Friday, June 20, 2014

In advance of prakhar shining star

 

 

 

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम का एडवांस का रिजल्ट थर्सडे को जारी कर दिया गया. जेईई मेंस की तरह एडवांस में भी प्रखर गुप्ता ने स्टेट का नाम रोशन किया. प्रखर ने एडवांस रिजल्ट में ऑल इंडिया 175 रैंक हासिल की. 175 रैंक के साथ प्रखर को स्टेट टॉपर माना जा रहा है.

देहरादून के ब्राइट्लैंड स्कूल के प्रखर गुप्ता को एडवांस में प्राप्त 175 रैंक के साथ स्टेट टॉपर माना जा रहा है. प्रखर जेईई मेंस में स्टेट टापर्स में रहे थे. उन्होंने 360 में से 312 स्कोर किया था. आकाश इंस्टीट्यूट से जेईई की तैयारी करने वाले प्रखर गुप्ता आईआईटी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. एडवांस के रिजल्ट में 175 रैंक हासिल कर प्रखर काफी एक्साइटेड नजर आए.

प्रखर ने बताया कि फादर अतुल गुप्ता की तरह इंजीनियर बनने का सपना था, इसको साकार करने के लिए पहला पड़ाव पार कर लिया है. रोजाना घंटों की हुई स्ट्डीज से जो फल मिला है उसके पीछे पेरेंट्स और टीचर्स को श्रेय दिया. प्रखर ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में भी बेहतर रैंक हासिल की. ऑल इंडिया लेवल पर हुए एडवांस में बेहतरीन रैंक के साथ प्रखर दिल्ली या मुंबई आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. प्रखर बेहतरीन इंजीनियर बनकर देश में रहकर देश के लिए काम करना चाहते हैं.

Source: Latest Photos

No comments:

Post a Comment