Showing posts with label Today Meerut City News. Show all posts
Showing posts with label Today Meerut City News. Show all posts

Tuesday, April 12, 2016

पुरानी 'बोतल' में नई 'शराब' एट रुपए 25 हजार

अभी तक आपने नई बोतल में पुरानी शराब का मुहावरा सुना था, लेकिन अब आप अपनी नई गाड़ी के लिए पुराना नंबर हासिल कर सकेंगे। जी हां, अगर आपके पास कोई तीन साल या उससे अधिक पुरानी गाड़ी है और उसे आप यूज नहीं कर रहे हैं तो उस नंबर को आप अपनी नई गाड़ी में यूज कर पाएंगे। इसके लिए सिर्फ 25 हजार रुपए खर्च करने होंगे। यूपी में यह नई व्यवस्था 11 अप्रैल से शुरू हो गई है.

ऐसे करें आवेदन

अपने तीन साल पुराने दो पहिया या चार पहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एक फोटो, आईडी प्रूफ और 25 हजार रुपए ट्रांसफर फीस संबंधित आरटीओ दफ्तर में जमा कराने दें। इसके बाद आरटीओ द्वारा निर्धारित समय के अंदर आपको नई गाड़ी पर पुराने नंबर की न्यू आरसी जारी कर पुराने वाहन की आरसी कैंसल हो जाएगी।

रहना होगा जागरूक

आरटीओ कर्मचारियों को यह ध्यान रखना जरूरी होगा कि जिस पुरानी गाड़ी के नंबर को ग्राहक नई गाड़ी पर लेना चाह रहा है। कहीं वह उसे पहले किसी और के नाम पर तो अलॉट नहीं कर चुके हैं। साथ ही ग्राहक को भी यह ध्यान रखना पड़ेगा कि वह अपने विंटेज वाहन को सड़क पर न निकालें.

बारीकी से होगी जांच

परिवहन अधिकारी दस्तावेजों की जांच में इस बात पर विशेष ध्यान देंगे कि वाहन स्वामी जिस नंबर को अपना बता रहा है, वह सही में उसका रहा है या फिर और किसी का। बता दें कि लगातार बढ़ रहे वाहनों को देखते हुए दिल्ली की तर्ज पर नई व्यवस्था शुरू की गई है.

पुराने नंबरों का है क्रेज

पुराने नंबर का रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद पुराना जमाना दोबारा लौटेगा। अधिकारियों का मानना है कि आज से 40 से 50 साल पहले के वाहनों के नंबरों का भी अलग क्रेज है। विंटेज गाडि़यों के इन ऐतिहासिक नंबरों की भी एक अलग दीवानगी है। जो नंबर जितना पुराना होता है, उसका क्रेज उतना ही ज्यादा होता है। सिर्फ 2 अल्फाबेट व 3 न्यूमेरिकल डिजिट के नंबर किसी वीआईपी नंबर से कम नहीं मानें जाते हैं.  Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/

Friday, April 8, 2016

नवरात्र में होगा मां का ब्रांडेड श्रृंगार

नवरात्र पर्व आज से शुरू है। माता रानी को मनाने के लिए जहां मंदिरों में सजावट हो गई है। वहीं भक्तों ने भी बाजार से आए विभिन्न श्रृंगार, चुनरी व अन्य पूजन सामग्री को खरीदना शुरू कर दिया है।

ब्रांडेड श्रृंगार है खास

इस बार बाजार में आए खास तरह के विभिन्न ब्रांडेड श्रृंगार को भक्त खरीदना पसंद कर रहे हैं। बाजार में आए विभिन्न प्रकार के आए ब्रांडेड श्रृंगार में लिपस्टिक, नेलपेंट, सिंदूर, चूड़ी, क्रीम, फेस पाउडर के पैक आए हुए हैं। सदर में शर्मा श्रृंगार सेंटर के संचालक सचिन शर्मा ने बताया कि इस बार कस्टमर ब्रांडेड श्रृंगार की ज्यादा मांग कर रहा है। इनकी रेंज हजार रुपए से लेकर तीन हजार के बीच है।

सितारों वाली चुनरी

बाजार में आई लाल सितारों वालों खूबसूरत चुनरी, गोटे वाली लाल रंगी चुनरी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा बाजार में प्रिंट वाली चुनरी, जय मां लिखी हुई खूबसूरत चुनरी और रेशमी कढ़ाई वाली व गुजराती डिजाइन वाली चुनरी को पसंद किया जा रहा है। लाला चुनरी सेंटर के संचालक अरुण लाल ने बताया कि चुनरी दस रुपए से लेकर 300 रुपए के बीच है।

सितारों जड़ा मुकुट

सितारों जड़ा विभिन्न रंगों के चमकने वाले नगों के आए छोटे बड़े साइज के मुकुट बेहद पसंद किए जा रहे हैं। बाजार में आए इन मुकुट में नगों वाले मुकुट बेहद पसंद किए जा रहे हैं। पूजन समाग्री व श्रृंगार सेंटर वाले सुनील ने बताया कि मुकुट का रेट 100 रुपए से लेकर 3 हजार के बीच है।

उपले भी पैकिंग में

नवरात्र में घरों में हवन करने वालों के लिए इस बार बाजार में रेडीमेड उपले भी उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि गाय के गोबर से बने उपलों से हवन करना शुभ माना जाता है, लेकिन शहरों में उपले तलाश करना भी आसान नहीं रह गया है। बाजार ने इसका भी हल निकाल लिया है। 9 दिनों में रोज एक उपले के हिसाब से 9 उपलों का पैकेट 20 रुपये में बेचा जा रहा है। Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/