Showing posts with label Power Cuting Problems. Show all posts
Showing posts with label Power Cuting Problems. Show all posts

Monday, April 4, 2016

बिजली ने बढ़ाई परेशानी, दो दिन कम मिलेगा पानी

बढ़ती गर्मी व बिजली कटौती की मार झेल रहे लोगों को पानी संकट से भी जूझना पड़ रहा है। वहीं, अगले दो दिनों तक पानी के लिए और पसीना बढ़ाना पड़ेगा। जी हां, रूक्का में लो वोल्टेज के कारण सोमवार को दो मोटर से ही काम चलाया गया। नतीजन, बूटी जलागार को समय से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया है। इस कारण अगले दो दिनों तक रांची के लोगों को पानी कम मिलेगा।

लो वोल्टेज,नहीं चले मोटर

शहर की लाइफ लाइन बनी रूक्का वाटर सप्लाई प्लांट को भी बिजली की समस्या हो गई है। इसे सिकिदरी फीडर से बिजली मिलती है। लेकिन सोमवार को सिकिदरी की ओर से रूक्का वाटर प्लांट को लो वोल्टेज बिजली सप्लाई की गई। इस कारण यहां के सभी मोटर नहीं चल पाए। इसके बाद रूक्का के मेकेनिकल कार्यपालक अभियंता समरेंद्र मोहन चौधरी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। इसके बाद वोल्टेज कुछ ठीक हुआ।

सुबह का पानी शाम में मिला

दो मोटर चलने के कारण बूटी जलागार को टाइम से पानी नही मिल पाया.यहां से सप्लाई भी देर से शुरू की गई। नतीजन, टाउन लाइन को सुबह की सप्लाई शाम में की गई। वहीं मंगलवार को पूरे शहर में आंशिक व अनियमित वाटर सप्लाई की जाएगी। लोगों को कम पानी से ही काम चलाना होगा।

वर्जन

रूक्का से ही हमें लेट से पानी मिला है। इस कारण देरी से सप्लाई शुरू की गई। अभी एक दिन ये परेशानी बनी रहेगी। इससे आंशिक और अनियमित वाटर सप्लाई की जाएगी।