का ऐलान किया था। तब दावा किया गया था कि 31 दिसंबर तक पहले चरण में करीब दर्जन भर हॉट स्पॉट विकसित कर दिए जाएंगे.

10 एमबीपीएस की मिलेगी इंटरनेट स्पीड

भारत संचार निगम ने पिछले साल तक तो चले क्या, 31 मार्च तक की छह माह की अवधि में भी कोई कदम नहीं उठाया है। हॉट स्पॉट बनाने के लिए वेंडर तो तैयार कर लिया गया है, परंतु निगम प्रशासन अभी तक यह सर्वे भी नहीं कराया कि वास्तव में किन- किन सार्वजनिक स्थलों पर फाइबर से मीडिया दिया जा सकता है। वाई- फाई हॉट स्पॉट में 10 एमबीपीएस की स्पीड दी जानी है। इसके लिए मथुरा- वृंदावन के प्रमुख तिराहे- चौराहे, प्रमुख मंदिर आदि पहले ही प्रस्तावित किए जा चुके हैं. Read more http://inextlive.jagran.com/agra/

60 किलोमीटर में बने सौ से अधिक मौत के कट

कानपुर लखनऊ हाईवे पर डिवाइडर काट कर बने अवैध कट राहगीरों की जान ले रहे हैं। ये कट ढाबा संचालक और पेट्रोल पंप वालों ने अपनी कमाई के चक्कर में बना रखे हैं, इन अवैध कटों से इनकी कमाई तो भरपूर हो रही है, पर इसके बदले इंसान की कीमती जान जरूर जा रही है। लखनऊ- कानपुर हाईवे- 25 का करीब 60 किलोमीटर हिस्से में एनएचएआई के नियम कायदे, मानक मायने नहीं रखते। इतनी दूरी पर ही सौ से अधिक अवैध कट बने हुए हैं।

बस आदेश ही होते रहे

हाईवे पर बढ़ते एक्सीडेंट्स को देखते हुए प्रशासन ने इन कटों को बनाने का फरमान सुनाया। इसके साथ ही साथ ही कट बनाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी जारी कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली। इसके बाद बारी आई एनएचएआई की तो उसने भी सड़क देखने वाली कंपनी को निर्देशित कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दे दिया। कुल मिलाकर आदेशों और चेतावनियों का दौर चला पर नतीजा शून्य ही रहा।

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

हाईवे पर हाल में हुए हादसों पर यदि नजर डालें तो लगभग हर तीसरे चौथे दिन इस पर होने वाले हादसों का कारण यही अवैध कट बने हैं। इनमें से सबसे अधिक कट जाजमऊ से आरओबी व मंडी परिषद तक और सोनिक से लेकर अजगैन, फिर नवाबगंज से लेकर सोहरामऊ भल्ला फार्म तक जगह जगह पर नजर आते हैं। इस सब के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यहां सबसे ज्यादा मौत के शॉर्टकट

- जाजमऊ पुल से आगे बढ़ते ही चौकी से कुछ आगे बढ़ने पर।

- कल्लूपुरवा गांव क पास तीन स्थानों पर डिवाइडर को काट दिया गया।

- त्रिभुवन खेड़ा के पास पेट्रोल पंप के निकट।

- आगे बढ़ने पर ढाबों के सामने

- आजाद मार्ग से कुछ आगे बढ़ने पर ढाबे के सामने।

- गहिरा स्थित पेट्रोल पंप और ढाबों के सामने सुविधा से कट बना लिए गए।

- औद्योगिक क्षेत्र बंथर में औद्योगिक क्षेत्र जाने के लिए और ढाबों के लिए कट तैयार कर लिए गए।

- सौशीन खेड़ा, शेरपुर नरी गांवों के सामने स्थित ढाबों के पास तैयार किए गए अवैध कट।

- गदन खेड़ा से पहले पेट्रोल पंप के सामने अवैध कट तैयार किए गए हैं।  Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/

टीम के सामने झलका कर्मचारियों का दर्द

आरयू के नैक मूल्यांकन के लिए आई सात सदस्यीय टीम के सामने कर्मचारियों का दर्द छलका। कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं सुनाई। साथ ही यूनिवर्सिटी के सुधार के लिए टिप्स दिए। वहीं, टीम ने वेडनसडे को ग‌र्ल्स हॉस्टल, एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, परीक्षा विभाग आदि का दौरा किया, वहां कि व्यवस्थाओं को परखा।

