Friday, January 30, 2015

Creative launches 'Sound Blaster Roar' Bluetooth wireless speaker for Rs 15,999 in India

The all-new Sound Blaster Roar is in-built with high-frequency top-firing driver and dual amplifiers, one for lows & mids and another for highs.

The all-new Creative speaker that measures 202x115x57mm has side-firing radiator design, encapsulated in a monocoque endo-skeletal chassis.

The creative Bluetooth wireless speaker supports HD audio-codecs for high-quality audio over Bluetooth. Also, the codecs can be supported by almost all Android devices and iPhone.

The device also allows speakerphone teleconferencing with its integrated microphone.

It also features one-touch voice, music recorder, microSD slot, siren, NFC connectivity and Bluetooth Link Security Control.

The speaker can easily be connected to two Bluetooth devices at a time.

The device is backed with a 6000mAh battery that provides upto 8 hours of continuous audio playback and can also be used to charge smartphones.

It can be used to charge smartphones and other devices, apart from providing upto 8 hours of continuous audio playback.

 
 
View more news for Auto Expo 2015

Not phasing out Nano, new initiatives to push sales: Tata Motors

"We have in place more initiatives to strengthen the Nano portfolio," a Tata Motors spokesperson said, refuting reports that the company was looking to phase out the model due to continuously falling sales.
  
Elaborating further, the spokesperson said the company has already launched the Nano Twist in January 2014, to bring in new features sought by customers for a smart city car.
  
The company is also planning to launch Nano with AMT (automatic manual transmission) technology. Tata Motors had showcased Nano AMT variant with various advance technologies during the 2014 Auto Expo.
  
The company, which is seeing revival in domestic sales with the launch of compact sedan Zest and hatchback Bolt, has seen sales of Nano drop in the last fiscal.
  
In the April-December period of 2014-15, the company has so far managed to sell just 11,333 units of Nano, down 18.64 per cent from 13,931 units sold in the same period of 2013-14.
  
Launched with much hype in 2009 with an initial ex-factory price tag of close to Rs one lakh for the basic model Nano, the dream project of Tata group Chairman Emeritus Ratan Tata, failed to live up to expectations. Tata had admitted that Tata Motors made a mistake in the marketing and positioning of the Nano as the "cheapest car".

 
 
View more news for Auto Expo 2015

BMW fixes security flaw that exposed 2.2M cars to break-ins

The company says the problem affected BMW, Mini and Rolls Royce models equipped with its ConnectedDrive technology, which allows drivers to access certain car functions with a smartphone.

German automobile club ADAC, which discovered the flaw last summer, says hackers could have used a fake cellphone base station to intercept network traffic from the car and lower the windows or open the doors. There are no reports such a break-in ever took place.

BMW spokeswoman Silke Brigl said today that hackers wouldn't have been able to start or stop the engine. Brigl said the problem has been fixed with an automatic update and customers don't need to take any action.

 
 
 
View more news for Auto Expo 2015

When the uncle went against

मद्र देश के राजा शल्य, नकुल-सहदेव की मां माद्री के भाई थे। जब उन्हें ये खबर मिली कि पांडव उपप्लव्य के नगर में युद्ध की तैयारियां कर रहे हैं। तो उन्होंने एक भारी सेना एकत्रित की, और उसे लेकर पांडवों की सहायता के लिए उपप्लव्य की ओर रवाना हो गए।

राजा शल्य की सेना बहुत बड़ी थी। उपप्लव्य की ओर जाते हुए रास्ते में जहां कहीं भी शल्य विश्राम करने के लिए डेरा डालते , तो उनकी सेना का पड़ाव कोई डेढ़ योजन (एक योजन करीब नौ मील का होता है) तक लंबा फैल जाता था।

जब दुर्योधन ने सुना कि राजा शल्य विशाल सेना लेकर पांडवों की सहायता के लिए जा रहे हैं तो उसने किसी प्रकार इस सेना को अपनी ओर हासिल करने का निर्णल लिया। अपने कुशल कर्मचारियों को दुर्योधन ने आदेश दिया कि जहां कहीं भी सेना रुके उसे पूरी सुविधाएं मुहैया करवाईं जाएं।

जहां भी शल्य की सेना ठहरती वहां सेना का सत्कार किया जाता। मद्रराज तथा उनकी सेना के लिए पूरी तरह से बहलाने का प्रबंध किया गया। लेकिन रास्ते भर राजा शल्य यही सोचते रहे क सत्कार के सभी आयोजन मेरे भानजें युधिष्ठिर ने किए हैं। तब उन्होंने स्वागतकर्ताओं को उपहार देने का विचार किया। वह उनसे बोले कि, कुंती पुत्र युधिष्ठिर ने काफी अच्छी व्यवस्था की है।

Quiver of these organs is considered auspicious

समुद्रशास्त्र के अनुसार हमारे शरीर के विभिन्न अंगों के फड़कने के कई कारण होते हैं। किसी अंग के फड़कने से शुभ समाचार की प्राप्ति होती है, तो किसी अंग का फड़कना अशुभ माना जाता है।

वैसे तो हमारे शरीर के दाहिने अंग के फड़कने को शुभ और बाएं अंग को अशु माना जाता है। लेकिन महिलाओं के लिए यह विपरीत है। महिलाओं के बाएं अंग का फड़कना शुभ माना जाता है।

यदि आपके दाहिने पैर की पिंडली फड़क रही है तो आपको अचानक कहीं से पैसे मिलने की संभावना बनी रहती है। वहीं अगर आपका होंठ का बायां कोना फड़क रहा है तो किसी प्रिय वस्तु के खो जाने का संकेत है।

अगर आपका ऊपर वाला होंठ फड़क रहा है तो आपको कुछ ही दिनों में भोजन संबंधी प्रिय वस्तु मिलने के योग बन रहे हैं। वहीं अगर होंठ का बायां कोना फड़क रहा है तो प्रिय वस्तु के खो जाने के योग बनेंगे। निचले होंठ का फड़कना जीवन साथी या प्रेमी या प्रेमिका से सुख और पैसों का सुख मिलने का इशारा होता है। होंठ का दाहिना कोना फड़कना आपको मित्रों से अचानक धन लाभ होने का संकेत देता है।

King who had a poor

एक महात्मा रास्ते से कहीं जा रहे थे। वह फटे हुए मैले कपड़े पहने हुए थे। सामने से आ रहे राजा के सिपाही बोले, रास्ते से हट जाओ। राजा साहब आ रहे हैं।

इतने में राजा साहब आ गए। महात्मा आगे बढ़े और राजा से पूछ बैठे, राजा जिसे चाहे अपने देश से निकाल सकता है, ऐसा है क्या ? तब तो बहुत अच्छा है... महात्मा ने आगे कहा कि, मुझे रात को मच्छर काटते हैं, सांप का भय सताता है। राजाजी आप हुक्म दो कि हमारे देश में सांप नहीं रहें।

तब राजा ने कहा कि, हम इनको नहीं निकाल सकते, आप हमारे महल में रह सकते हैं। राजा के आमंत्रण पर महात्मा जी एक दिन महल गए। देखा कि महल के दरवाजे पर बंदूकधारी पहरेदार तैनात हैं।

वह मन ही मन सोचने लगे कि यह महल है या तहखाना। तब राजा ने महात्मा को झरोखे से देख लिया। महात्मा जी का स्वागत सत्कार किया गया।

शाम के समय राजा, महात्माजी के नजदीक के कमरे में खड़े होकर ईश्वर से प्रार्थना करने लगा कि, हे भगवान, मुझे धन दो, आयु दो, राज्य बढ़ाओ।

Thursday, January 29, 2015

Apple roars back to close smartphone gap with Samsung

Surveys released today showed the popular iPhone 6 and 6 Plus helped Apple pull to a virtual tie in the fourth quarter with Samsung, which has been the leader for the past three years.

The research firm Strategy Analytics said Apple and Samsung shipped 74.5 million smartphones each in the last three months of 2014 for a market share of just under 20 percent.

A separate survey by IDC analysts said Samsung had a tiny edge over Apple with 75.1 million units sold. Apple "beat everyone's expectations," said Ryan Reith at IDC.

Even more surprising is that Apple managed to increase the average selling price of its phones at a time when many consumers around the world are looking to low-cost handsets.

Another surprise was growth of iPhone sales in the US, "which is considered a saturated market," according to Reith, and in China, where competition is intense.

"Sustaining this growth and higher (selling prices) a year from now could prove challenging, but right now there is no question that Apple is leading the way," Reith said in a statement.

Samsung, which belatedly entered the market pioneered by Apple, had dethroned the US firm as the world's top smartphone vendor in the third quarter of 2011.

The South Korean electronics giant then went on to replace Nokia as the global leader in overall mobile phone sales in the first quarter of 2012.

 
View more news for Auto Expo 2015

Microsoft launches Outlook for rival iOS, Android

The move will allow users of iPhones, iPads and Android-powered smartphones and tablets to more easily access the email service popular with many businesses.
  
"The new Outlook app brings together the core tools you need to get things done -- your email, calendar, contacts and files -- helping you get more done even on the smallest screen," Microsoft said on its Outlook blog.
  
Microsoft under new chief executive Satya Nadella has been making moves to adapt to the new mobile landscape, with fewer customers using traditional PCs.
  
But with the Windows platform lagging in mobile, Microsoft has begun offering its software for rival operating systems. In November, it said it was making its Office software suite available free for iOS and Android.
  
