देश से वीवीआईपा कल्चर खत्म करने की मुहीम छेड़ने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब खुद ही इस कल्चर में फसते नजर आ रहें हैं.
10 कमरों वाला बंगला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विवादों से निकलने की बजाए और फसते ही नजर आ रहे हैं. एक तरफ पार्टी से बिन्नी का समर्थन वापस लेना तो अब दूसरी तरफ सरकार से 10 रूम वाले बंगलों की बात. देश से वीवीआईपा कल्चर को खत्म करने की बात कहने वाले केजरीवाल अब खुद ही इस वीवीआईपा कल्चर में फसते से नजर आ रहे हैं.
दो को मिला के एक की मांग
देश के अखबारों ने एक सनसनी खेज खुलासा किया है. अखबारों की रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही उनके सचिव राजेंद्र कुमार ने 30 दिसंबर को उपराज्यपाल के ऑफिस में लेटर भेजा था. लेटर में केजरीवाल के सचिव ने लिखा था कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने लिए भगवान दास रोड़ पर बंगला चाहते हैं. केजरीवाल भगवान दास रोड पर स्थित हाउस नंबर 6/7 और 7/7 को मिलाकर एक 10 कमरों वाला बंगला अपने लिए चाहते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विवादों से निकलने की बजाए और फसते ही नजर आ रहे हैं. एक तरफ पार्टी से बिन्नी का समर्थन वापस लेना तो अब दूसरी तरफ सरकार से 10 रूम वाले बंगलों की बात. देश से वीवीआईपा कल्चर को खत्म करने की बात कहने वाले केजरीवाल अब खुद ही इस वीवीआईपा कल्चर में फसते से नजर आ रहे हैं.
दो को मिला के एक की मांग
देश के अखबारों ने एक सनसनी खेज खुलासा किया है. अखबारों की रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही उनके सचिव राजेंद्र कुमार ने 30 दिसंबर को उपराज्यपाल के ऑफिस में लेटर भेजा था. लेटर में केजरीवाल के सचिव ने लिखा था कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने लिए भगवान दास रोड़ पर बंगला चाहते हैं. केजरीवाल भगवान दास रोड पर स्थित हाउस नंबर 6/7 और 7/7 को मिलाकर एक 10 कमरों वाला बंगला अपने लिए चाहते हैं.
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment