बीएचयू के ट्रामा सेंटर में सोमवार को वीसी प्रो। जीसी त्रिपाठी ने पेशेंट्स व उनके परिजनों के लिए नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कैंपस में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से भ्भ् लाख की लागत से ख्भ्00 वर्ग फीट में निर्मित 'आश्रय' का लोकार्पण किया। बैंक के अधिकारियों ने वीसी प्रो। त्रिपाठी को आश्रय की चाभी सौंपी। इस आश्रय में एक हाल है जहां शुद्ध पेयजल एवं पंखे की व्यवस्था की गयी है।
सुविधाओं से सुसज्जित शौचालय
वीसी ने ट्रामा सेन्टर कैंपस में परिजनों की सुविधा हेतु फ्भ्00 वर्ग फीट क्षेत्र में 70 लाख की लागत से निर्मित शुलभ शौचालय का भी उद्घाटन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसच्जित इस सुलभ शौचालय में पुरुष एवं महिलाओं के लिये ख्ख् टॉयलेट (इण्डियन तथा वेस्टर्न) है। इसके अलावा स्नानागार, व यूरिनल है। इसके अलावा सामान रखने के लिये क्लॉक रूम व माताओं द्वारा बच्चों को दुग्धपान कराने के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है। वीसी ने दस करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले क्09 कमरों वाले नर्सिग हास्टल की आधारशिला रखी। इस परियोजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में फिलहाल तीन मंजिला छात्रावास बनेगा, शेष निर्माण द्वितीय चरण में होगा। इस दौरान बीएचयू के रजिस्ट्रार डॉ। केपी उपाध्याय, फाइनेंस आफिसर अभय कुमार ठाकुर, प्रो। जेपी राय, आईएमएस के डायरेक्टर प्रो। वीके शुक्ला, प्रो। आनन्द कुमार सहित एचडीएफसी बैंक के अधिकारी मौजूद थे। Read more http://inextlive.jagran.com/varanasi/
सुविधाओं से सुसज्जित शौचालय
वीसी ने ट्रामा सेन्टर कैंपस में परिजनों की सुविधा हेतु फ्भ्00 वर्ग फीट क्षेत्र में 70 लाख की लागत से निर्मित शुलभ शौचालय का भी उद्घाटन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसच्जित इस सुलभ शौचालय में पुरुष एवं महिलाओं के लिये ख्ख् टॉयलेट (इण्डियन तथा वेस्टर्न) है। इसके अलावा स्नानागार, व यूरिनल है। इसके अलावा सामान रखने के लिये क्लॉक रूम व माताओं द्वारा बच्चों को दुग्धपान कराने के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है। वीसी ने दस करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले क्09 कमरों वाले नर्सिग हास्टल की आधारशिला रखी। इस परियोजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में फिलहाल तीन मंजिला छात्रावास बनेगा, शेष निर्माण द्वितीय चरण में होगा। इस दौरान बीएचयू के रजिस्ट्रार डॉ। केपी उपाध्याय, फाइनेंस आफिसर अभय कुमार ठाकुर, प्रो। जेपी राय, आईएमएस के डायरेक्टर प्रो। वीके शुक्ला, प्रो। आनन्द कुमार सहित एचडीएफसी बैंक के अधिकारी मौजूद थे। Read more http://inextlive.jagran.com/varanasi/
No comments:
Post a Comment