गैस कीमतों में इजाफा न होने का असर दिखा
नैचुरल गैस की कमतों पर फैसला टलने से बाजार की उम्मीदों को झटका लगा. उम्मीदों के उलट सरकार के इकॉनॉमिक की दिशा में कदम न उठाए जाने से बाजार में सुस्ती छाई रही.
ऑयल एंड गैस शेयर लुढ़के
ऑयल एंड गैस शेयर करीब 4 फीसदी गिरे. रियल्टी शेयर 2.7 फीसदी टूटे. मेटल और बैंक शेयर एक फीसदी गिरे. पॉवर शेयरों में 0.8 फीसदी और एफएमसीजी शेयर 0.4 फीसदी गिरे. कैपिटल गुड्स शेयर करीब एक फीसदी चढ़े. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 0.7 फीसदी की हल्की मजबूती दर्ज की गई. हेल्थकेयर, ऑटो, तकनीकी शेयरों में हल्की बढ़त आई. आईटी शेयरों में सुस्ती रही.
गेनर्स एंड लूजर्स
ऑयल एंड गैस शेयरों में ओएनजीसी 5.3 फीसदी लुढ़का. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारत पेट्रोलियम 4.3-2.2 फीसदी टूटे. गेल करीब 1.5 फीसदी गिरा. बैंक शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी बैंक, र आईसीआईसीआई बैंक 2.4-1 फीसदी तक लुढ़के. मेटल शेयरों में जिंदल स्टील, कोल इंडिया और हिंडाल्को में गिरावट देखी गई. विप्रो, टेक महिंद्रा, एल एंड टी, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक और ल्युपिन में 1.7-0.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
रुपये में भी सुस्ती
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी आई है। फिलहाल रुपया 60.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
नैचुरल गैस की कमतों पर फैसला टलने से बाजार की उम्मीदों को झटका लगा. उम्मीदों के उलट सरकार के इकॉनॉमिक की दिशा में कदम न उठाए जाने से बाजार में सुस्ती छाई रही.
ऑयल एंड गैस शेयर लुढ़के
ऑयल एंड गैस शेयर करीब 4 फीसदी गिरे. रियल्टी शेयर 2.7 फीसदी टूटे. मेटल और बैंक शेयर एक फीसदी गिरे. पॉवर शेयरों में 0.8 फीसदी और एफएमसीजी शेयर 0.4 फीसदी गिरे. कैपिटल गुड्स शेयर करीब एक फीसदी चढ़े. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 0.7 फीसदी की हल्की मजबूती दर्ज की गई. हेल्थकेयर, ऑटो, तकनीकी शेयरों में हल्की बढ़त आई. आईटी शेयरों में सुस्ती रही.
गेनर्स एंड लूजर्स
ऑयल एंड गैस शेयरों में ओएनजीसी 5.3 फीसदी लुढ़का. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारत पेट्रोलियम 4.3-2.2 फीसदी टूटे. गेल करीब 1.5 फीसदी गिरा. बैंक शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी बैंक, र आईसीआईसीआई बैंक 2.4-1 फीसदी तक लुढ़के. मेटल शेयरों में जिंदल स्टील, कोल इंडिया और हिंडाल्को में गिरावट देखी गई. विप्रो, टेक महिंद्रा, एल एंड टी, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक और ल्युपिन में 1.7-0.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
रुपये में भी सुस्ती
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी आई है। फिलहाल रुपया 60.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Source: Business News
No comments:
Post a Comment