पूरे बिहार में शराब बंदी के साथ साथ ताड़ी पर भी सरकार द्वारा लगाए
प्रतिबंध के बाद इस धंधे में लगे लोग बेरोजगार हो गए हैं और धीरे- धीरे
उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर विरोध जताने लगे
हैं। गुरुवार को पूरे जिले से लगभग ख् हजार ताड़ी व्ययसाय से जुड़े महिला-
पुरुष बेगूसराय समाहरणालय पहुंच जम कर हंगामा किया। इन लोगों का कहना है
कि सरकार ने एकाएक ताड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे बेरोजगार हो
गए हैं। बच्चों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है और ऐसे में एक दिन सहन
नहीं करेंगे।
नए रोजगार की करे व्यवस्था
सरकार या तो ताड़ी बेचने का परमिशन दे या नए रोजगार की व्यवस्था कर के दे। साथ ही सुरक्षा की गारंटी भी सरकार दे। प्रदर्शनकारी ताड़ी व्यवसायी घंटों समहरणालय को घेर कर बैठे रहे। मौके की गम्भीरता को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया। प्रदर्शनकारियों को अधिकारियों द्वारा काफी समझाया गया लेकिन बात नहीं बन सकी। प्रदर्शनकारी जमे रहे। बाद में श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने जिला प्रशासन के तरफ से प्रदर्शनकारियों से वार्ता की।
प्रशासन के सामने चार मांगें रखी
प्रदर्शनकारी ताड़ी व्यवसायियों ने ब् मांगे जिला प्रशासन के समक्ष रखी। कहा कि या तो पूर्व की तरह ताड़ी बेचने की अनुमति सरकार दे या फिर नए रोजगार की व्य्वस्था तुरत करे ताकि बच्चें भूखे नहीं मरे। इसके अलावा अगर चौड़ में ही ताड़ी बेचने है तो सरकार ताड़ी बेचने का स्थान चिन्हित करके हमे दे और वहां सुरक्षा की भी गारंटी सुनिश्चित करे। श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि उनकी सभी मांगें सरकार तक पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों से अनुरोध किया की वे इस व्यवसाय को छोड़ कर अन्य व्यवसाय को अपनाएं और शपथ लें कि वे शराब मुक्त बिहार बनने में सरकार की मदद करेंगे। Read more http://inextlive.jagran.com/patna/
नए रोजगार की करे व्यवस्था
सरकार या तो ताड़ी बेचने का परमिशन दे या नए रोजगार की व्यवस्था कर के दे। साथ ही सुरक्षा की गारंटी भी सरकार दे। प्रदर्शनकारी ताड़ी व्यवसायी घंटों समहरणालय को घेर कर बैठे रहे। मौके की गम्भीरता को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया। प्रदर्शनकारियों को अधिकारियों द्वारा काफी समझाया गया लेकिन बात नहीं बन सकी। प्रदर्शनकारी जमे रहे। बाद में श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने जिला प्रशासन के तरफ से प्रदर्शनकारियों से वार्ता की।
प्रशासन के सामने चार मांगें रखी
प्रदर्शनकारी ताड़ी व्यवसायियों ने ब् मांगे जिला प्रशासन के समक्ष रखी। कहा कि या तो पूर्व की तरह ताड़ी बेचने की अनुमति सरकार दे या फिर नए रोजगार की व्य्वस्था तुरत करे ताकि बच्चें भूखे नहीं मरे। इसके अलावा अगर चौड़ में ही ताड़ी बेचने है तो सरकार ताड़ी बेचने का स्थान चिन्हित करके हमे दे और वहां सुरक्षा की भी गारंटी सुनिश्चित करे। श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि उनकी सभी मांगें सरकार तक पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों से अनुरोध किया की वे इस व्यवसाय को छोड़ कर अन्य व्यवसाय को अपनाएं और शपथ लें कि वे शराब मुक्त बिहार बनने में सरकार की मदद करेंगे। Read more http://inextlive.jagran.com/patna/
No comments:
Post a Comment