Showing posts with label Jamshedpur News Paper Today. Show all posts
Showing posts with label Jamshedpur News Paper Today. Show all posts

Tuesday, April 12, 2016

राहिल के नाबाद शतक के बाद भी हारा जमशेदपुर

एचपी बोधनवाला ट्रॉफी के अंतर्गत कीनन स्टेडियम में मंगलवार को धनबाद व जमशेदपुर के बीच मैच खेला गया। इसमें जमशेदपुर की ओर से राहिल रियाज खान ने नाबाद क्0ख् रन बनाये। इसके बावजूद वे अपनी टीम को नहीं जीता पाये।

पहले बल्लेबाजी करती हुई धनबाद की टीम ने ब्0 ओवर में 7 विकेट खोकर ख्8क् रन बनाये। टीम की ओर से सुब्रत घोष ने म्7, राहुल घोष ने भ्क् व शिवम शर्मा ने म्0 रन बनाये। जमशेदपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मिथुन चक्रवर्ती, निशिकांत कुमार व समर कादरी ने दो- दो विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी जमशेदपुर की टीम भ्0 ओवर में 9 विकेट खोकर ख्ख्ब् रन ही बना पायी और मैच को भ्7 रन से हार गई।

जमशेदपुर की ओर से राहिल रियाज खान ने क्0भ् गेंद पर आठ चौके व तीन छक्के की मदद से नाबाद क्0ख् रन बनाये। राहिल के अलावा रोहित ने ब्0 व अर्णव सिन्हा ने फ्म् रन का योगदान दिया। शतकीय पारी के कारण राहिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं टेल्को ग्राउंड में बोकारो व रांची के बीच खेला गया। बोकारो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्फ्.भ् ओवर में क्ख्म् रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रांची की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोनू कुमार ने ब्8 रन देकर पांच विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी रांची की टीम ने प्रकाश मुंडा के म्8 रन की बदौलत फ्8.क् ओवर में ख् विकेट खोकर क्ख्7 रन बना मैच को जीत लिया।  Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

Monday, April 11, 2016

यात्रियों ने ट्रेन रोककर काटा बवाल

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के एसी डिब्बों में सफर कर रहे यात्रियों ने जम कर बवाल काटा। यात्रियों ने ट्रेन को एक घंटे तक चेन पु¨लग कर रोके रखा। घटना रविवार की रात क्क्:ख्फ् बजे की है। ट्रेन की चेन पु¨लग एवं यात्रियों की हंगामे की खबर मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी गिरीश कुमार सिंह एवं आरपीएफ थाना प्रभारी एमके सोना पुलिस जवानों के साथ पहुंच कर यात्रियों को समझाया। पेन्ट्रीकार के मैनेजर और एक कर्मी को अरेस्ट करने के बाद यात्रियों ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को रात क्ख्:ख्फ् बजे हावड़ा की ओर जाने दिया.

यह है मामला

ट्रेन नंबर क्ख्क्0क् डाउन लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी डिब्बों में सफर कर रहे यात्रियों को पेन्ट्रीकार द्वारा घटिया खाना ऊंचे दाम में दिया गया। ट्रेन के यात्रियों ने पेन्ट्रीकार के मैनेजर से इसका विरोध किया, तो उल्टे मैनेजर एवं कुछ कर्मियों ने यात्रियों का साथ घटिया वर्ताव किया। इस बीच ट्रेन राउरकेला स्टेशन पहुंच गई। राउरकेला स्टेशन में इस घटना को लेकर यात्रियों ने ट्रेन रोक कर हंगामा कर दिया। यात्रियों को हंगामा करते देख वहां के आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को समझाया कि चक्रधरपुर में मामले की छानबीन होगी। इस बीच राउरकेला से ट्रेन खुल गई। चक्रधरपुर पहुंचने पर यात्रियों ने देखा कि इस मामले की छानबीन करने कोई रेलवे का अधिकारी व पुलिस के जवान नहीं पहुंचे, तो यात्रियों ने ट्रेन को चेन पु¨लग कर रोके रखा और जम कर बबाल काटा। इस बीच आरपीएफ व पुलिस के जवान पहुंच गए.

क्0 रुपए में चाय, क्ख्भ् रुपये में खाना

ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में 7 रुपए वाली चाय क्0 रुपये में बेची जा रही थी। जब कि 7भ् रुपए वाला खाना क्ख्भ् रुपए में बेचा जा रहा था। पैसेंजर्स का आरोप है कि खाने की क्वालिटीच्भी अच्छी नहीं थी। उन्होंने कहा कि रेल अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं करते हैं।  Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

Friday, April 8, 2016

ग्रेजुएट कॉलेज में सेमिनार कल

ग्रेजुएट कॉलेज में नौ अप्रैल को 'एक प्रयास उद्यमिता की ओर अवसर और चुनौती' विषय पर सेमिनार सह वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन तथा डिपर्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर अप्लीकेशन की छात्राओं को बिजनेस के गुर सिखाने के लिए किया जा रहा है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। उषा शुक्ला ने गुरुवार को पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि सेमिनार में चीफ गेस्ट कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) की प्रोवीसी डॉ शुक्ला मोहंती और स्पेशल गेस्ट केयू के वोकेशनल कोर्स के को- ऑर्डिनेटर एमए खान उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि आज के दौर में अधिकतम लोग छोटे- छोटे बिजनेस कर पैसे कमा रहे हैं। इसके साथ ही जिनका परिवारिक पेशा ही बिजनेस रहा है वैसे स्टूडेंट कॉमर्स सब्जेक्ट को प्राथमिकता दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कॉलेज के वोकेशनल कोर्स में नौकरी पाने से लेकर नौकरी देने वाली छात्राएं भी मौजूद हैं। सेमिनार में वैसी छात्राएं भी भाग ले सकती हैं, जिनका वोकेशनल कोर्स उद्यमिता से संबंधित ना हो, पर वे अपने जीवन में उद्यमिता को प्राथमिकता देना चाहती हों। मौके पर प्रिंसिपल डॉ। उषा शुक्ला, हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष एम खंडेलवाल, सायनतनी बनर्जी, सुमन चौली, सुष्मिता सेन, मुकेश कुमार, एनी कुमारी समेत अन्य मौजूद थीं। Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/