फरवरी में बन्द किए गए किदवई नगर के ब्लाक पार्क और नमक फैक्ट्री चौराहा ग्रीन बेल्ट केस्को सबस्टेशन एकबार फिर चालू होंगे। लोगों की इन सबस्टेशन से पॉवर सप्लाई मिलेगी और ओवरलोडिंग के पॉवर कट से नहीं जूझना पड़ेगा। केस्को अफसरों के मुताबिक मंडे को हाईकोर्ट ने इन सबस्टेशनों को एनरजाइज करने की परमीशन दे दी है। हाईकोर्ट के इस ऑर्डर की कॉपी मिलते ही इन्हें चालू कर दिया जाएगा।
अफसरों ने ले लिया था ध्वस्त करने का डिसीजन
गौरतलब है कि पार्क और ग्रीन बेल्ट में बने केस्को के इन सबस्टेशनों को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने अल्टरनेट लोकेशन तलाशने को कहा था। पर केस्को ने गुजैनी के एक पार्क में सबस्टेशन बनाने का काम रोक दिया, पर किदवई नगर के ब्लाक स्थित शिवधाम पार्क व नमक फैक्ट्री चौराहा ग्रीन बेल्ट में सबस्टेशन बनाकर चालू कर दिया.हजारों घरों में पॉवर सप्लाई भी इन सबस्टेशनों से की जाने लगी। इसको अवमानना याचिका दायर की.इससे अफसरों में अफरातफरी मच गई। डीएम, नगर आयुक्त, केडीए वीसी और केस्को एमडी ने मीटिंग करके सबस्टेशनों को हटाने तक डिसीजन कर लिया था। गुजैनी पार्क में बने स्ट्रक्चर को हटाने के साथ ही किदवई नगर के ब्लाक और नमक फैक्ट्री चौराहा सबस्टेशन को बन्द कर दिया था और घर, दुकानों को पुराने सबस्टेशनों से जोड़कर सप्लाई की जाने लगी थी। केस्को अफसर आरडी पांडेय के मुताबिक केस्को के पक्ष रखने पर हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए सबस्टेशनों के बराबर जमीन पर ग्रीन बेल्ट डेवलप कर फोटोग्राफ के क्8 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में उपस्थित रहने को कहा था। मंडे को सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने बन्द पड़े किदवई नगर के ब्लाक और नमक फैक्ट्री सबस्टेशन को एनरजाइज करने की परमीशन दे दी है। आॉर्डर कॉपी मिलते ही इन्हें दोनों सबस्टेशन एनरजाइज कर चालू कर दिए जाएंगे। केस्को एमडी को अगली सुनवाई में हाईकोर्ट में उपस्थित रहने से छूट दे दी है। Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/
अफसरों ने ले लिया था ध्वस्त करने का डिसीजन
गौरतलब है कि पार्क और ग्रीन बेल्ट में बने केस्को के इन सबस्टेशनों को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने अल्टरनेट लोकेशन तलाशने को कहा था। पर केस्को ने गुजैनी के एक पार्क में सबस्टेशन बनाने का काम रोक दिया, पर किदवई नगर के ब्लाक स्थित शिवधाम पार्क व नमक फैक्ट्री चौराहा ग्रीन बेल्ट में सबस्टेशन बनाकर चालू कर दिया.हजारों घरों में पॉवर सप्लाई भी इन सबस्टेशनों से की जाने लगी। इसको अवमानना याचिका दायर की.इससे अफसरों में अफरातफरी मच गई। डीएम, नगर आयुक्त, केडीए वीसी और केस्को एमडी ने मीटिंग करके सबस्टेशनों को हटाने तक डिसीजन कर लिया था। गुजैनी पार्क में बने स्ट्रक्चर को हटाने के साथ ही किदवई नगर के ब्लाक और नमक फैक्ट्री चौराहा सबस्टेशन को बन्द कर दिया था और घर, दुकानों को पुराने सबस्टेशनों से जोड़कर सप्लाई की जाने लगी थी। केस्को अफसर आरडी पांडेय के मुताबिक केस्को के पक्ष रखने पर हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए सबस्टेशनों के बराबर जमीन पर ग्रीन बेल्ट डेवलप कर फोटोग्राफ के क्8 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में उपस्थित रहने को कहा था। मंडे को सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने बन्द पड़े किदवई नगर के ब्लाक और नमक फैक्ट्री सबस्टेशन को एनरजाइज करने की परमीशन दे दी है। आॉर्डर कॉपी मिलते ही इन्हें दोनों सबस्टेशन एनरजाइज कर चालू कर दिए जाएंगे। केस्को एमडी को अगली सुनवाई में हाईकोर्ट में उपस्थित रहने से छूट दे दी है। Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/
No comments:
Post a Comment