दक्षिणी हिंद महासागर में होगी खोज
जेएसीसी ने प्रेस बयान में कहा कि एक विशेषज्ञ उपग्रह कार्य समूह ने दक्षिणी हिंद महासागर से लगे 60,000 वर्ग किमी खोज क्षेत्र को सीमांकित करने के क्रम में सभी मौजूदा जानकारी की समीक्षा की है. वहीं आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री वारेन ट्रस ने कहा कि नए खोज क्षेत्र में दुनियाभर की कोशिशें और विशेषज्ञ शामिल हैं.
रहस्यमयी है विमान
पीएम ट्रस ने यह भी बताया कि आस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो भी नये खोज क्षेत्र के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ एक रिपोर्ट जारी करेगा. गौरतलब है कि लापता विमान में पांच भारतीय, 154 चीनी नागरिक और 38 मलेशियाई नागरिकों सहित 227 यात्री सवार थे. लंकिन वह विमान गंतव्य स्थान पर पहुचने से पहले ही गायब हो गया.
जेएसीसी ने प्रेस बयान में कहा कि एक विशेषज्ञ उपग्रह कार्य समूह ने दक्षिणी हिंद महासागर से लगे 60,000 वर्ग किमी खोज क्षेत्र को सीमांकित करने के क्रम में सभी मौजूदा जानकारी की समीक्षा की है. वहीं आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री वारेन ट्रस ने कहा कि नए खोज क्षेत्र में दुनियाभर की कोशिशें और विशेषज्ञ शामिल हैं.
रहस्यमयी है विमान
पीएम ट्रस ने यह भी बताया कि आस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो भी नये खोज क्षेत्र के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ एक रिपोर्ट जारी करेगा. गौरतलब है कि लापता विमान में पांच भारतीय, 154 चीनी नागरिक और 38 मलेशियाई नागरिकों सहित 227 यात्री सवार थे. लंकिन वह विमान गंतव्य स्थान पर पहुचने से पहले ही गायब हो गया.
Source: International News
No comments:
Post a Comment