Showing posts with label Patna Latest News Update. Show all posts
Showing posts with label Patna Latest News Update. Show all posts

Tuesday, April 12, 2016

फर्जी शिक्षकों की शिनाख्त को चलती रहेगी कार्रवाई: हाईकोर्ट

सूबे में फर्जी शिक्षकों की शिनाख्त के लिए निगरानी जांच और कार्रवाई चलती रहेगी। यह निर्देश पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और न्यायधीश ए अमानुल्लाह ने सोमवार को रंजीत पंडित और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद दिया। अब इस मसले पर ब् जुलाई को सुनवाई होगी। ब् जुलाई को कोर्ट के आदेश पर विजिलेंस अपनी रिपोर्ट देगी। बता दें कि आई नेक्स्ट ने शिक्षकों के नियुक्ति घोटाले की की खबर (यहां तो गुरू जी ही गड़बड़ हैं) प्रमुखता से प्रकाशित की थी.

कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी एवं न्यायाधीश ए अमानुल्लाह की दो सदस्यीय खंडपीठ को सुनवाई के दौरान विजिलेंस ब्यूरो की ओर से फर्जी शिक्षकों की शिनाख्त के लिए हो रही जांच की प्रगति की जानकारी दी गई। बताया गया कि अब तक क्,भ्8,फ्ब्ख् शिक्षकों की योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की जांच की गई। उनमें से ख्0क् प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, जबकि इस सिलसिले में अभी तक 8ब् एफआइआर दर्ज कराए गए हैं।

याचिकाकर्ता के वकील दीनू कुमार कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति तीन चरणों में हुई थी। ऐसे शिक्षकों की संख्या तीन लाख थी। अभी भी बड़ी संख्या में प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो पाई है। फर्जी शिक्षकों से वेतन की वसूली होनी चाहिए। उन्होंनें कहा कि रायगढ़ और आसाम जो टीम जांच के लिए गई थी उस रिपोर्ट का क्या हुआ? अब तक कोई रिकवरी नहीं हुई है। कहा कि सरकार जितनी तत्परता से शराबबंदी करवा रही है उतनी तत्परता से फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं कर रही.  Read more http://inextlive.jagran.com/patna/

Friday, April 8, 2016

ताड़ी व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

पूरे बिहार में शराब बंदी के साथ साथ ताड़ी पर भी सरकार द्वारा लगाए प्रतिबंध के बाद इस धंधे में लगे लोग बेरोजगार हो गए हैं और धीरे- धीरे उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर विरोध जताने लगे हैं। गुरुवार को पूरे जिले से लगभग ख् हजार ताड़ी व्ययसाय से जुड़े महिला- पुरुष बेगूसराय समाहरणालय पहुंच जम कर हंगामा किया। इन लोगों का कहना है कि सरकार ने एकाएक ताड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे बेरोजगार हो गए हैं। बच्चों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है और ऐसे में एक दिन सहन नहीं करेंगे।

नए रोजगार की करे व्यवस्था

सरकार या तो ताड़ी बेचने का परमिशन दे या नए रोजगार की व्यवस्था कर के दे। साथ ही सुरक्षा की गारंटी भी सरकार दे। प्रदर्शनकारी ताड़ी व्यवसायी घंटों समहरणालय को घेर कर बैठे रहे। मौके की गम्भीरता को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया। प्रदर्शनकारियों को अधिकारियों द्वारा काफी समझाया गया लेकिन बात नहीं बन सकी। प्रदर्शनकारी जमे रहे। बाद में श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने जिला प्रशासन के तरफ से प्रदर्शनकारियों से वार्ता की।

प्रशासन के सामने चार मांगें रखी

प्रदर्शनकारी ताड़ी व्यवसायियों ने ब् मांगे जिला प्रशासन के समक्ष रखी। कहा कि या तो पूर्व की तरह ताड़ी बेचने की अनुमति सरकार दे या फिर नए रोजगार की व्य्वस्था तुरत करे ताकि बच्चें भूखे नहीं मरे। इसके अलावा अगर चौड़ में ही ताड़ी बेचने है तो सरकार ताड़ी बेचने का स्थान चिन्हित करके हमे दे और वहां सुरक्षा की भी गारंटी सुनिश्चित करे। श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि उनकी सभी मांगें सरकार तक पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों से अनुरोध किया की वे इस व्यवसाय को छोड़ कर अन्य व्यवसाय को अपनाएं और शपथ लें कि वे शराब मुक्त बिहार बनने में सरकार की मदद करेंगे। Read more http://inextlive.jagran.com/patna/