Friday, June 13, 2014

Intex and spice will launch mozilla firefox os powered smartphone under rs 2000


1500 रुपये में आएगा मोजिला स्‍मार्टफोन

फायरफॉक्‍स ओएस पर चलेगा
इंटेक्‍स का यह नया स्‍मार्टफोन मोजिला के ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलेगा. यह एक नया ऑपरेटिंग सिस्‍टम है. फायरफॉक्‍स ऑपरेटिंग सिस्‍टम को बनाने वाली कंपनी मोजिला ने फरवरी में आयोजित मोबाइल वर्ल्‍ड कॉंग्रेस में स्‍पाइस और इंटेक्‍स के साथ करार किया है. इस इवेंट में मोजिला ने फायरफॉक्‍स पर चलने वाला एक स्‍मार्टफोन भी प्रजेंट किया था जिसकी कीमत मात्र 25 डॉलर यानी 1500 रुपये थी.

इंटेक्‍स करेगा लांच
इस नए और सस्‍ते स्‍मार्टफोन को एक इंडियन स्‍मार्टफोन मे‍किंग इंटेक्‍स मोबाइल लांच करने की योजना बना रही है. इंटेक्‍स इस स्‍मार्टफोन को 2000 रुपये से कम कीमत में लांच कर सकती है. इंटेक्‍स इस नए स्‍मार्टफोन को क्‍लाउड एफएक्‍स के नाम से लांच करेगी. इस स्‍मार्टफोन में 3.5 इंच की डिस्‍प्‍ले, 1GHz सिंगल कोर प्रोसेसर, 2 मेगापिक्‍सल कैमरा और कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्‍लूटूथ होगा. इस स्‍मार्टफोन में ईमेल एक्‍सेस करने से लेकर सोशल नेटवर्किंग जैसी फैसिलिटीज अवेलेबल होंगी. हालांकि यह‍ एक बेसिक स्‍मार्टफोन की तरह काम करेगा जिसमें फोटोग्राफी से लेकर इंटरनेट एक्‍सेस करने जैसी सुविधाएं होंगी.

एंड्रॉयड और विंडोज को देगा टक्‍कर
फायरफॉक्‍स ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाला यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड और विंडोज बेस्‍ड स्‍मार्टफोन्‍स को कड़ी टक्‍कर देगा. मोजिला के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ली गॉंग ने कहा कि मोजिला लोगों को वेब की ताकत देने के लिए डिवोटेड है.

Source: Technology news

No comments:

Post a Comment