सीसीएस यूनिवर्सिटी में सोमवार को परीक्षा समिति की बैठक हुई। समिति कक्ष
में हुई बैठक में मुख्य परीक्षा के दौरान अनियमितता सामने आने पर सुशील
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परीक्षा केंद्र को निरस्त करने का निर्णय लिया
गया। इस परीक्षा केंद्र पर विवि की ओर से मनाए गए सचल दल ने तीन छात्रों को
नकल करते पकड़ा था। विवि इस कार्रवाई से अन्य परीक्षा केंद्रों के केंद्र
व्यवस्थापकों में हड़कंप मच गया है।
न हो अब नकल
यूनिवर्सिटी इस बार मुख्य परीक्षा में किसी भी तरह से होने वाली नकल को रोकने के लिए सतर्क है। यही कारण है कि इस बार कुलपति ने खुद को भी स्सचल दल में शामिल किया है। मवाना स्थित सुशील इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में सचल दल ने तीन छात्रों को अलग कमरे में नकल करते पकड़ा था। इसके अलावा भी कई अनियमितताएं इस केंद्र पर सचल दल को मिली थी। इस पर कार्रवाई करने के लिए सोमवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से इस परीक्षा केंद्र को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
परीक्षा एएसपी कॉलेज में होंगी
अब इस केंद्र पर होने वाली सभी परीक्षाएं एएसपीजी कॉलेज में होंगी। केंद्र पर अलग कमरे में नकल करते पकड़े गए छात्रों को यूएफएम में दर्ज किए जाने का भी निर्णय लिया गया। परीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो। एनके तनेजा ने की। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो। एचएस सिंह, प्रो। पीके मिश्रा, योगेंद्र सिंह, प्रो। मृदुल कुमार गुप्ता, प्रो। एमपी सिंह, प्रो। वीके गौतम, प्रो। इंदु शर्मा, परीक्षा नियंत्रक वीके सिन्हा, कुलसचिव दीपचंद आदि मौजूद रहे।
न हो अब नकल
यूनिवर्सिटी इस बार मुख्य परीक्षा में किसी भी तरह से होने वाली नकल को रोकने के लिए सतर्क है। यही कारण है कि इस बार कुलपति ने खुद को भी स्सचल दल में शामिल किया है। मवाना स्थित सुशील इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में सचल दल ने तीन छात्रों को अलग कमरे में नकल करते पकड़ा था। इसके अलावा भी कई अनियमितताएं इस केंद्र पर सचल दल को मिली थी। इस पर कार्रवाई करने के लिए सोमवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से इस परीक्षा केंद्र को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
परीक्षा एएसपी कॉलेज में होंगी
अब इस केंद्र पर होने वाली सभी परीक्षाएं एएसपीजी कॉलेज में होंगी। केंद्र पर अलग कमरे में नकल करते पकड़े गए छात्रों को यूएफएम में दर्ज किए जाने का भी निर्णय लिया गया। परीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो। एनके तनेजा ने की। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो। एचएस सिंह, प्रो। पीके मिश्रा, योगेंद्र सिंह, प्रो। मृदुल कुमार गुप्ता, प्रो। एमपी सिंह, प्रो। वीके गौतम, प्रो। इंदु शर्मा, परीक्षा नियंत्रक वीके सिन्हा, कुलसचिव दीपचंद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment