अरे, ये क्या? क्या ये वही पुराना कंपनी गार्डेन है? विश्वास नहीं होता। ये तो पूरी तरह बदल गया है। हम इलाहाबाद में ही हैं या फिर कहीं और। शहर की लाइफ लाइन चंद्रशेखर आजाद पार्क यानी कंपनी बाग में पहुंच कर या फिर बाहर से ही फर्स्ट लुक देखने के बाद लोगों के दिल से कुछ इसी तरह का भाव निकल रहा है। कंपनी गार्डेन की खूबसूरती में लगा चार- चांद लोगों के दिल को छू रहा है। शाम होते ही अंधेरे में डूब जाने वाला कंपनी बाग इन दिनों जगमग रोशनी से नहाया हुआ दिख रहा है.
फाउण्टेन भी हो गया चालू
कंपनी बाग तो पहले से ही इलाहाबादियों का सबसे फेमस स्पॉट रहा है। जहां लोग जाकर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हैं व फुर्सत के पल बिताते हैं। लेकिन ब्यूटिफिकेशन वर्क के बाद कंपनी बाग का जो रूप निखरकर सामने आया है वह काफी प्रभावित करने वाला है। मेन गेट से लेकर पूरा पार्क जगमगा रहा है। हरियाली व ब्यूटीफिकेशन वर्क दिल को छूने वाला है। वहीं पार्क किनारे तैयार किए गए पांड में फाउण्टेन काफी आकर्षक लग रहा है। शाम होते ही जहां लोग डर के मारे घर चले जाते थे। वहीं अब देर रात तक बच्चों के साथ पार्क में मस्ती करते हुए व सैर करते हुए देखे जा सकते हैं.
23 को सीएम करेंगे लोकार्पण
कंपनी गार्डेन के ब्यूटीफिकेशन व रिन्यूवेशन का कार्य करीब- करीब पूरा हो चुका है। फिर भी अभी कुछ काम बाकी है। जिसे फाइनल रूप दिया जा रहा है। अभी पूरी तरह से सज- संवर कर तैयार होने से पहले ही कंपनी बाग का जो रूप निखर कर सामने आया है, वह लोगों को मोहित कर रहा है। वहीं 22 अप्रैल के बाद तो इस बाग का रूप ही कुछ और होगा। जब 23 अप्रैल को सूबे के मुखिया अखिलेश यादव इरादतगंज में आयोजित सभा स्थल से ही कंपनी बाग के ब्यूटीफिकेशन वर्क का लोकार्पण करेंगे और सज- संवर कर तैयार हुए पार्क को इलाहाबाद की जनता को सौंपेंगे. Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/
फाउण्टेन भी हो गया चालू
कंपनी बाग तो पहले से ही इलाहाबादियों का सबसे फेमस स्पॉट रहा है। जहां लोग जाकर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हैं व फुर्सत के पल बिताते हैं। लेकिन ब्यूटिफिकेशन वर्क के बाद कंपनी बाग का जो रूप निखरकर सामने आया है वह काफी प्रभावित करने वाला है। मेन गेट से लेकर पूरा पार्क जगमगा रहा है। हरियाली व ब्यूटीफिकेशन वर्क दिल को छूने वाला है। वहीं पार्क किनारे तैयार किए गए पांड में फाउण्टेन काफी आकर्षक लग रहा है। शाम होते ही जहां लोग डर के मारे घर चले जाते थे। वहीं अब देर रात तक बच्चों के साथ पार्क में मस्ती करते हुए व सैर करते हुए देखे जा सकते हैं.
23 को सीएम करेंगे लोकार्पण
कंपनी गार्डेन के ब्यूटीफिकेशन व रिन्यूवेशन का कार्य करीब- करीब पूरा हो चुका है। फिर भी अभी कुछ काम बाकी है। जिसे फाइनल रूप दिया जा रहा है। अभी पूरी तरह से सज- संवर कर तैयार होने से पहले ही कंपनी बाग का जो रूप निखर कर सामने आया है, वह लोगों को मोहित कर रहा है। वहीं 22 अप्रैल के बाद तो इस बाग का रूप ही कुछ और होगा। जब 23 अप्रैल को सूबे के मुखिया अखिलेश यादव इरादतगंज में आयोजित सभा स्थल से ही कंपनी बाग के ब्यूटीफिकेशन वर्क का लोकार्पण करेंगे और सज- संवर कर तैयार हुए पार्क को इलाहाबाद की जनता को सौंपेंगे. Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/
No comments:
Post a Comment