The new Outlook app offers new features for mobile users, including a way to sort and filter important emails.
  
It offers a "focused inbox" which learns "about you and gets even more tailored to your priorities," the blog said.
    

 
 
View more news for Auto Expo 2015

745 million users log on to Facebook daily from mobile phones

From its total userbase of 1.39 billion users globally, about 890 million access Facebook on a daily basis (daily active users or DAUs). About 745 million of these log in using their mobile devices, Facebook said in a statement.
   
About 1.18 billion people access Facebook on their mobile devices at least once a month (monthly active users or MAUs).
   
"DAUs were 890 million on average for December 2014, an increase of 18 percent year-over-year, while mobile DAUs increased 34 percent. MAUs were 1.39 billion as of December 31, 2014, an increase of 13 percent year-over-year, while mobile MAUs were 1.19 billion, up 26 percent," it added.
   
The US and Canada accounted for about 157 million daily users, while Europe and Asia Pacific contributed 217 million and 253 million users, respectively.
  
Rest of the World had 263 million users at the end of the December 2014 quarter.

 
View more news for Auto Expo 2015

Samsung's smartphone primacy under threat from Apple after weak Q4 results

The South Korean giant said earnings from smartphones and other mobile gadgets dropped 64 percent annually in the October-December period to 1.96 trillion won ($1.80 billion), contributing to its first annual earnings fall in three years.
             
It was the mobile division's fifth consecutive quarter of decline, in contrast to Apple's record-breaking 74.5 million iPhone sales in the three months to Dec 27 on the back of the success of its big-screen iPhone 6 and 6 Plus.
             
Analysts say Samsung is under immense pressure to hang on to its market share, with a lot resting on the launch of its next  flagship Galaxy S6 high-end smartphone due around March.

While Samsung did not release smartphone sales figures, it said smartphone and tablet shipments declined in the fourth quarter, leading some analysts to declare Apple had caught up.
             
Mobile's share of Samsung's operating profit fell from almost 70 percent in 2013 to about 58 percent last year.
             
The company expects shipments and average selling prices for handsets to pick up in the first quarter following the launch of new mid-tier models like the Galaxy A.

 
 
View more news for Auto Expo 2015

Acer convertible notebook Aspire R13 goes on sale for Rs 83,999 in India

The Aspire R13 sports a 13.3-inch display full HD 1920 x 1080 display with Gorilla Glass 3 protection.

The best feature of the all-new Acer notebook is its Ezel Aero Hinge that allows the display to rotate into six different modes.


The device runs on fourth Generation Intel Core i5 processor and has up to 512 GB of Solid State Drive with RAID-0 support and up to 8 GB of memory.

It also features Dolby Digital Plus Home Theatre and Acer Purified Voice.

The Windows 8.1 convertible comes with Skype certification, which ensures webcam/video chats, conference calls, VoIP calls and voice commands.

The notebook weighs approx 1.5 kg and measures 17.95 mm.

View more news for Auto Expo 2015

Maruti Suzuki to set up three plants in Gujarat

The company is investing Rs 3,000 crore for the construction of the first factory which will produce 250,000 units annually by mid-2017.

"The vehicles manufactured at these facilities will be supplied exclusively to MSIL and support its objective of reaching annual sales of two million units in the medium term," the company said in a statement.

Besides the three car manufacturing units in the area spread over 640 acres, an integrated suppliers' park for vehicle ancillaries will also be developed.







View more news for Auto Expo 2015

Volkswagen India starts diesel engine assembly plant at Chakan

The Rs 240-crore powertrain plant at its Chakan facility near here is spread over 3,500 sqmt and can produce 98,000 engines per annum in three shifts, all Bharat Stage III compliant.
   
The company will use the new power trains from the new facility for the models Polo, Vento and Rapid. The plant was inaugurated by the Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis on Tuesday.
   
Fadnavis asked the company to make Maharashtra its global export hub and assured that his government will further reduce the existing 25 levels of approval needed to start a business.
   
The labour laws in the state were "anti-labour and anti-industry and only time killing", the Chief Minister said, adding that they would be revamped soon.
   
While the five Volkswagen group companies — VW, Audi, Skoda, Porche and Lamborghini -- together sell 25 models in the country, Audi being the largest in terms of volume and offerings and the market leader in the luxe car space, VW has been trailing with only three models — Vento and Jetta sedans and the Polo hatchback.


View more news for Auto Expo 2015

These cows were devout emperor

इतिहास में उल्लेख मिलता है कि प्रथम मुगल बादशाह बाबर ने अपने बेटे हुमायूं को मरते वक्त वसीयत की थी कि 'ऐ मेरे प्यारे बेटे। इस मुल्क के लोगों को यदि अपना बनाना हो और तुम्हें उनका दिल जीतना हो तो गौ हत्या पर रोक लगाना।

अबुल फजल ने आईने-अकबरी में लिखा है कि अकबर ने हिन्दू भावनाओं का सम्मान करते हुए गौ हत्या पर प्रतिबन्ध लगाई थी! बर्नियर ने अपने यात्रा विवरण में इस बात का जिक्र किया है कि जहांगीर के शासन काल में भी गौ हत्या पर रोक थी! कुछ मुगल बादशाहों को अगर छोड़ दे तो अधिकांश मुगल बादशाहों के समय में गौ हत्या पूरी तरह प्रतिबंधित थी।

अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर ने तो 28 जुलाई 1857 को बकरीद के मौके पर गाय की कुरबानी नहीं करने का फरमान जारी किया था और यह ऐलान कर दिया था कि गौ हत्यारे के लिये मौत की सजा होगी। इसके साथ ही दक्षिण में हैदर अली और टीपू सुल्तान तथा अवध में नबाब वाजिद अली शाह के समय भी गौ हत्या प्रतिबंधित थी।

Upaaye if you marry a girl born in the month

यदि पति और पत्नी का मन एक ही दिशा में नहीं बहता हो तो दाम्पत्य जीवन में अशांति आ जाती है। ऐसे में दोनों के परस्पर ग्रहों का होना जरूरी है। किस माह में जन्म लेने वाले पुरुष का विवाह किस माह में जन्म लेने वाली कन्या के साथ होना चाहिए। इसके लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

    वैशाख माह में जन्म लेने वाले लड़के का विवाह भादों, कार्तिक या पौष माह में जन्म लेने वाली कन्या के साथ शुभ रहता है।

    ज्येष्ठ माह में जन्म लेने वाले लड़के का विवाह अश्विन, मार्गशीर्ष, माघ माह में जन्म लेने वाली कन्या के साथ शांतिपूर्वक रहता है।

    आषाढ़ माह में जन्में लड़के का विवाह कार्तिक, पौष, फाल्गुन माह में जन्मी कन्या के साथ शुभ होगा।

    श्रावण माह में जन्में पुरुष का विवाह मार्गशीर्ष, माघ, चैत्र, ज्येष्ठ में जन्मीं कन्या के साथ होना शुभदायक है।

    भाद्रपद माह में जन्में लड़के का विवाह पौष, फाल्गुन, वैशाख में जन्म लेने वाली कन्या के साथ विवाह करने से जीवन सुख-शांति से गुजरता है।

    अश्विन माह में जन्में पुरुष के साथ माघ, चैत्र, ज्येष्ठ में जन्मीं कन्या के साथ विवाह करना सर्वोत्तम है।

    कार्तिक माह में जन्म लेने वाले लड़के का विवाह वैशाख, आषाढ़ और फाल्गुन में जन्मी कन्या के साथ विवाह करना शुभ रहता है।

    मार्गशीर्ष में जन्म लेने वाले लड़के का विवाह ज्येष्ठ, श्रावण, चैत्र में जन्मीं कन्या के साथ विशेष रहता है।

    पौष माह में जन्में लड़के का विवाह वैशाख, अषाढ़ और भाद्रपद की कन्या के साथ होनों दोनों के जीवन के लिए शुभदायक होता है।

    माघ में जन्में पुरुष का ज्येष्ठ, श्रावण और अश्विन में जन्मी कन्या के साथ विवाह मंगलकारी होता है।

    फाल्गुन में जन्में लड़के का विवाह आषाढ़, भाद्रपद, कार्तिक की जन्मीं कन्या के साथ ही करना चाहिए।

    चैत्र माह में जन्में लड़के का विवाह श्रावण, अश्विन, अगहन माह में जन्मीं कन्या के साथ करने से दोनों का दांपत्य जीवन प्रेमपूर्व व्यतीत होगा।

it was also valuable copper coin million

महात्मा गांधी जी देश भर में भ्रमण कर चरखा संघ के लिए धन इकठ्ठा कर रहे थे। अपने दौरे में वे उड़ीसा में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे। उनके भाषण के बाद एक बूढ़ी गरीब महिला खड़ी हुई, उसके बाल सफ़ेद हो चुके थे, कपड़े फटे थे और वह झुक कर चल रही थी, किसी तरह वह भीड़ से होते हुए गांधी जी के पास तक पहुचीं।

उसने कहा, 'मुझे गांधी जी को देखना है' उसने आग्रह किया और उन तक पहुंच कर उनके पैर छुए। फिर उसने अपने साड़ी के पल्लू में बंधा एक तांबे का सिक्का निकाला और गांधी जी के चरणों में रख दिया।

