कैंट थाना एरिया के चिल्ड्रेन पार्क से एक छात्रा की स्कूटी मंडे को
गायब हो गई। छात्रा की सूचना पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और पार्क की देखरेख करने वाले कर्मचारी और ठेकेदार से
पूछताछ की। मालूम हो कि केंद्रीय विद्यालय में स्कूली बच्चों के व्हीकल
लाने पर पाबंदी है। इसके चलते स्टूडेंट्स चिल्ड्रेन पार्क में व्हीकल पार्क
कर रहे हैं। जिसके लिए ठेकेदार उनसे दस रुपए शुल्क भी लेता है।
स्कूटी ले जाने से किया था मना
छात्रा के पिता रुपेंद्र ने स्कूटी चोरी की थाना में तहरीर दी है।
छात्रा के परिजनों ने बताया कि अक्सर छात्रा ऑटो से ही स्कूल जाती थी लेकिन
मंडे को ऑटो न आने से वह स्कूटी लेकर गई थी। रुपेंद्र बताया कि जब वह
स्कूटी ले जा रही थी तो उन्होंने उसको मना भी किया था, लेकिन इसके बावजूद
वह स्कूटी लेकर स्कूल गई। वहीं हिरासत में लिए गए कर्मचारी ने बताया कि वह
एक दिन पहले ही ड्यूटी पर आया है। इससे पहले दो युवक काम करते थे जिन्हें
निकाल दिया गया है। पार्किंग शुल्क वसूलने के बाद भी स्कूटी चोरी होने से
पार्क की देखरेख करने वालों पर ही शक जा रहा है। एसएचओ कैंट बृजेश सिंह ने
बताया कि कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जांच की जा
रही है। Read more http://inextlive.jagran.com/bareilly/
No comments:
Post a Comment