Monday, April 18, 2016

23 को टाटा गुवा डेमू पैसेंजर व टाटा बड़बिल पैसेंजर रद्द

अप्रैल को रेलवे ने ट्रेन नंबर 780फ्फ् अप व 780फ्ब् टाटा गुवा डेमू पैसेंजर एवं ट्रेन नंबर भ्8क्0ब् अप व भ्8क्0फ् टाटा बड़बिल पैसेंजर ट्रेन को टाटानगर से राजखरसंवा स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया है। इसके अलावे रेलवे ने एक ट्रेनों को रीशिडियुल, दो ट्रेनों को सेक्शन में कंट्रोल एवं म् ट्रेनों का मार्ग परिर्वतन कर चलाने का निर्णय लिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशनस मैनेजर अशोक कुमार अग्रवाला ने आदेश पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के गम्हरिया एवं सीनी स्टेशनों के बीच ख्फ् अप्रैल को लेबल क्रॉ¨सग नंबर क्भ्ब् एवं क्भ्म् पर दो लो हाई सबवे निर्माण कार्य रेलवे करेगी। इस लिए रेलवे ने ख्फ् अप्रैल की सुबह 09:क्भ् बजे से लेकर शाम 0म्:ब्भ् बजे तक साढे नौ घंटे का पावर कम ट्रेफिक ब्लॉक लिया है। जिसके कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों के परिचालन में फेर बदल किया है।

बदले रूट से चलेंगी

ट्रेन नंबर क्ख्87क्अप व क्ख्87ख् डाउन हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, ट्रेन नंबरक्ख्0ख्क् अप व क्ख्0ख्ख् डाउन हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर क्8क्89 अप टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस एवं ट्रेन नंबर क्ख्ख्ख्ख् हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे गम्हरिया, कांड्रा एवं सीनी स्टेशन हो कर चलाएगी। इन ट्रेनों का इंजन का बदलाव कांड्रा स्टेशन में होगा.

एक ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट

ट्रेन नंबर भ्8क्0ब् बड़बिल टाटा पैसेंजर ट्रेन को रेलवे राजखरसंवा स्टेशन तक चलेगी। फिर यह ट्रेन राजखरसंवा से ट्रेन नंबर भ्8क्0फ् बड़बिल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बन कर बड़बिल की ओर प्रस्थान करेगी।   Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

No comments:

Post a Comment