Showing posts with label Today Ranchi City News. Show all posts
Showing posts with label Today Ranchi City News. Show all posts

Tuesday, April 12, 2016

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में माहिर हैं रांची के लोग

रांची के लोग ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में माहिर हैं। इसका खुलासा ट्रैफिक पुलिस द्वारा राजकोष में किए गए लाखों के योगदान से हुआ है। मात्र तीन महीने में ही ट्रैफिक पुलिस ने रांची के लोगों से फ्9 लाख ख्8 हजार ब्फ्0 रुपए का जुर्माना वसूला है। जनवरी में क्फ् लाख क्क् हजार ख्0 रुपए, फरवरी में 7 लाख ब्क् हजार 780 रुपए तथा मार्च में क्8 लाख 7भ् हजार म्फ्0 रुपए का जुर्माना वसूला गया। जुर्माने की यह राशि बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाने, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने व ट्रिपल राइडिंग सहित अन्य मामलों में वसूली गई है।

बिना लाइसेंस व हेलमेट वाले ज्यादा

ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि अधिकतर लोग बिना लाइसेंस व हेलमेट के गाड़ी चला रहे हैं। जनवरी में जितने लोगों से जुर्माना वसूला गया, उनमें अधिकतर मामले इसी से संबंधित थे। जनवरी में कुल 7 हजार म्फ्म् वाहनों से जुर्माना वसूला गया है। इनमें ख्ख्ब् कार, ख्0 ऑटो, ख्7म् अन्य, फ्99भ् बिना हेलमेट, ख्ब्भ्ख् बिना लाइसेंस, म्9क् ट्रिपल राइडिंग, ख्क्8म् सिग्नल तोड़ने, ख्70 नो एंट्री, फ्फ्9 आगे नंबर, क्99 बिना परमिट, ख्फ्0 साइन परिवर्तन, ख्ब् गलत तरीके से वाहन चलाने, क् काला शीशा, क् प्रेशर हार्न, फ् बिना रजिस्ट्रेशन, ब्ब् प्रदूषण मामलों में गाड़ी चालकों से जुर्माना वसूला गया है। वहीं, दिसंबर ख्0क्भ् में क्0फ्भ्फ् वाहनों से ख्ख् लाख क्ख् हजार 7ब्0 रुपए का जुर्माना वसूला गया था। जबकि फरवरी ख्0क्म् में ब्7फ्8 वाहनों से जुर्माना वसूले गए।

लोगों को जागरूक करना हमारा प्रयास

ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने बताया कि लगातार लोगों को पुलिस ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। यातायात जागरूकता सप्ताह भी मनाए जा रहे हैं। इस दौरान एनसीसी के जवान और स्कूली बच्चे लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके बावजूद लोग यातायात नियमों के प्रति गंभीर नहीं हैं। इससे बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद हमारा प्रयास दुर्घटनाओं में जन- धन की क्षति को रोकना है. Read more http://inextlive.jagran.com/ranchi/