महात्मा गांधी जी ने सावधानी से सिक्का उठाया और अपने पास रख लिया। उस समय चरखा संघ का कोष जमनालाल बजाज संभाल रहे थे। उन्होंने गांधी जे से वो सिक्का मांगा, लेकिन गांधी जी ने उसे देने से मना कर दिया।

ऐसा देखकर जमनालाल जी हंसते हुए कहा 'मैं चरखा संघ के लिए हजारों रुपए के चेक संभालता हूं, फिर भी आप मुझ पर इस सिक्के को लेकर यकीन नहीं कर रहे हैं।' महात्मा गांधी जी ने उत्तर दिया कि 'यह तांबे का सिक्का उन हजारों रुपए से कहीं ज्‍यादा कीमती है।'

यदि किसी के पास लाखों हैं और वो हजार-दो हजार दे देता है तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन ये सिक्का शायद उस औरत की कुल जमा-पूंजी थी। उसने अपना सारा धन दान दे दिया। कितनी उदारता दिखाई उसने कितना बड़ा बलिदान दिया! इसीलिए इस तांबे के सिक्के का मूल्य मेरे लिए एक करोड़ से भी अधिक है।'

Wednesday, January 28, 2015

At a time when the emperor is also beggars

सूफी फकीर फरीद से एक बार उनके गांव के व्यक्ति ने कहा कि गांव में मदरसे की जरूरत है। बादशाह तुम्हारी बात मानते हैं, इसलिए तुम उनसे कहो।

फरीद ने कहा कि, ठीक में चला जाउंगा। फरीद सुबह के वक्त गए। उनके लिए कोई रोक-टोक नहीं थी। उन्हें सीधे महल में ले जाया गया। उस समय बादशाह खुदा को याद कर रहा था। और दोनों हाथ उठाकर याचक की तरह परमात्मा से कुछ मांग रहा था।

फरीद तत्काल लौट पड़े। बादशाह की इबादत पूरी हो चुकी थी। किसी ने लौटने पर बादशाह ने पूछा कौन आया था। उत्तर मिला फरीद आकर चले गए हैं। बादशाह ने सोचा आज फरीद खुद चलकर आए हैं तो जरूर कोई खास बात होगी।

वह फरीद के करीब जाकर बोला, मुझसे कुछ भूल हुई है क्या? फरीद ने कहा कि न भूल तुमसे हुए न मुझस। दरअसल मैं तुमसे गांव के लिए एक स्कूल मांगने आया था। लेकिन देखा कि तुम खुद खुदा से भीख मांग रहे हो तो सोचा कि जिससे तुम खुद मांग रहे हो उसी से मैं भी मांग लूंगा।

अब तक मैनें समझा कि तुम एक सम्राट हो, लेकिन मेरा वह भ्रम आज टूट गया। दरअसल, जब तक मांग है, तब तक कोई सम्राट नहीं। जब तुम खुद मांगने वाले हो तो दोगे कैसे ?

अगर दोगे भी तो वह सौदा होगा, कुछ पाने के लिए तुम्हारे दान में कुछ पाने की आकांक्षा होगी। इसलिए चाह से भरा हुआ आदमी भिखारी होता है।

Source:  Horoscope 2015

Here is the mother temple in the desert

भारत-पाक के रिश्ते भले ही मधुर न हों लेकिन घन्टयाली देवी के चरणों में नतमस्तक होने दोनों देशों के भक्त मां के इस मंदिर में आते हैं।

पश्चिमी राजस्थान में थार मरुस्थल के अंतिम जिले जैसलमेर से करीब 110 कि.मी. दूर यह मंदिर पाकिस्तानी सीमा से सटे तनोट क्षेत्र स्थित 'घन्टयाली माता' मंदिर के नाम से जाना जाता है।

कहते हैं कि प्राचीन काल में कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने सीमावर्ती गांवों के पास रहने वालों पर अत्याचार किये व इस दौरान एक परिवार के सभी सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया गया। उस समय मात्र परिवार की एक गर्भवती महिला ही बची, जो अपने गांव को छोड़कर दूसरे स्थान पर चली गई।

कुछ समय के बाद उसने एक पुत्र को जन्म दिया। बड़ा होने के बाद जब उसने अपने परिवार के बारे में पूछा तो उसकी मां ने उसे सारी घटना के बारे में बताया। इस घटना को सुनकर उसने अपराधियों से बदला लेने की ठानी व एक दिन तलवार लेकर घन्टयाली गांव में आया जहां एक छोटा-सा मंदिर था।

यहां उसने माता को बालरूप में देखा। मां ने उसे अपने हाथों से जल पिलाकर उसकी प्यास बुझाकर आशीर्वाद दिया कि तुम्हारी मनोकामना पूर्ण होगी। मां ने कहा कि तुम केवल एक व्यक्ति को मारना, बाद में सभी एक-दूसरे पर हमला कर मारे जाएंगे। माता की बात सुनकर लड़के ने कहा कि यदि यह चमत्कार हो गया तो मैं यहां आकर अपना शीश आपके चरणों में चढ़ा दूंगा।

Tuesday, January 27, 2015

रत्न नहीं तो पेड़ों की जड़ करें धारण

ज्योतिष विद्या को भी एक विज्ञान ही माना जाता हैं। इस विद्या से भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी मिल सकती है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति का भाग्योदय नहीं हो पाता है। अशुभ फल देने वाले ग्रहों को अपने पक्ष में करने के लिए कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं।

ग्रहों से शुभ फल प्राप्त करने के लिए संबंधित ग्रह का रत्न पहनना एक उपाय है। असली रत्न काफी मूल्यवान होते हैं जो कि आम लोगों की पहुंच से दूर होते हैं।

इसी वजह से कई लोग रत्न पहनना तो चाहते हैं, लेकिन धन अभाव में इन्हें धारण नहीं कर पाते हैं। ज्योतिष के अनुसार रत्नों से प्राप्त होने वाला शुभ प्रभाव अलग-अलग ग्रहों से संबंधित पेड़ों की जड़ों को धारण करने से भी प्राप्त किया जा सकता है।

    चंद्र गृह के लिए: चंद्र से शुभ फल प्राप्त करने के लिए सोमवार को सफेद वस्त्र में खिरनी की जड़ सफेद धागे के साथ धारण करें।

    मंगल गृह के लिए: मंगल ग्रह को शुभ बनाने के लिए अनंत मूल या खेर की जड़ को लाल वस्त्र के साथ लाल धागे में डालकर मंगलवार को धारण करें।

    बुध गृह के लिए: बुधवार के दिन हरे वस्त्र के साथ विधारा (आंधी झाड़ा) की जड़ को हरे धागे में पहनने से बुध के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं।

    सूर्य गृह के लिए: यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो सूर्य के लिए माणिक रत्न बताया गया है। माणिक के विकल्प के रूप में बेलपत्र की जड़ लाल या गुलाबी धागे में रविवार को धारण करना चाहिए। इससे सूर्य से शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं।

Source:  Horoscope 2015

12 राशियों की तारणहार हैं नवदुर्गा

ज्योतिष शास्त्र में राशियों के अनुसार माता के रूपों की पूजा का प्रावधान है। यदि व्यक्ति अपनी राशि अनुसार मां दुर्गा के रूपों की पूजा करे तो उसे शीघ्र ही शुभ फल प्राप्त होता है।

इस तरह करें राशि अनुसार पूजा

    मेष: इस राशि के लोगों को स्कंद माता की विशेष उपासना करनी चाहिए। दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करें। स्कंदमाता करुणामयी हैं, जो वात्सल्यता का भाव रखती हैं।

    वृषभ: वृषभ राशि के लोगों को महागौरी स्वरूप की उपासना से विशेष फल प्राप्त होते हैं। ललिता सहस्र नाम का पाठ करें। अविवाहित कन्याओं को आराधना से उत्तम वर की प्राप्ति होती है।

    मिथुन: इस राशि के लोगों को देवी-यंत्र स्थापित कर ब्रह्मचारिणी की उपासना करनी चाहिए। साथ ही तारा कवच का रोज पाठ करें। मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान प्रदाता, विद्या के अवरोध दूर करती हैं।

    कर्क: कर्क राशि के लोगों को शैलपुत्री की पूजा-उपासना करनी चाहिए। लक्ष्मी सहस्रनाम का पाठ करें। भगवती की वरद मुद्रा अभय दान प्रदान करती हैं।

    सिंह: सिंह राशि के लिए मां कूष्मांडा की साधना विशेष फल करने वाली है। दुर्गा मंत्रों का जाप करें। ऐसा माना जाता है कि देवी मां के हास्य मात्र से ही ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई।

Source:  Horoscope 2015

Facebook, Instagram suffer widespread outage

"Sorry, something went wrong. We're working on it and we'll get it fixed as soon as we can," Facebook said on its website.

Users in United States and many countries in Asia and Europe reported that they were unable to log on to the website and mobile apps.

Representatives at Facebook were not immediately available for comment. It may be mentioned here that the temporary loss of service may be Facebook’s biggest outage since September 24, 2010 when it was down for about 2.5 hours.

An Instagram spokesman posted on Twitter: "We're aware of an outage affecting Instagram and are working on a fix. Thank you for your patience."

Source:  Gadget Reviews India and views more Auto Expo 2015 India

Xiaomi to launch its 4G smartphone Mi4 in India tomorrow

The all-new Xiaomi smartphone is likely to be priced around Rs 20,000.

The Xiaomi Mi4 features a 5-inch IPS display and is powered by a 2.5 GHz quad-core Snapdragon 801 processor. It has 3GB RAM.
  
It comes with a 13MP rear camera with LED Flash, Sony IMX214 BSI sensor and 4K video recording. With a 8MP front camera, the smartphone is built-in with Android KitKat operating system with a layer of the MIUI OS skin.

Xiaomi Mi 4 supports 4G LTE network, 3G, WiFi and Bluetooth connectivity. The smartphone is powered by a 3080 mAh battery.

Source:  Gadget Reviews India and views more Auto Expo 2015 India

Maruti Swift launches its Windsong edition

Maruti Suzuki launched the ‘Windsong Limited Edition’ keeping in mind the specific target group of music lovers. The Swift Windsong edition is available in two variations, mid-level Vxi and Vdi trims and it will available in pearl white paint shade only.

The modifications to Maruti Swift Windsong edition include brand new music-themed body graphics designed on the side of the profile with front hood and the roof with falling black stripes. The upgraded wheel cover design with a rear spoiler on offer cannot go amiss. The vehicle will have black and yellow coloured seat covers and steering cover along with the floor furnished with blue ambient lighting.

Changes in the inside are more extensive and impressive, floor has mats with Swift badged logo, Sony touchscreen unit that comes with SIRI eyes-free control for iPhone which also features CD/DVD/Bluetooth/USB and gets an integrated reverse camera along with parking sensors, illuminated sill guard for door. 

Friday, January 23, 2015

Now, access WhatsApp on desktops!

With over 600 million users globally, WhatsApp till now was available only on smartphones across operating systems Android, iOS, Windows and BlackBerry.
  
"Today, for the first time, millions of you will have the ability to use WhatsApp on your web browser," WhatsApp said in its blog.
  
The web client is an extension of the user's phone with the web browser mirroring conversations and messages from the user's mobile device, it added.
  
"This means all of your messages still live on your phone," it said.
  
To connect the web browser to WhatsApp client, users need to open 'web.whatsapp.com' in Google Chrome browser and scan the QR code inside of WhatsApp.
  
"Your phone needs to stay connected to the internet for our web client to work, and please make sure to install the latest version of WhatsApp on your phone," it said.
  
Currently, the service is available only for Android devices as Apple platform has certain limitations.

Source:  Gadget Reviews India and views more Auto Expo 2015 India

Tata Motors gears up to revive 'Nano'

"We are doing 2,000-2,500 units per month. It is below expectation and there is 'some product intervention (on Nano)' which is going to happen," Tata Motors sales head (south & east) Ashesh Dhar said.
  
He denied that Nano was a failure and said there is demand and hoped to dominate that segment.
  
He denied to elaborate on what sort of product intervention the company was looking at and the timeframe by when the same would take place.
  
Dhar, however, indicated that company will continue to leverage on the brand.
  
The automaker had invested around Rs 4,000 crore on this product which is produced in Sanand, Gujarat. Launched in 2009, it was a dream project for Ratan Tata to build a car for the masses.

Tata Motors launches new hatchback BOLT at Rs 4.95 lakh

"Our hatchback marketshare is about 4-4.5 per cent and with BOLT, we are confident to cross double digit in the next three months," Tata Motors passenger vehicles sales head (south & east) Ashesh Dhar said.
   
The company launched the sporty hatchback at Rs 4.65-6.31 lakh for petrol version that has its new revotron engine while diesel version ranges between Rs 5.75 lakh and Rs 7.3 lakh depending on variants.
  
Dhar said its existing hatchback models Indica and Vista are selling between 4000-4500 units per month.
  
"BOLT will receive good response as we have got for Zest which was launched in September last," he said.
  
Dhar said the company has delivered about 16,000 units of Zest which helped raising marketshare for sedan from 7 to 12 per cent.
   
Source: Auto Expo 2015 India and  Gadget Reviews India

'मूड़ैमूड़ सगरो न गिनले गिनाला'

'गांव से चले के पहिलही बताए रहन कि मेला में रस्सी न छोड़ेव, लेकिन जलेबा चाची यू न कीहिन अउर कहीं भूलाय गईन।' मिश्रिख(सीतापुर) निवासी बच्चा यह कहते हुए गमगीन दिख रहे थे। 'देखौ काका, हम्मन क निशान लाल झंडा है रस्सी थामे रहियो, एहिका थामे जरूर रह्यो।

' बांदा के सुरेश ने अपनी टोली में सबसे पढ़े-लिखे दद्दन काका को सचेत किया। मौनी अमावस्या पर संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देख तो यही कहा जा सकता है, 'मूड़ैमूड़ सगरो न गिनले गिनाला।' जी हां, मौनी अमावस्या पर संगम में उमडऩे वाले रेले में खो जाने से बचने के लिए हजारों ग्रामीणों ने ऐसे ही बंदोबस्त किए थे।

गांवों में ऐसी योजना तो महीनों से बनाई जा रही थी कि किसको कौन थामेगा और किसको कौन संभालेगा। भीड़ ही कुछ ऐसी थी कि सारी तैयारियां कम ही नजर आ रहीं थीं। इनकी आस्था व विश्वास देखते ही बन रही थी। बस बड़ी तमन्ना, बस ऊंचे अरमान। किसी तरह 'गंगा नहाय लेई अउर पुन्न कमाय लेई।'

घाट पड़े कम, प्रवाह से कटान तेज

मौनी अमावस्या स्नान पर्व के लिए मेला प्रशासन ने एक दर्जन घाटों की व्यवस्था की थी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के आगे यह व्यवस्था कम पड़ गई। बची-खुची कसर कटान ने पूरी कर दी। इसके चलते श्रद्धालुओं को स्नान के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

मौनी अमावस्या पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार शाम से तेजी से संगम पहुंचना शुरू हो गई थी। मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए बारह स्नान घाटों की व्यवस्था की थी। भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने सभी घाटों की लंबाई बढ़वा दी थी। सोमवार रात जब श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो रात को ही स्नान शुरु करा दिया। इसके बाद भी हालात नहीं बदले।

श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे घाट कम पड़ गए। तकरीबन पच्चीस लाख श्रद्धालु सुबह छह बजे तक गंगा में डुबकी लगाकर वापस लौट चुके थे। झूंसी की ओर से आए श्रद्धालुओं को संगम और दारागंज की ओर से आए श्रद्धालुओं को झूंसी की ओर काफी समय तक नहीं जाने दिया गया। पुलिस ने आसपास के घाटों पर ही डुबकी लगवा दी। इसके चलते बहुत से श्रद्धालु संगम तक पहुंच नहीं पाए।

संगम की लहरों में आस्था का सैलाब

'जोर से बोलो भैया.. जय हो गंगा मइया.., गद्दा न रजाई, जय हो गंगा माई..,..रे मइया तोर पानी अमरित .., और.., हर-हर गंगे..ऊं भगवते वासुदेवाय' जैसे नारे व जयकारे स्नानार्थी लगा रहे थे। सभी के मन में जाह्नवी के प्रति अगाध आस्था। सभी के हृदय में अमृतमयी गंगा में डूबकी लगाने की मंगल कामना। आस्था के ज्वार में डूबते-उतराते श्रद्धालुओं का उत्साह कड़ाके की ठंड पर बहुत भारी पड़ गया। प्रशासन के आंकड़ें को सत्यापित करते हुए दोपहर तक करीब 50 लाख स्नानार्थियों ने गंगा-यमुना व अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाई। संगम के साथ त्रिवेणी व महावीर मार्ग के मध्य सिटी साइड के घाट, रामघाट, दंडी बाडा और गंगोली शिवाला समेत सभी 12 घाटों पर 'तिल रखने की भी जगह' नहीं थी। चहुंदिश दिख रहे थे तो केवल लाखों सिर। दान-पुण्य में भी कोई किसी से कम नही रहा।

'ऊं नम: शिवाय, त्रिवेणी माधवं... प्रयागम् तीर्थनायकम्' जैसे मंत्रोच्चार के बीच स्नानार्थी मौनी अमावस्या पर अपने को धन्य मानते दिखे। 1550 बीघे में चार सेक्टरों में बसी तंबुओं की नगरी श्रद्धालुओं से पटी रही। मेला प्रशासन ने भी अपने तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी और घाटों से लेकर संगम के रास्तों तक पर सुव्यवस्था की। किसी तरह की परेशानी होने पर पुलिस से लगायत स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था भी चाक चौबंद दिखी। कश्मीर से कन्याकुमारी तथा सिल्चर से काठियावाड़ तक के स्नानार्थियों ने पतित पावनी गंगा में डूबकी लगाई व वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया।

Thursday, January 22, 2015

Karbonn launches Titanium Mach One smartphone for Rs 6990 at Snapdeal

The all-new Karbonn smartphone sports a 4.7-inch IPS display with 720 pixels HD resolution.

Karbonn Titanium Mach One runs on 1.3GHz quad-core processor, 1 GB of RAM, Android 4.4 OS and offers 8 GB of internal storage space that can be extended up to 32 GB using a microSD memory card.

Karbonn new Titanium phone features 8 MP of rear camera with LED flashlight and 5 MP of front camera.

Also, the smartphone is loaded with Mali-400 MP2 GPU for better gaming and graphic experience.

Available in White-Silver, White-Gold and Black-Blue color options, Titanium Mach One supports 21 local and regional languages.