यूनिवर्सिटी हमें अपना नहीं मानती

वेडनसडे को नैक मूल्यांकन के लिए आई टीम ने यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के साथ बैठक की। उनसे उनकी समस्याएं पूछीं, इस पर कर्मचारियों ने कहा कि यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर्स और कर्मचारी दोनों काम करते हैं, लेकिन दोनों की सुविधाओं में जमीन- आसमान का अंतर है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी कर्मचारियों को अपना नहीं मानती है। कर्मचारियों ने टीम को सुझाव दिया कि देश की सभी यूनिवर्सिटीज को एक सूत्र में बांध दिया जाए। इससे कर्मचारी मनचाही जगह ट्रांसफर ले सकेंगे। इसके साथ ही प्रोफेसर्स की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा। इसके बाद नैक मूल्यांकन की टीम आरयू स्थित ग‌र्ल्स हॉस्टल गई। उसने छात्राओं की सुरक्षा को परखा। साथ ही छात्राओं से सवाल- जवाब किए। वहीं टीम थर्सडे को नैक मूल्यांकन के बाद वापस लौट जाएगी। इस मौके पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय गुजरात के वीसी प्रो। एसए बारी, कर्नाटक की एक यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। चन्द्रकांत, उज्जैन विक्रम विवि के कुलपति प्रो। एचएन पांड़ा, प्रो। आरएस खान, आरयू वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन, चीफ प्रॉक्टर बीआर कुकरेती आदि मौजूद रहे।  Read more http://inextlive.jagran.com/bareilly/

Wednesday, April 6, 2016

मात्र एक रुपया देगा सुरक्षित यात्रा की गारंटी

रोडवेज बसों में अब सुरक्षा की गारंटी मिलेगी। सुन कर आपको भी यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच है। इस सुरक्षा की गारंटी के लिए आपको मात्र एक रुपया चुकाना होगा। जी, हां अब रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को 1 रुपए में बीमा की सुविधा मिलेगी। 1 रुपए के इस प्रीमियम पर 5 लाख रुपए तक का क्लेम मिलेगा। इस बीमा में सबसे खास बात यह है कि इसमें 5 साल तक की उम्र के बच्चे भी कवर किए जाएंगे। रोडवेज विभाग का दावा है कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही बीमा की रकम भी मिल जाएगी।

टिकट के साथ प्रीमियम

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि इस बीमा के लिए टिकट मशीन में ही फीडिंग की जाएगी। यात्री से टिकट के साथ ही बीमा की रकम ले ली जाएगी। अगर दुर्घटना में पांच साल के बच्चे की मौत होती है, तो दावा धारक को सवा लाख रुपए का बीमा क्लेम मिलेगा। वहीं हाफ टिकट पर बीमा की धनराशि 2.50 लाख रुपए होगी।

- - - - - - - - - - - - - - - - - - - -

41 से 85 किमी के सफर पर 1 रुपए

रोडवेज बसों में 41 से 85 किलोमीटर की दूरी तक सफर करने वाले पैसेंजर्स टिकट लेते समय ही 1 रुपए देकर इस बीमा का लाभ उठा सकते हैं। 40 किलोमीटर तक बिना पैसा लिए ही बीमा रहेगा। उसके बाद 85 किलोमीटर तक 1 रुपए ज्यादा अदा करना होगा। 85 से 100 किलोमीटर तक 2 रुपए, 100 से 200 किलोमीटर तक 3 रुपए, 200 से 300 किलोमीटर तक 5 रुपए व 300 किलोमीटर से ऊपर जाने पर 8 रुपए अतिरिक्त किराया देना होगा।

ड्राइवर व कंडक्टर भी दायरे में

रोडवेज विभाग की इस बीमा योजना के दायरे में ड्राइवर व कंडक्टर भी आएंगे। वित्त नियंत्रण के आदेश पर इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन में बीमा शुल्क के साथ नया किराया फीड कर दिया गया है। रोडवेज विभाग की साधारण, वॉल्वो, एसी, लग्जरी, सुपर लग्जरी स्कैनियां समेत सभी बसों में ये सुविधा लागू कर दी गई है।

