Thursday, April 21, 2016

असल कमाई सूद ने उड़ाई

 कहा जाता है कि एक दादा को अपने बेटे से ज्यादा सूद यानि पोता ज्यादा प्रिय होता है लेकिन मिर्जामुराद में ऐसे ही एक प्रिय पोते ने अंगूठा छाप दादा को संग जालसाजी कर उनके खाते से एटीएम के जरिए साढ़े नौ हजार रुपये निकाल लिये। बुधवार को मामला थाने पर आया तो पुलिस ने पोते को जीप में बैठाकर जैसे ही जांच शुरू की तो उसने सच्चाई उगल दी। जालसाजी करने वाला किशोर हाईस्कूल का छात्र है.

जीप में बैठते ही उगला सच

जोगियापुर (वीरापुर) गांव निवासी सिधारी यादव का कछवां रोड स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक में जनधन योजना के तहत खाता खुला है। वह छह अप्रैल को अपने पोते संग बैंक पहुंचे। एटीएम कार्ड जारी होने पर पोते ने उसे अपने पास रख लिया और फिर उसके जरिए 13 अप्रैल तक पांच बार में खाते से साढ़े नौ हजार रुपये निकाल लिये। खाते से रुपये निकलने पर वृद्ध बुधवार को थाने पहुंचे। एसओ अनिल सिंह ने हल्काई दारोगा शमशाद खान को जांच सौपी। पुलिस जैसे ही वृद्ध और उसके पौत्र को जीप में बैठाकर बैंक के लिए चली कि तभी युवक ने सच्चाई उगल दी। रुपये निकालने के बाद युवक ने कार्ड को तोड़ कर फेंक दिया। Read more http://inextlive.jagran.com/varanasi/

No comments:

Post a Comment