Google planning to sell wireless phone service: Reports

If everything falls into place, Google Inc could offer discounted wireless data plans that would pressure other major carriers to offer better deals and services or risk losing customers to a powerful rival, reports said on Wednesday.

More affordable plans, in turn, could bring more people online, something that Google is trying to do because it runs the Internet's dominant search engine and largest advertising network. The Mountain View, California, company would profit from a potentially larger audience for its services.

Google also implants its services in its Android mobile operating system, the mostly widely used software on smartphones.

Both the technology news site The Information and The Wall Street Journal reported Google's intention to become a wireless service provider. The reports cited unnamed people familiar with the matter.


Surat Auto Expo Can Give Growth To Auto Industry

सूरत ऑटो एक्‍सपो से बड़ी उम्‍मीदें
गुजरात के सूरत में 20 फरवरी से शुरू होने वाले ऑटो एक्‍सपो से पूरे देश की ऑटो मोबाइल इंडस्‍ट्री खासी उम्‍मीदें लगा रही है. गौरतलब है कि पिछले साल के ऑटो एक्‍सपो में लगभग 100 करोड़ का बिजनेस जेनरेट किया गया था. दक्षिणी गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल के ऑटो एक्‍सपो में मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स ने अच्‍छा-खासा बिजनेस किया था. उल्‍लेखनीय है कि इवेंट के दौरान 70 से लेकर 80 ऑडी और बीएमडब्‍ल्‍यु कारें खरीदी गईं थीं. इसके साथ ही टाटा मोटर्स और फॉक्‍सवैगन ने भी ठीकठाक बिजनेस किया था.

लग्‍जरी कारों की धूम

सूरत ऑटो एक्‍सपो में विशेष रूप से लग्‍जरी कारों के लिए खासी भीड़ देखी जाती है. गौरतलब है कि गुजरात का दक्षिणी हिस्‍सा आर्थिक रूप से समृद्ध है. इस वजह से इवेंट के दौरान लग्‍जरी कारों के लिए लंबी लाइन लगी रहती है. उल्‍लेखनीय है कि पिछले साल 50 फॉक्‍सवैगन कारें, 50 टाटा नैनो, 55 टाटा आरिया, 40 से 50 टाटा मेंजा बुक की गईं थीं. इसके साथ ही हुंडई ने अपने सोनाटा मॉडल समेत 20 कारें बेचीं थीं.


टाटा मोटर्स ने लांच की 4.44 लाख रुपये में 'बोल्‍ट' हैचबैक

टाटा मोटर्स ने लांच की 4.44 लाख रुपये में 'बोल्‍ट' हैचबैक

मिडप्राइस रेंज में है टाटा बोल्‍ट
टाटा मोटर्स ने भारतीय मिडिल क्‍लास को ध्‍यान में रखते हुए एक नई कार 'बोल्‍ट' लांच की है. इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत सिर्फ 4.44 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इस कार के डीजल वेरिएंट का एक्‍स शोरूम प्राइस 5.49 लाख है. कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को चार लेवल्‍स XE, XM, XMS और XT में अवेलेबल कराया है. गौरतलब है कि टाटा की हैचबैक कार बोल्‍ट को ऑटो एक्‍सपो 2014 में पेश किया गया था. 

ऑनलाइन बुक होगी बोल्‍ट
अगर आप अपनी 'बोल्‍ट' कार की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टाटा मोटर्स के शोरूम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्‍योंकि कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर 11 हजार रुपये के एडवांस पेमेंट पर कार बुक करने की सुविधा दी है. अगर बात करें इस कार की तकनीकी खूबि‍यों की तो यह टाटा की पहली मल्‍टीड्राइव हैचबैक है जिसे मारुति स्विफ्ट, फॉक्‍सवैगन पोलो, निस्‍सान माइक्रा और रिनॉल्‍ट पल्‍स के टक्‍कर में पेश किया गया है.

इंजन भी है जोरदार

टाटा की नई हैचबैक कार के डीजल वेरिएंट में 75 Ps75PS इंजन लगा है जो 190NM का टॉर्क पैदा कर सकता है. इसके साथ ही इस कार में बोश की नवीं जेनरेशन का एंटी ब्रेकिंग सिस्‍टम लगा हुआ है. इसके साथ ही कॉर्नर स्‍टेबिलिटी कंट्रोल के रूप में एक एक्‍स्‍ट्रा सेफ्टी फीचर भी दिया गया है. अगर बात करें पेट्रोल वेरिएंट की तो इस वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड मल्‍टी प्‍वॉइंट फ्यूल इंजेक्‍शन लगा हुआ है. यह इंजन 90पीएस की पावर देता है और 140nm का टॉर्क पैदा करता है.

Surat Auto Expo 2015 Is Set To Innovate Auto Industry

Innovation से भरा होगा सूरत ऑटो एक्‍सपो 2015
Innovation से भरपूर होगा एक्‍सपो
ऑटो एक्‍सपो 2015 की आयोजन डेट्स करीब आते ही ऑटो इंडस्‍ट्री में रुचि‍ रखने वाले लोगों में इस इवेंट को लेकर एक्‍साइटमेंट बढ़ता जा रहा है. गौरतलब है कि इस एक्‍साइटमेंट का कारण इस इवेंट में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स की वजह से है. उल्‍लेखनीय है कि इस बार रॉल्‍सरॉयस सूरत ऑटो एक्‍सपो में अपनी नई कार लांच कर सकती है. इसके साथ ही सूरत ऑटो एक्‍सपो 2015 में अपनी आर्ट दिखाने के लिए इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने इंटरनेशनल ऑटो मेकर्स जैसे टोयोटो, ऑडी और निस्‍सान जैसे बड़ी कंपनियों को भी बुलाया है. वहीं इस इवेंट में डिजाइन और मोडिफिकेशन के जरिए ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री में इन्‍नोवेट करने वाले ऑटो मोबाइल एक्‍सपर्ट्स को भी बुलाया गया है.

वर्कशॉप और बैटरी ऑपरेटेड व्‍हीकल्‍स

सूरत ऑटो एक्‍सपो के तीसरे सीजन में ऑटोमोबाइल लवर्स को कुछ खास बैटरी ऑपरेटेड व्‍हीकल्‍स देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही सीएनजी और अलर्टनेट फ्यूल बेस्‍ड ऑटोमोबाइल व्‍हीकल्‍स बनाने वाले ऑटोमेकर्स भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा इस इवेंट में ऑटो कंपोनेंट मेकर्स, ऑयल एंड ल्‍यूब्रीकेंट्स, टायर्स और रिम मेकर, वर्कशॉप इक्‍विपमेंट मेकर्स के भी शामिल होने की संभावना है.

Tuesday, January 20, 2015

Lapcare launches Bluetooth speaker-cum-stand for Rs 3997 in Indian market

The elegantly designed LBS999 device also acts as a smartphone/tablet stand. Its Bluetooth+NFC connectivity pairs with any Bluetooth enabled device and provides a range of upto 10 meters.
This multi-functional Bluetooth speaker-cum-stand claims to offer clear audio output.

Sandeep Popli, COO, Lapcare India said, “The device is designed with great emphasis on its design,  multi-functionality and  audio performance. It reflects the youthful demographics of India and their evolving preferences.”

The Lapcare YO!- LBS999 also features USB Port, LED indicator, volume adjustor and microphone for hands-free call receiving.

Priced at Rs 3997, LBS999 Bluetooth speaker-cum-stand is offered in Black and White colour variants.
The device is backed with 1050 mAh Li-On battery which can keep it going upto 4 hours.

Available in all leading retail outlets and e-commerce sites,  Lapcare YO!- LBS999 comes with a  warranty of 12 months.

Product Specifications:
Connectivity- NFC + Bluetooth Connectivity
Range- 10 meters
Battery- 1050 mAh lithium ion battery providing back up of upto 4 hours
LED indicator
Volume Adjustment
In-built microphone for hands-free receiving

Source: Gadget Reviews India and view more Automotive News

सूरत ऑटो एक्‍सपो में दिखेंगी रॉल्‍स-रॉयस और BMW

रॉल्‍स-रॉयस होगी बड़ा आकर्षण
सूरत ऑटो एक्‍सपो 2015 में शामिल होने वाले विजिटर्स के लिए सबसे बड़ा आकर्षण रॉल्‍स-रॉयस की गाड़‍ियां होंगी. गौरतलब है कि इस बार ऑटो एक्‍सपो में टाटा, हुंडई, स्‍कॉडा, फोर्ड, रिनॉल्‍ट, टोयोटा, बीएमडब्‍ल्‍यू, फिएट, निस्‍सान, मिनिकूपर जैसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल होंगी. इसके साथ ही इस बार टूव्‍हीलर सैगमेंट में हारले डेविडसन, बजाज, वेस्‍पा, यामाहा और अन्‍य कंपनियां भी शामिल होंगी.