एआरएम भेजेगा मामले की रिपोर्ट

रोडवेज बस में सफर के दौरान जिस क्षेत्र में हादसा होगा। उस क्षेत्र का एआरएम इसकी पुष्टि करते हुए क्लेम की सिफारिश निगम मुख्यालय को भेजेगा। एआरएम की रिपोर्ट के आधार पर ही मुआवजा मिलेगा। मगर इस बीमा योजना का लाभ यात्रा के दौरान मृत्यु पर ही मिलेगा।

- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -

पहले वाला बीमा रहेगा कायम

रोडवेज विभाग के यात्रियों को पहले भी बीमा का लाभ मिलता रहता है। इस योजना में बीमा का लाभ न्यायालय द्वारा प्रदान किया जाता है। इसके लिए यात्री की मौत होने पर उसके परिजनों द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण के तहत सिविल न्यायालय में वाद दाखिल करना पड़ता है। न्यायालय द्वारा हैसियत के अनुसार बीमा क्लेम दिया जाता है, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लगता है। इसे देखते हुए ही रोडवेज विभाग ने ये नई योजना निकाली है।

सपा-भाजपा के बीच शुरू 'समझौता एक्सप्रेस'

 नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा व मारपीट करने वाले सपा- भाजपा पार्षदों के बीच समझौते की रेल शुरू हो गई है। बैठक में एक दूसरे के खिलाफ सियासत से इतर सड़क की जंग पर आमादा पार्षदों ने अपने शर्मनाक व्यवहार से सदन की गरिमा तार तार कर दी थी। पिछले एक हफ्ते से दोनों पार्टियों के बीच लगातार बढ़ रही खाई को मेयर डॉ। आईएस तोमर ने पाटने का काम किया। ट्यूजडे को मेयर ने सपा व भाजपा दलों के पार्षदों की अपने आवास पर बैठक बुलाई। बैठक में मेयर ने दोनों दलों के पार्षदों को आपसी विवाद खत्म कर समझौता करने की पेशकश दी। जिसके बाद दोनों पक्षों के पार्षदों ने माफीनामा से सुलहनामा का सफर तय करने पर अपनी सहमति दे दी.

दोषी पार्षद सदन में मांगेगे माफी

30 मार्च को सदन की गरिमा भंग करने वाले दोषी पार्षद सदन में ही सामूहिक माफी मांगकर इसकी खोई मर्यादा को वापस लाएंगे। मेयर की ओर से बुलाई गई बैठक में भाजपा से पार्षद नेता विकास शर्मा की अगुवाई में छंगामल मौर्या, कपिलकांत सक्सेना, विपुल लाला व शालिनी जौहरी समेत अन्य पार्षद पहुंचे। वहीं सपा से पार्षद नेता राजेश अग्रवाल समेत मो। सैय्यद रेहान अली, मो। नासिर, अकील, आरिफ कुरैशी, शमीम अहमद व अन्य पहुंचे। भाजपा पार्षद नेता ने दोषी पार्षदों के सदन बैठक में सामूहिक माफी मांगने के बाद ही सुलहनामा होने की शर्त रखी। जिसे मेयर ने मान लिया और फ्राइडे को दोपहर 3 बजे बोर्ड की स्थगित बैठक बुलाने का फैसला लिया.

कार्रवाई का दिखाया डर

सदन में हंगामे के बाद सपा व भाजपा पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में मारपीट व मिसबिहेव की तहरीर दी थी। इसके बाद पिछले एक हफ्ते से दोनों ही दलों के पार्षद एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी से मांग कर कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर सदन की सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कार्रवाई के लिए मेयर पर भी नैतिक दबाव था। इसी को देखते हुए मेयर ने बैठक में दोनों पक्षों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बनी रिपोर्ट शासन को सौंप कार्रवाई का डर दिखाया था। बैठक से एक दिन पहले ही मेयर ने फुटेज की जांच में चिह्नित किए गए सपा व भाजपा के 8 पार्षदों को सस्पेंड करने की भी बात कही थी.

