Friday, April 8, 2016

ग्रेजुएट कॉलेज में सेमिनार कल

ग्रेजुएट कॉलेज में नौ अप्रैल को 'एक प्रयास उद्यमिता की ओर अवसर और चुनौती' विषय पर सेमिनार सह वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन तथा डिपर्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर अप्लीकेशन की छात्राओं को बिजनेस के गुर सिखाने के लिए किया जा रहा है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। उषा शुक्ला ने गुरुवार को पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि सेमिनार में चीफ गेस्ट कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) की प्रोवीसी डॉ शुक्ला मोहंती और स्पेशल गेस्ट केयू के वोकेशनल कोर्स के को- ऑर्डिनेटर एमए खान उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि आज के दौर में अधिकतम लोग छोटे- छोटे बिजनेस कर पैसे कमा रहे हैं। इसके साथ ही जिनका परिवारिक पेशा ही बिजनेस रहा है वैसे स्टूडेंट कॉमर्स सब्जेक्ट को प्राथमिकता दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कॉलेज के वोकेशनल कोर्स में नौकरी पाने से लेकर नौकरी देने वाली छात्राएं भी मौजूद हैं। सेमिनार में वैसी छात्राएं भी भाग ले सकती हैं, जिनका वोकेशनल कोर्स उद्यमिता से संबंधित ना हो, पर वे अपने जीवन में उद्यमिता को प्राथमिकता देना चाहती हों। मौके पर प्रिंसिपल डॉ। उषा शुक्ला, हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष एम खंडेलवाल, सायनतनी बनर्जी, सुमन चौली, सुष्मिता सेन, मुकेश कुमार, एनी कुमारी समेत अन्य मौजूद थीं। Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

No comments:

Post a Comment