सफलता की सीढ़‍ियां चढ़ता सूरत एक्‍सपो
गुजरात के ग्रोथ आइकन शहर सूरत में यह ऑटो एक्‍सपो लगातार तीसरी बार ऑर्गनाइज होने जा रहा है. गौरतलब है कि हर साल इस ऑटो एक्‍सपो में लोगों और पार्टिसिपेट करने वाली कंपनियों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. मसलन पहला सूरत ऑटो एक्‍सपो 8 से 11 अप्रेल के बीच आयोजित किया गया था. इस आयोजन में मारुति, टाटा, हुंडई, स्‍कॉडा, टोयोटा, बीएमडब्‍ल्‍यू और ऑडी ने पार्टिसिपेट किया था. इसके साथ ही एक्‍सपो में भाग लेने वाले पार्टिसिपेटर्स 25 करोड़ रुपये की डिमांड क्रिएट करने में सफल भी हुए थे. इसके बाद 15 से 18 फरवरी से आयोजित होने वाले ऑटो एक्‍सपो में फोर व्‍हीलर्स के साथ-साथ टू-व्‍हीलर सैगमेंट में भी पार्टिसिपेटर्स शामिल हुए थे. इस बार ऑटो एक्‍सपो से क्रिएट होने वाली डिमांड लगभग 38 करोड़ रुपये थी. इसके बाद अब तीसरे सूरत ऑटो एक्‍सपो को 20 से 23 फरवरी के दौरान ऑर्गनाइज किया जाना तय हुआ है. इसके साथ ही इस ऑटो एक्‍सपो में डिमांड के प्रतिशत के बढ़ने की संभावनाएं प्रबल हैं. इस वजह से एक्‍सपो में शामिल होने वाली कंपनियों की संख्‍या बढ़ गई है.

Sunday, January 18, 2015

Lock your kids' smartphone if they ignore your call

Called 'Ignore No More', the app promises to help parents get control back over their child's phone. Just install the app on your phones and your child's phone.

Tap the kid's name and enter a four-digit code to lock their device. When the smartphone is locked, kids can't "text, surf the internet, play games or look at Facebook", Sharon Standifird, the Texas-based app's creator, was quoted as saying in media reports."What they can do is call the parent back to get the password to unlock their phone," she added.

It is not about punishing the child - it is a tool to try and correct the behaviour, Standifird noted. The app, already available for Android devices, will be available on iPhones from March, a newspaper reported.

Google to halt sale of Google Glass

The company said that the Glass project would not be scrapped, with development continuing towards the creation of a viable consumer product. The company did not indicate, however, when its next version would be made available.

"January 19 will be the last day to get the Glass Explorer Edition. In the meantime, we're continuing to build for the future, and you'll start to see future versions of Glass when they're ready," the company said.

Google will also shut down the Explorer programme, which produced the first commercial version of Glass within Google X, the company's special projects wing.

The Glass project will now have its own division, headed by Ivy Ross, its current manager, 'The Times' reported.

Ross and the Glass team will report to Tony Fadell, founder and chief executive of smart thermostat maker Nest Labs, which was acquired by Google a year ago.

Although Google Glass won't be available to individuals after January 19, businesses and developers will still be able to purchase the product.

Toshiba launches Android powered LED TVs

The new range of Ultra HD 4K L9450 series and HD & Full HD L5400 series has features including personalised content, visual details, stunning graphics, built-in Wi-Fi, web browser to access any website, Toshiba said in a release.

L9450 UHD 4K series is available in 50, 65 and 84 inches screen size priced between Rs 1.99 lakh to 10.49 lakh. While L5400 HD & Full HD series is 32, 40, 47 and 56 inches screen size priced between Rs 38,990 to Rs 1.29 lakh.

Toshiba India – DS Division Country Head Sanjay Warke said: "The Android interface has opened a world of possibilities for consumers... We are trying to bring the same limitless experience by breaking boundaries on screen sizes.

Our latest range offers the customers a choice to enjoy latest Android applications on a larger screen and in a higher image quality, than that of smartphones and tablets."

NASA teams up with Nissan to develop self-driving cars

Researchers from Nissan's US Silicon Valley Research Center and NASA's Ames Research Center at Moffett Field, California have formed a five-year research and development partnership to advance development of autonomous vehicle systems and their commercial applications.

The partnership will focus on autonomous drive systems, human-machine interface solutions, network-enabled applications, and software analysis and verification, all involving sophisticated hardware and software used in road and space applications.

Researchers from the two organisations will test a fleet of zero-emission autonomous vehicles at Ames to demonstrate proof-of-concept remote operation of autonomous vehicles for the transport of materials, goods, payloads and people.

For NASA, these tests parallel the way it operates planetary rovers from a mission control center.

The first vehicle of this fleet will be testing at the facility by the end of 2015.

Nissan may advance launch of 3rd Datsun vehicle in India

The company that last week launched a compact multi- purpose vehicle Go+ to add to the Go small car will expand its network in small towns to boost sales of its Datsun brand of vehicles.

"The target we announced about getting 10 per cent market share in India is still our dream but 2016 is just round the corner. So we will have to go step by step. How long will we take to reach there? Cannot say at the moment," Corporate Vice-President & Global Head of Datsun Vincent Cobee told PTI.

Last year, when Nissan launched the Datsun Go in India, marking the global comeback of the brand after nearly three decades, it had said that it was aiming to garner 10 per cent share in the Indian passenger vehicles market by 2016.

So far in the April-December period this fiscal, according to Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) passenger vehicle sales were at 18,94,932 units, up 3.67 per cent from 18,27,866 units in the same period last fiscal.

Nissan's total passenger vehicle sales during the same period this fiscal stood at 35,042 units as against 23,927 units in the year-ago period.

Cobee said the last 10 months since the launch of Datsun Go have been a learning process in India and the company was now planning to get to the next level.

यमुना में पूजन सामग्री के विसर्जन पर जुर्माने से संत दुखी

राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने यमुना में पूजा सामग्री या कूड़ा फेंकने वालों पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। फिलहाल दिल्ली के लिए लागू इस आदेश पर माघ मेला में आए संतों ने दुख व्यक्त किया। अधिकांश संतों ने इस आदेश को अनावश्यक करार दिया है।

 उनका कहना था कि यह प्रदूषण मूल कारणों से ध्यान बटाने की कोशिश है। डूंग जी भूरा मंठ, हापुड़ के पीठाधीश्वर 94 वर्षीय वयोवृद्ध दंडी स्वामी हरीश्वरानंद तीर्थ का कहना था कि गंगा व यमुना को पूजन सामग्री दूषित नहीं कर रही। उसमें गिर रहे नाले उन्हें दूषित कर रहे हैं। 

जब यह नाले नहीं थे तो नदियां साफ थीं। शास्त्रों के अनुसार पूजन सामग्री तो तुलसी के पौधे या किसी पेड़ के नीचे भी फेंकी जा सकती है। जमीन में गाड़ी भी जा सकती है। नदियों में विसर्जित करने की परंपरा चली आ रही है। इसलिए इस पर रोक लगाना ठीक नहीं है। पूजन सामग्री से प्रदूषण नहीं फैलता। 90 वर्षीय वयोवृद्ध रंगरामानुजाचार्य भी कुछ ऐसी ही राय व्यक्त करते हैं। 

उनके अनुसार शास्त्रों में आत्मा को फूल कहा गया है। इसलिए पूजा में फूल का इस्तेमाल किया जाता है। परंपरागत रूप से फूल व अन्य पूजन सामग्री नदियों में विसर्जित की जाती रही है। वैसे पूजन सामग्री को निर्जन वन में, किसी वृक्ष के नीचे, तुलसी के पौधे के नीचे आदि स्थानों पर फेंका जा सकता है। 

राष्ट्र व धर्म रक्षा को एकजुटता जरूरी: शंकराचार्य निश्चलानंद

सनातन धर्म त्याग व तपस्या की आहुतियों से सिंचित है। इसमें संपूर्ण विश्व के कल्याण की बात कही गई है। इसके पीछे ऋषि-मुनियों की त्याग व तपस्या की शक्ति है। यही कारण है कि वर्षो से अनेक कुचक्र एवं हमलों को सहन करने के बावजूद हमारा धर्म कमजोर नहीं हुआ। 

राष्ट्र आज आंतरिक व बाह्य आक्रमण को झेल रहा है। ऐसे में सनातन धर्म व राष्ट्र पर आगे कोई खतरा न आए, इसके लिए एकजुट होकर सन्मार्ग पर चलना होगा। पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने उक्त विचार व्यक्त किया। शंकराचार्य शुक्रवार को प्रयाग पहुंच गए। उन्होंने कहा कि गंगा की रक्षा के लिए हर प्राणी को यथासंभव प्रयास चाहिए।

 हम गंगा रक्षा की बात करेंगे, परंतु स्वयं उसमें कूड़ा डालेंगे तो वह कैसे पवित्र होंगी। हर व्यक्ति को अपने स्तर पर गंगा की निर्मलता में योगदान देने की भावना अपने अंदर जागृत करनी होगी। स्वामी रामकैलाश जी के अनुसार शंकराचार्य 25 जनवरी तक माघ मेला स्थित अपने शिविर में रहेंगे। शंकराचार्य का माघ मेला आगमन पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आचार्य रामशंकर, आचार्य विवेक, अवनीश त्रिपाठी, बृजेश आदि मौजूद थे।

Sages said, will continue to return home

धर्मातरण व घर वापसी के मुद्दे पर विश्व हिन्दू परिषद पीछे हटने को तैयार नहीं है। परिषद के मार्गदर्शक मंडल की बैठक में संतों ने एक स्वर से घर वापसी को जायज बताया। साथ ही धर्मातरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की। माघ मेला क्षेत्र स्थित जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के शिविर में शुक्रवार की शाम आयोजित विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल की बैठक में संतों ने सरकार को चेतावनी भरे लब्जों में साफ किया कि उनकी 'घर वापसीÓ मुहिम आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ ही गौ, गंगा रक्षा, श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का मुद्दा भी उठा। संतों ने देश की पश्चिमी सीमा के हालात पर भी चर्चा की और सीमा की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया।