Tuesday, April 5, 2016

मुख्य परीक्षा से एक केंद्र निरस्त

सीसीएस यूनिवर्सिटी में सोमवार को परीक्षा समिति की बैठक हुई। समिति कक्ष में हुई बैठक में मुख्य परीक्षा के दौरान अनियमितता सामने आने पर सुशील इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परीक्षा केंद्र को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। इस परीक्षा केंद्र पर विवि की ओर से मनाए गए सचल दल ने तीन छात्रों को नकल करते पकड़ा था। विवि इस कार्रवाई से अन्य परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों में हड़कंप मच गया है।

न हो अब नकल

यूनिवर्सिटी इस बार मुख्य परीक्षा में किसी भी तरह से होने वाली नकल को रोकने के लिए सतर्क है। यही कारण है कि इस बार कुलपति ने खुद को भी स्सचल दल में शामिल किया है। मवाना स्थित सुशील इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में सचल दल ने तीन छात्रों को अलग कमरे में नकल करते पकड़ा था। इसके अलावा भी कई अनियमितताएं इस केंद्र पर सचल दल को मिली थी। इस पर कार्रवाई करने के लिए सोमवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से इस परीक्षा केंद्र को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।

परीक्षा एएसपी कॉलेज में होंगी

अब इस केंद्र पर होने वाली सभी परीक्षाएं एएसपीजी कॉलेज में होंगी। केंद्र पर अलग कमरे में नकल करते पकड़े गए छात्रों को यूएफएम में दर्ज किए जाने का भी निर्णय लिया गया। परीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो। एनके तनेजा ने की। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो। एचएस सिंह, प्रो। पीके मिश्रा, योगेंद्र सिंह, प्रो। मृदुल कुमार गुप्ता, प्रो। एमपी सिंह, प्रो। वीके गौतम, प्रो। इंदु शर्मा, परीक्षा नियंत्रक वीके सिन्हा, कुलसचिव दीपचंद आदि मौजूद रहे।

47 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद

पीलीभीत में 11 सिख युवकों को फर्जी एनकाउंटर में मार डालने के मामले में स्पेशल जज (सीबीआई) लल्लू सिंह ने सोमवार को 47 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई। कोर्ट ने सभी 11 मृतकों के परिजनों को 14- 14 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने का भी आदेश दिया।

तीन श्रेणियों में सजा सुनाई

कोर्ट ने अभियुक्तों को तीन अलग- अलग श्रेणी में सजा सुनाई। आरोपी स्टेशन इंचार्ज/इंस्पेक्टर पद के ऑफिसर्स को हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास व सात लाख रुपये जुर्माना, हत्या के लिये अपहरण के जुर्म में 10 साल के कठोर कारावास और तीन लाख रुपये अर्थदंड और अपहरण के जुर्म में पांच साल के कठोर कारावास व एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। सब इंस्पेक्टर पद के अभियुक्तों को हत्या के लिये आजीवन कारावास व पांच लाख रुपये जुर्माना, हत्या के लिये अपहरण के जुर्म में 10 वर्ष के कठोर कारावास व दो लाख रुपये जुर्माना और अपहरण के जुर्म में पांच साल के कठोर कारावास व एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। कॉन्सटेबल पद के अभियुक्तों को हत्या के लिये आजीवन कारावास और दो लाख रुपये जुर्माना, हत्या के लिये अपहरण के अभियोग में 10 साल के कठोर कारावास और पचास हजार रुपये अर्थदंड और अपहरण के जुर्म में पांच साल क कठोर कारावास व 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि अर्थदंड की कुल धनराशि से 11 पीडि़त परिवारों को 14- 14 लाख रुपये आर्थिक मदद दी जाएगी।

कोर्ट परिसर में अभियुक्तों का हंगामा

अदालत ने 47 आरोपी पुलिसकर्मियों को सजा सुना दी, लेकिन नौ आरोपी पुलिसकर्मी सोमवार को भी अदालत में हाजिर नहीं थे। सजा सुनाए जाने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों, उनके परिवारीजन व समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में जमकर नारेबाजी व हंगामा किया। सजा सुनाए जाने के कुछ देर बाद अफवाह फैला दी गई कि कोर्ट का निर्णय बाद में आया है जबकि टीवी चैनलों पर इसकी खबर पहले चलने लगी। अदालत पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए निर्णय की कॉपी दोषी पुलिसकर्मियों व उनके परिवारीजन ने तुरंत देने की मांग की। जेल से आए दोषी पुलिसकर्मियों व सोमवार को न्यायालय में हाजिर हुए पुलिसकर्मियों ने सजा वारंट पर हस्ताक्षर करने से मना कर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इस पर इंस्पेक्टर वजीरगंज पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे और स्थिति को संभाला। एहतियात के तौर पर पीएसी बल को बुला लिया गया।

