KANPUR : सीएसए यूनिवर्सिटी की क्भ्वीं कनवोकेशन सेरेमनी स्टूडेंट्स को ताउम्र याद रहेगी. अवार्ड और मेडल जीतने की खुशी तो एक वजह है ही. उससे भी बढ़कर यादगार लम्हा होगा गवर्नर और चीफ मिनिस्टर के हाथों अवार्ड-मेडल पाने का. दोनों ही वीवीआईपीज बतौर अध्यक्ष व चीफ गेस्ट कनवोकेशन में शामिल हो रहे हैं.सीएसए ग्राउंड पर बनाए दो हैलीपैड
प्रोटोकॉल ऑफिसर व एसीएम-फ् राकेश कुमार के अनुसार गवर्नर व सीएम के हैलीकॉप्टर को लैंड कराने के लिए सीएसए ग्राउंड में ही दो हैलीपेड बनवाये गये हैं. प्रोटोकॉल के हिसाब से सीएम का हैलीकॉप्टर सुबह क्0 बजकर भ्0 मिनट पर जबकि गवर्नर उनसे दस मिनट पहले ही क्0.ब्0 बजे लैंड करेंगे. मुख्यमंत्री कनवोकेशन सेरेमनी में करीब पौन घंटे रहेंगे. फिर क्क्.भ्0 बजे वो फिरोजाबाद स्थित शिकोहाबाद में एके डिग्री कॉलेज के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं गवर्नर जोशी दोपहर क्ख्.ब्म् पर वो लखनऊ राजभवन के लिए वापस रवाना होंगे.
सुबह क्क् बजे से
सीएसए के मीडिया इंचार्ज नौशाद खान ने बताया कि क्भ्वां दीक्षांत समारोह सुबह क्क् बजे से कैलाश भवन ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा. इस दौरान गवर्नर व सीएम द्वारा इंटरनेशनल हॉस्टल और बीज भवन का भी लोकार्पण करेंगे. क्क्.भ्ख् बजे से स्टूडेंट्स को मेडल व प्राइज डिस्ट्रिब्यूट किये जाएंगे. उन्होंने अपील की है कि सभी गेस्ट्स व स्टूडेंट्स सुबह क्0.फ्0 बजे तक ऑडिटोरियम में पहुंच जाएं.
-
डीएम-एडीएम का इंस्पेक्शन
वीवीआईपीज की अगवानी को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने भी खासे अरेंजमेंट्स किये हैं. डीएम डॉ. रौशन जैकब व एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने सीएसए ग्राउंड पर बने हैलीपैड व ऑडिटोरियम का जायजा लिया. वहां सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देखने के बाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से भी बातचीत की. एडीएम सिटी ने बताया कि कनवोकेशन में गवर्नर व सीएम की सुरक्षा व अन्य सुविधाओं के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं.
Source: Kanpur News in Hindi
No comments:
Post a Comment