सुनने में आया है कि फेमस पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर की फेमिली ने उनका निकाह रुबाब नाम की एक लड़की से फाइनल कर दिया है. रुबाब पाकिस्तान के हरिपुर इलाके के एक बिजनेस फेमिली को बिलांग करती हैं. उनके फादर मुस्ताक खान शोएब की फेमिली से हज के दौरान मिले थे. उसके बाद दोनों फेमिलीज की कई फॉमर्ल मीटिंग्स हुईं अौर उसके बाद मैरिज फाइनल कर दी गयी.
न्यूज है कि शोएब 12 जून को अपने घर रावलपिंडी पहुंचेंगे और शादी की डेट फाइनल करके इसी मंथ के एंड तक शाादी हो सकती है. हमेशा कंट्रोवर्सीज में रहे शोएब की शादी भी खासी कंट्रोवर्शियल होने वाली है. क्योंकि उनकी होने वाली शरीके हयात इसी साल एटबाबाद में 12 का एग्जाम देकर फ्री हुई हैं यानि महज 17 साल की हैं और शोएब से करीब 21 साल छोटी हैं. करीब 39 इयर के शोएब हमेशा अपनी रफ्तार के लिए जाने गए हैं चाहे वो गेंद की हो या फिर जुबान की पर लगता है इस बार उसी रफ्तार से आने वाले कमेंटस को फेस करने के लिए उन्हें रेडी रहना होगा.
बहरहाल कुछ र्सोसेज से ये भी न्यूज आ रही है कि शोएब के कुछ क्लोज लोगों ने इस शादी की न्यूज को बकवास भी बताया है. सच क्या है ये जल्दी ही सामने आ जाएगा. वैसे सुना ये भी गया है कि रुबाब शोएब के साथ जुड़ने को लेकर काफी खुश हैं जाहिर ही है जिस क्रिकेटर के साथ जुड़ने के लिए कई लड़कियों के दिल धड़कते रहे हैं उसके नाम से वाबस्ता होने का ख्याल ही रुबाब को उम्र के इस डिफरेंस के डर और हिचक से दूर ले गया होगा.
न्यूज है कि शोएब 12 जून को अपने घर रावलपिंडी पहुंचेंगे और शादी की डेट फाइनल करके इसी मंथ के एंड तक शाादी हो सकती है. हमेशा कंट्रोवर्सीज में रहे शोएब की शादी भी खासी कंट्रोवर्शियल होने वाली है. क्योंकि उनकी होने वाली शरीके हयात इसी साल एटबाबाद में 12 का एग्जाम देकर फ्री हुई हैं यानि महज 17 साल की हैं और शोएब से करीब 21 साल छोटी हैं. करीब 39 इयर के शोएब हमेशा अपनी रफ्तार के लिए जाने गए हैं चाहे वो गेंद की हो या फिर जुबान की पर लगता है इस बार उसी रफ्तार से आने वाले कमेंटस को फेस करने के लिए उन्हें रेडी रहना होगा.
बहरहाल कुछ र्सोसेज से ये भी न्यूज आ रही है कि शोएब के कुछ क्लोज लोगों ने इस शादी की न्यूज को बकवास भी बताया है. सच क्या है ये जल्दी ही सामने आ जाएगा. वैसे सुना ये भी गया है कि रुबाब शोएब के साथ जुड़ने को लेकर काफी खुश हैं जाहिर ही है जिस क्रिकेटर के साथ जुड़ने के लिए कई लड़कियों के दिल धड़कते रहे हैं उसके नाम से वाबस्ता होने का ख्याल ही रुबाब को उम्र के इस डिफरेंस के डर और हिचक से दूर ले गया होगा.
Source: Cricket News
No comments:
Post a Comment