कोर्ट ने सभी 47 आरोपियों को दोषी माना और उन्हें आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई। इस निर्णय से पीडि़त परिवारों को इंसाफ मिला है। मैं कोर्ट को धन्यवाद देता हूं।

18 उत्पाती बंदी भेजे गए दूसरी जेलों में

 डीआईजी एसके श्रीवास्तव की जांच में चिह्नित 18 उपद्रवी बंदियों को गैर जनपद की जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। यह क्रम सोमवार की भोर पांच बजे तक चला। रविवार की रात हुए उत्पात के बाद से ही उन्हें बाकी बंदियों से अलग कर दिया गया था। माना जा रहा है कि स्थिति सामान्य होने तक जेल स्थानांतरण का क्रम जारी रहेगा। जेल सूत्रों के अनुसार उपद्रव के दौरान अभी और भी कैदी मौजूद रहे हैं उनकी तलाश वीडियो व फोटो से हो रही है।

इनका हुआ स्थानांतरण

नैनी जेल - अरुण सिंह, कल्लू उर्फ अशोक, अरमान व राजेश यादव

मऊ जेल - अजय यादव, महेंद्र राजभर व सतीश.

जौनपुर जेल - रिंकू तिवारी उर्फ धर्मेंद्र व अमित।

मिर्जापुर जेल - मोहम्मद दानिश, विपिन सिंह व अजय।

आजमगढ़ जेल - एजाज अहमद, वरूण सिंह व गौरव सिंह।

गाजीपुर जेल - रवींद्र पटेल व अरुण चौहान

ज्ञानपुर जेल - रोशन गुप्ता

Monday, April 4, 2016

पिता को विधायक बता कर राहुल ने जमाई थी धाक

राहुल राज सिंह ने प्रत्युषा बनर्जी और उसके परिवार पर अपने पिता के तीन बार विधायक होने की बात कह धाक जमाई थी। यह बात सोनारी कागलनगर निवासी प्रत्युषा की चाची राजश्री मुखर्जी ने सोमवार को कही। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी होने पर जब उनलोगों ने राहुल के पिता के बारे में उसके आस- पड़ोस से पता किया तो हर्षव‌र्द्धन सिंह (राहुल के पिता) के विधायक होने की बात पड़ोसी तक नहीं जानते थे। राहुल झूठ बोल रहा था।

पिता ने दी थी सलाह

राजश्री बनर्जी ने बताया कि प्रत्युषा की राहुल के साथ जैसे- जैसे नजदीकियां बढ़ रहीं थी, पिता शंकर बनर्जी ने बेटी को राहुल से दूर रहने की सलाह दी थी। यही नहीं शंकर ने तो प्रत्युषा से कहा था कि राहुल उसके लायक नहीं है। राहुल उसे सीढि़यों की तरह इस्तेमाल कर रहा है और धोखाबाजी कर रहा है लेकिन प्रत्युषा जज्बाती थी और दिल की सुनती थी। राहुल के आकर्षण से वह निकल ही नहीं पा रही थी। प्रत्युषा की चाची ने बताया कि जब वह राहुल के घर रांची गई थी तो उसने अपने माता- पिता को यह कहते हुए मुंबई आने से मना कर दिया था कि वह काम में व्यस्त रहेगी। इस कारण वे लोग अभी मुंबई नहीं आएं। तब प्रत्युषा के माता- पिता को मुंबई जाने का टिकट कैंसल करवाना पड़ा था।

प्रत्युषा निभा रही थी सच्चा प्यार

राजश्री ने बताया कि राहुल ने इस कदर प्रत्युषा को अपने चंगुल में फांस रखा था कि वह अपने माता- पिता सहित चाचा- चाची तक की बात को अनसुना कर देती थी। प्रत्युषा तो अपना सच्चा प्यार निभा रही थी लेकिन राहुल उसे धोखा दे रहा था। प्रत्युषा ने कम समय में इतनी ऊंचाई हासिल की। उसके सामने राहुल कुछ भी नहीं था। वह तो सिर्फ प्रत्युषा का इस्तेमाल कर रहा था।

एक करोड़ की पॉलिसी में जबरन बना नामिनी

प्रत्युषा के रिश्तेदार के मुताबिक, प्रत्युषा ने एक करोड़ की बीमा पॉलिसी कराई थी, जिसका प्रीमियम ख्7 हजार रुपए प्रति वर्ष देती थी। उस पालिसी में राहुल ने जबरन प्रत्युषा पर दबाव देकर खुद को नॉमिनी बनवाया।

