यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की कॉल पर यूपी बैंक इम्प्लॉइज यूनियन की ओर से बैंक कर्मियों ने इलाहाबाद बैंक से जुलूस निकाल अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन के मंत्री सुधीर सोनकर ने बताया कि मांगों को नहीं मानने के विरोध में 10 और 11 फरवरी को बैंक्स में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जा रही है. इलाहाबाद बैंक से जुलूस मॉल रोड, फूलबाग होता हुआ बिरहाना रोड पीएनबी ब्रांच पहुंचा.
यूनियन के पदाधिकारियों ने महंगाई, वर्किग ऑवर्स व जोखिम भरे काम के मद्देनजर वेतन पुनरीक्षण की मांग की. एआईटीयूसी के प्रादेशिक मंत्री अरविंद राज स्वरूप ने केन्द्र सरकार व वित्त मंत्रालय के रवैये को गैरजिम्मेदाराना बताया. सभा में अशोक शुक्ला, बीके मिश्रा, अनिल सोनकर, अजय मेहरोत्रा, राकेश सक्सेना, आरके मिश्रा आदि मौजूद रहे.
Source: Kanpur News in Hindi
No comments:
Post a Comment