स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने धर्मातरण के मुद्दे का उठाते हुए कहा कि दुनिया में सिर्फ सनातन धर्म ही एक मात्र धर्म है। बाकी सब मत हैं। इसको लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। सरकार को कुछ करना है तो वह धर्मातरण के खिलाफ कड़ा कानून बनाए। उन्होंने इस दौरान गंगा को बांधमुक्त बनाने पर जोर दिया। कहा कि गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए बांधों को तोडऩा होगा। जगद्गुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि धर्मातरण जुल्म है, परंतु घर वापसी नहीं। स्वेच्छा से अपने धर्म में वापस आने वाले लोगों का स्वागत होना चाहिए, यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने इस दौरान स्लाटर हाउस को बंद करने की मांग की। कहा कि केंद्र सरकार गंगा की निर्मलता, गाय की रक्षा व सीमा की सुरक्षा को लेकर ठोस निर्णय ले जैसा चुनाव के समय वादा किया था। निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि धर्मातरण को घर वापसी से जोडऩा ठीक नहीं है। दोनों में काफी भिन्नताएं हैं। 

Friday, January 16, 2015

China's Xiaomi challenges iPhone 6 Plus with new flagship Mi Note

Chief Executive Lei Jun introduced the Mi Note in Beijing with a breakdown of the large-screen phone's technical features, with multiple comparisons to Apple's equivalent. At 2299 yuan ($371) for a model with 16 gigabytes of memory, the Mi Note will retail for almost two-thirds less than the iPhone 6 Plus.
             
Just three years after Xiaomi sold its first smartphone, a $1.1 billion round of fundraising announced in December valued the firm at $45 billion. The privately held company has risen to become the world's No. 3 smartphone maker and is challenging Apple and Samsung Electronics Co Ltd as well as domestic rivals such as Huawei Technologies Co Ltd.
             
Xiaomi takes efforts to play down comparisons with Cupertino, California-based Apple, though it is commonly called the 'Apple of China'.
             
"The Mi Note is shorter, thinner and lighter than the iPhone," Lei told his audience of thousands gathered in the north of China's capital.
             
Lei wore a light-blue shirt, eschewing his previously favoured black top, jeans and sneakers, reminiscent of Apple founder Steve Jobs' trademark black turtleneck and jeans.

Source:Gadget Reviews India and View more  Auto News 2015

Xiaomi Mi Note Pro: A smartphone with 5.7-inch display, 64GB internal storage and 13MP camera

The Mi Note Pro sports a 5.7-inch (1440x2560 pixels) QHD display and runs on an octa-core 64-bit Qualcomm Snapdragon 810 processor backed by a 4GB LPDDR4 RAM. The single SIM device works on an Android 4.4.4 KitKat-based MIUI 6.

The smartphone features a 64GB internal storage. The device comes with a 13-megapixel rear camera with a Sony CMOS sensor and and two-tone flash.

It also sports a 4-megapixel front-camera. The device gets its power from 3000mAh battery with Quick Charge 2.0 technology.
Xiaomi also staked its claim to Apple Inc's crown as the world's third-biggest smartphone maker and most valuable tech start-up unveiled the flagship Mi Note, its challenger to Apple's iPhone 6 Plus.

Source:Gadget Reviews India and View more  Auto News 2015

Thursday, January 15, 2015

ऑडी की लेजर हाई बीम कार R8 LMX अब इंडिया में भी

ऑडी की लेजर हाई बीम कार R8 LMX अब इंडिया में भी
ऑडी की अब तक की सबसे पावरफुल और फास्टेस्ट कार ऑडी R8 LMX अब इंडिया में भी लॉन्च् कर दी गयी है. इसकी सबसे मेन स्पेशियल्टी इंडिया की फर्स्ट लेजर हाई बीम लाइटिंग वाली कार होना भी है. कंपनी ने बताया कि वे अपनी एक और बीएमडब्ल्यू i8 को भी 2015 के फर्स्ट क्वॉर्टर में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, जो लेजर हेड लाइट वाली इंडिया की सेंकेंड कार होगी. कंपनी ने ये भी बताया कि वर्ल्ड वाइड आर8 एलएमएक्स की सिर्फ 99 यूनिट्स ही अवेलेबल होंगी.

आर8 एलएमएक्स में 5.2 लीटर का 570 हॉर्सपावर की ताकत वाला वी-10 इंजन है और इसका टॉर्क 540 एनएम का है. सबसे इंर्पोटेंट बाद इस कार में ये है कि इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर/पर ऑवर तक जाती है और जीरो से 100 किलोमीटर/पर ऑवर की स्पीड के लिए ये कार 3.4 सेकंड में ही एक्सलरेट कर लेती है. ऑडी की इस सुपर स्पीड कार में 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन भी लगा है जो क्वाट्रो-टेक्नॉलजी से कार के चारों व्हील्स को पावर देता है.

Source: Auto News 2015 and View more Gadget Reviews India

सरयू में लगी डुबकी, सूर्य देव को अध्र्य, गोदान के साथ भोले बाबा का अभिषेक

मकर संक्रांति अयोध्या में परंपरागत उल्लास से मनाई गई। भोर में लोगों ने सरयू में डुबकी लगाई, सूर्य देव को अध्र्य दिया, तिलक-पूजन एवं गोदान के साथ भोले बाबा का अभिषेक किया एवं मौका पाकर हनुमानगढ़ी, कनकभवन आदि मंदिरों में आस्था अर्पित की।

ठिठुरन के बावजूद भोर से ही पुण्य सलिला में डुबकी लगाने वालों का तांता लगा। स्नान घाट ही नहीं सरयू की ओर जाते अनेक मार्ग भी स्नानार्थियों से पटे दिखे। ओस भरी सुबह की गलन में लोग सिकुड़े तो थे पर मकर संक्रांति पर पुण्य लाभ कमाने का संकल्प भारी पड़ा। युवा ही नहीं बच्चे और बुजुर्ग भी सरयू में डुबकी लगाने का साहस दिखाने में पीछे नहीं रहे। महिलाएं भी कम नहीं रहीं।

रा्र्रीय राजमार्ग से उतरकर कोई सौ-दो सौ मीटर के फासले पर स्थित सरयू तट तक पहुंचना प्रकृति, परंपरा एवं पुरातनता की गोद जैसा रहा। माघ के महीने में पक्के घाट को छोड़कर अपने दायरे में सिमटी पुण्य सलिला किनारे की मिट्टी और बालू के साथ अपनी शाश्वत उपस्थिति का एहसास करा रही थी। सरयू में डुबकी लगाने के लिए प्राय: आ पहुंचने वाले चिकित्सक जगदीशप्रसाद जायसवाल याद दिलाते हैं कि यह वही सरयू है, जिसमें भगवान राम ने जल समाधि ली थी और जिसे युगों पूर्व गुरु वशिष्ठ मानसरोवर से अयोध्या लेकर आए। डुबकी लगाने वालों की हलचल, कंपकंपाहट के बीच पारंपरिक मंत्रों-प्रार्थनाओं का वाचन, पूजन कराते पंडे और गाय की पूंछ पकड़कर भव सागर से पार उतरने का ताना-बाना बुनते श्रद्धालु और भिक्षुओं को दान में मिल रहे चावल, तिल, उर्दू आदि की ढेर पौराणिकता का ङ्क्षबब प्रगाढ़ करने वाली रही। 

त्रिवेणी तट पर आस्था-आनंद का 'संगम

माघ मेला के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति पर संगम की रेती पर आगाध आस्था के साथ अलौकिक, अद्भुत आनंद का संगम हुआ। इस पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। हाड़ कंपाने वाली ठंड के बावजूद

भारी भीड़ बरबस संगम की ओर श्रद्धा और जोश के बीच बढ़ती गई। संगम तट पर पहुंचते ही 'हर-हर गंगे, जय मां गंगेÓ का उद्घोष करते हुए गंगा मइया की

गोद में गोता लगाकर जन्मजन्मांतर के पाप से मुक्ति की कामना का क्रम आवेग पर दिखा।

मेला प्रशासन ने 14 लाख लोगों के स्नान करने का दावा किया है।

सौर्य कलेंडर को मानने वालों ने बुधवार को मकर संक्रांति का स्नान किया। जबकि सूर्य का धनु से मकर राशि में प्रवेश बुधवार की रात 1.20 बजे ही हो

गया। मकर संक्रांति का उदया तिथि का स्नान गुरुवार की भोर से शुरू हुआ। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने संगम के जल से अपने शिविर में स्नान किया। वहीं जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, जगद्गुरु स्वामी नरेंद्रानंद