निकाल लेता था रुपए

प्रत्युषा के रिश्तेदार ने बताया कि उसके आर्थिक रुप से तंगी की बात समझ से परे है, क्योंकि प्रत्युषा के अकाउंट में हमेशा रुपए रहते थे। पावर कपल में राहुल और प्रत्युषा ने हिस्सा लिया था, जिसमें उनलोगों को चार करोड़ रुपए मिले थे। दो करोड़ राहुल को और दो करोड़ प्रत्युषा को। प्रत्युषा के हिस्से में आये रुपये भी राहुल उसके एकाउंट से निकलवा लेता था।

दूसरी लड़की से था तनाव

राजश्री ने बताया कि पिछले कुछ माह से राहुल के साथ प्रत्युषा का झगड़ा होने लगा था। इसकी जानकारी वह अक्सर अपने माता- पिता को फोन कर देती थी। प्रत्युषा ने अपने माता- पिता को बताया था कि राहुल की जिंदगी में दूसरी लड़की भी है, जिसको लेकर वह तनाव में रहते लगी है। उस लड़की को लेकर भी झगड़े होते थे।

सीबीआइ जांच की मांग

राजश्री मुखर्जी के अनुसार प्रत्युषा मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आए। प्रत्युषा के माता- पिता क्रिया- कर्म के बाद इसकी मांग करेंगे। शंकर ने फोन कर यह जानकारी दी है। राजश्री ने बताया कि पूरा परिवार अभी सदमे से उबर नहीं पाया है। प्रत्युषा को इंसाफ मिलना चाहिए क्योंकि प्रत्युषा तो चली गई लेकिन दूसरी प्रत्युषा के साथ ऐसा नहीं हो। इसके लिए पुलिस को सच्चाई की तह तक जाना चाहिए। क्या सच में प्रत्युषा ने आत्महत्या ही की है। या फिर कुछ और ही मामला है?

जल्द लौटेंगे माता- पिता

प्रत्युषा के माता- पिता श्राद्ध आदि कर्म से निवृत्त होते ही शहर लौट आएंगे। प्रत्युषा की चाची राजश्री बनर्जी ने बताया कि राहुल को परिवार में कोई पसंद नहीं करता, लेकिन उनलोगों को यह नहीं पता था कि इसका अंजाम इस कदर उनलोगों के सामने आयेगा।

बिजली ने बढ़ाई परेशानी, दो दिन कम मिलेगा पानी

बढ़ती गर्मी व बिजली कटौती की मार झेल रहे लोगों को पानी संकट से भी जूझना पड़ रहा है। वहीं, अगले दो दिनों तक पानी के लिए और पसीना बढ़ाना पड़ेगा। जी हां, रूक्का में लो वोल्टेज के कारण सोमवार को दो मोटर से ही काम चलाया गया। नतीजन, बूटी जलागार को समय से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया है। इस कारण अगले दो दिनों तक रांची के लोगों को पानी कम मिलेगा।

लो वोल्टेज,नहीं चले मोटर

शहर की लाइफ लाइन बनी रूक्का वाटर सप्लाई प्लांट को भी बिजली की समस्या हो गई है। इसे सिकिदरी फीडर से बिजली मिलती है। लेकिन सोमवार को सिकिदरी की ओर से रूक्का वाटर प्लांट को लो वोल्टेज बिजली सप्लाई की गई। इस कारण यहां के सभी मोटर नहीं चल पाए। इसके बाद रूक्का के मेकेनिकल कार्यपालक अभियंता समरेंद्र मोहन चौधरी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। इसके बाद वोल्टेज कुछ ठीक हुआ।

सुबह का पानी शाम में मिला

दो मोटर चलने के कारण बूटी जलागार को टाइम से पानी नही मिल पाया.यहां से सप्लाई भी देर से शुरू की गई। नतीजन, टाउन लाइन को सुबह की सप्लाई शाम में की गई। वहीं मंगलवार को पूरे शहर में आंशिक व अनियमित वाटर सप्लाई की जाएगी। लोगों को कम पानी से ही काम चलाना होगा।

वर्जन

रूक्का से ही हमें लेट से पानी मिला है। इस कारण देरी से सप्लाई शुरू की गई। अभी एक दिन ये परेशानी बनी रहेगी। इससे आंशिक और अनियमित वाटर सप्लाई की जाएगी।