Thursday, April 7, 2016

पंचायत मित्रों को नियमित करने पर निर्णय ले सरकार

प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवकों (पंचायत मित्र) ने शिक्षा मित्रों की तरह ही नियमितीकरण की आवाज उठाई है। उनकी ओर से दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी इस बारे में नियमानुसार निर्णय ले।

शिक्षा मित्रों की तरह नियमित करें

यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने ब्रह्मानंद व दो अन्य की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। मालूम हो कि ग्राम रोजगार सेवकों ने 11 जनवरी 16 को राज्य सरकार को ज्ञापन दिया कि शिक्षा मित्रों की तरह उन्हें भी नियमित किया जाय। राज्य सरकार ने 23 फरवरी 16 के आदेश से उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। स्थायी अधिवक्ता जगदीश सिंह बुंदेला ने कोर्ट को बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त कमेटी के अध्यक्ष हैं। 12 सदस्यीय इस कमेटी का सचिव मनरेगा के अपर आयुक्त को बनाया गया है। सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है। इस पर कोर्ट ने उच्च स्तरीय कमेटी को पंचायत मित्रों को सेवा विनियमितीकरण पर यथाशीघ्र निर्णय लेने का निर्देश दिया है. Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/

No comments:

Post a Comment