सरस्वती, देवतीर्थ स्वामी अधोक्षजानंद सरस्वती, महंत

माधवदास, रामतीर्थदास, महामंडलेश्वर मनोहरदास, महंत

ब्रजभूषणदास, महंत वैष्णव दास, महंत नरेंद्र गिरि, ब्रहमचारी रामानंद,

दंडी संन्यासी जगद्गुरु स्वामी महेशाश्रम, स्वामी विमलदेव आश्रम, स्वामी

ब्रहमाश्रम आदि सहित प्रमुख संत-महात्मओं ने संगम में डुबकी लगाई।

Source: Daily and Weekly Horoscope 2015

'धर्म के जरिए हर कुरीति का नाश संभव

गौ, गंगा, गायत्री के साथ स्त्रियों के अस्तित्व की रक्षा आज सबसे बड़ी चुनौती है। इनके ऊपर हर जगह किसी न किसी रूप में खतरा मंडरा रहा है, जिसका प्रमुख कारण धर्म की राह से भटकना है। महामंडलेश्वर मनोहरदास जी महाराज ने माघ मेला क्षेत्र में समुद्रकूप मार्ग खाकचौक स्थित शिविर में गुरुवार को पत्रकारों से यह बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि धर्म ही वह मार्ग है, जिसके जरिए हर कुरीति को जड़ से खत्म किया जा सकता है। ऐसे में वह युवाओं को धर्म के जरिए संन्मार्ग पर ले जाने के लिए देशव्यापी मुहिम शुरू करेंगे। इसके तहत तीर्थराज प्रयाग में माघी पूर्णिमा तक 'सुरभिÓ यज्ञ किया जाएगा। इसके बाद अलग-अलग शहरों में साल भर प्रवचन एवं यज्ञ के जरिए युवाओं एवं अधर्म की राह पर चल रहे लोगों को धर्म से जोड़ा जाएगा। कहा कि तीर्थराज प्रयाग की पावन धरा यज्ञ एवं धार्मिक कृत्यों का केंद्र है। यहां सच्चे हृदय से कल्पवास करने वाले भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि मुहिम की शुरुआत इसी पावन धरा से कर रहे हैं।जासं, इलाहाबाद : गौ, गंगा, गायत्री के साथ स्त्रियों के अस्तित्व की रक्षा आज सबसे बड़ी चुनौती है। इनके ऊपर हर जगह किसी न किसी रूप में खतरा मंडरा रहा है, जिसका प्रमुख कारण धर्म की राह से भटकना है। महामंडलेश्वर मनोहरदास जी महाराज ने माघ मेला क्षेत्र में समुद्रकूप मार्ग खाकचौक स्थित शिविर में गुरुवार को पत्रकारों से यह बातें कहीं। 



संगम के रंग: उपासना, कर्म व ज्ञान में डूबा तीर्थ महान

जिसका जैसा स्वभाव होता है, वह उसी के अनुरूप कार्य करता है। यह कार्य ही उसके प्रतीक बन जाते हैं। ऐसा नजारा गुरुवार को संगम तट पर दिखा। यहां त्रिवेणी की धाराओं की प्रतीकों के अनुरूप ही तट पर तरह-तरह के अनुष्ठान चलते दिखे। यह सारा जतन पुण्य पाने के लिए हो रहा है। यहां ठंडक पर आस्था की गर्माहट भारी पड़ी।

वैसे तो प्रयाग (प्रकर्षेण याग) के नाम के अनुरूप धार्मिक अनुष्ठान की 'अग्निÓ यहां निरंतर धधकती रहती है, लेकिन कुंभ, अर्धकुंभ एवं हर साल माघ के महीने में इसकी ज्वाला काफी तेज हो जाती है। इसकी वजह यह है कि यहां पुण्य पाने के लिए सिर्फ कल्पवासी एवं आम श्रद्धालु ही नहीं आते, बल्कि मान्यता है कि सारे तीर्थ यहां आते हैं। इसीलिए इसे तीर्थराज यानी तीर्थो का राजा कहा जाता है। ईश्वर शरण डिग्री कालेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष गिरिजा शंकर शास्त्री कहते हैं कि तुलसीदास ने रामचरित मानस में 'माघ मकर रवि गति जब होई, तीर्थराज में आव सब कोईÓ लिखा है। इसमें सब कोई का अर्थ में सारे तीर्थ भी शामिल हैं। ऐसे विशिष्ट स्थान पर बुधवार मध्यरात्रि में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही हलचल तेज हो गई है। 

Wednesday, January 14, 2015

HP launches laptop, tablets and mini PC in the Indian market

Specifications of HP Stream notebook:

HP Stream, a Windows 8.1 notebook priced at Rs 19,990, features an 11.6-inch diagonal HD anti-glare WLED-backlit  display with 1366x768 pixels of resolution.

Powered with 2.16GHz Intel Celeron N2840 Processor, HP new notebook has 2 GB of RAM and  32 GB of internal storage with multi-format SD media card reader.

The notebook comes with 1 TB of free cloud storage and free Office 365 Personal for a year.

Specs of HP Stream 8 tablet:

Priced at Rs 16,990, the all-new 8-inched HP Stream 8 tablet is updated to a newer version of Windows 8 and also offers 4G connectivity.

HP Stream 8 tablet, built-in with Intel Atom Z3735G Quad Core processor, is powered by 1 GB of RAM and 32 GB of storage.

Backed with 4,000 mAh battery, the device features a 5 MP of rear camera and a 2 MP of  front-facing webcam.

Features of HP Slate 6 Voice Tab II:

Priced at Rs 15,990, the HP Slate 6 Voice Tab II sports a 6-inch HD IPS display with a 1280x720 pixels of resolution.

Microsoft unveils low-cost smartphones in some markets

The two Lumia handsets made by the unit of Finnish-based Nokia which Microsoft acquired last year will begin rolling out in February, with prices starting at 69 to 79 euros (USD 81 to USD 93).

The launch is part of a goal by Microsoft aimed at "bringing devices to as many people and price points as possible," said Jo Harlow, corporate vice president for phones at Microsoft.

Both smartphones come with latest Windows Phone 8.1 operating system, Microsoft's Office suite including Word, Outlook for email, Skype, and up to 30GB of free cloud storage.

The less expensive Lumia 435 comes with a four-inch display, and modest two-megapixel front camera. The more expensive 532 features the same display but includes a more powerful camera and access to some high-speed networks, and the possibility of dual SIM for using more than one phone number.

The move comes after Google's announcement last year that it would begin selling smartphones for under USD 100 in emerging markets to boost the Android operating system.

Ferrari makes a comeback in India, appoints two dealerships

The company, which had last year severed ties with the Shreyans Group that was its exclusive distributor in India, will resume selling its vehicles in the country by the end of first quarter of 2015.
   
"Ferrari has announced the appointment of two new dealers in to extend its official presence in India, a strategic market for the company," Ferrari said in a statement.
   
The company enjoys a passionate and enthusiastic following in India and is firmly committed to providing a class-leading sales and after-sales service in the country, it added.

Volkswagen launches petrol model of Cross Polo at Rs 7.07 lakh

The new vehicle, which comes with 1.2-litre petrol engine, delivers a fuel economy of 16.47 kmpl, Volkswagen Group Sales India said in a statement.
  
Commenting on the launch, Michael Mayer, Director, Passenger Cars, Volkswagen Group Sales India said: "With the New Volkswagen Cross Polo, we will inject some excitement into the premium hatchback segment in India."

The new Cross Polo is equipped with anti-lock brakes (ABS) and dual front airbags and has 4-star NCAP safety rating.
  
Bookings of the New Cross Polo will commence from Thursday, the company added.
  
Volkswagen already sells diesel-powered Cross Polo, priced at Rs 8.37 lakh (ex-showroom Delhi).

Ton-up McCullum takes fight to Sri Lanka

The Blacks Caps, who lead the seven-match series 1-0, appeared set for a mammoth total when McCullum smashed 117 after winning the toss but Sri Lanka piled on the pressure to have them all out for 248 at the end of 50 overs.

Sharp fielding and consistent bowling from Angelo Mathews' men on a tame Seddon Park wicket forced four run-outs and a stumping as New Zealand lost their composure without skipper McCullum at the crease.

They threw away wickets chasing suicidal singles, squandering the opportunity to put the match beyond Sri Lanka's reach.

The visitors struck early when opener Martin Guptill departed for 10 trying to loft Nuwan Kulasekara over mid-off, sending the ball straight to Mathews to continue an indifferent run of form at international level.

McCullum responded to the setback with typical aggression, bringing up his second consecutive 50 in 39 balls, including eight boundaries.

Team India unveils new One-Day International kit

The Indian cricketers will be seen in their new striking ODI kit when the take the field against Australia here on Sunday.

The new lightweight kit combines high performance innovation with sustainability. Each kit jersey and bottoms is made out of an average of 33 recycled plastic bottles.

Nike crafted the latest Team India uniform in a bold new design with some of the company's latest global apparel innovations to help the team perform at their best.

Team India's uniform was designed by listening to the voice of the athletes and collecting data on the form and movement of today's players on the field, a Nike release said.

Following extensive research and athlete driven insights, Nike designers created a new dynamic fit using a unique four way stretch fabric ideal for cricket, enhancing comfort for the players and allowing the body to move naturally within the kit.

Cristiano Ronaldo says his son is a Lionel Messi fan

After Ronaldo was named 2014 Ballon D'Or winner, beating four-time winner Messi into second place, the two players had a friendly exchange in the lobby of Zurich's Kongresshaus when Cris pointed at Messi and then stood up to greet him.

Real Madrid's Portugal captain Ronaldo told his arch-rival Messi: "He watches a video on the internet of all of us and he talks about you," prompting a coy reaction from his son.

Barcelona forward Messi chuckled and asked the young Cristiano how he was doing.

"You are embarrassed now!" Ronaldo then laughed to his son.