वन फुटबॉल ब्राजील
यह सबसे अच्छी फुटबॉल एप है जो आपको गोल्स की नोटिफिकेशंस के साथ लाइव मैच डाटा भी देता है. इस एप को यूज करते टाइम आप अन्स एप यूजर्स के साथ चैट भी कर सकते हैं. इसके साथ ही ये एप आपको मैच से रिलेटेड टवीट्स देखने, वीडियोज देखने और लाइव टेबल्स देख सकते हैं. यह एक फ्री एप है जिसे गूगल प्ले स्टोर और आईट्यून्स से इंस्टॉल किया जा सकता है.
ब्राजील 2014 काउंटडाउन
अगर आप फीफा वर्ल्डकप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आप इस एप को ट्राई कर सकते हैं. यह एप आपको वर्ल्ड कप काउंटडाउन प्रोवाइड कराएगी. ये एप फुटबॉल वर्ल्ड कप के काउंटडाउन से लेकर टीम्स के नाम और कई अन्य डिटेल्स भी प्रोवाइड कराएगी. यह एप फेसबुक के साथ इंटीग्रेट की जा सकती है और स्क्रीनशॉट भी पोस्ट कर सकती है. यह एप इंग्लिश, स्पेनिश, पुर्तगीज, फ्रेंच, कोरियन, ईटेलियन और क्रोएटियन को सपोर्ट करती है. यह एक फ्री एप है जिसे गूगल प्ले स्टोर और आईट्यून्स से इंस्टॉल किया जा सकता है.
फीफा ऑफिशियल एप
यह फीफा वर्ल्डकप 2014 की ऑफिशियल एप है जो इस वर्ल्डकप से जुड़ी इनफार्मेशन प्रोवाइड कराती हैं लेकिन यह एप वाईफाई कनेक्शन पर भी थोड़ी स्लो है. यह एप पांच लेंग्वेजेज को सपोर्ट करती है. हालांकि यह एप फीफा ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल सभी जानकारी अवेलेबल कराती है. इसके साथ ही इस एप में ऑफिशियल फीफा कंट्री रेंकिंग, वीडियो और फोटो सेक्शन होगा. यह एक फ्री एप है जिसे गूगल प्ले स्टोर और आईट्यून्स से इंस्टॉल किया जा सकता है.
यह सबसे अच्छी फुटबॉल एप है जो आपको गोल्स की नोटिफिकेशंस के साथ लाइव मैच डाटा भी देता है. इस एप को यूज करते टाइम आप अन्स एप यूजर्स के साथ चैट भी कर सकते हैं. इसके साथ ही ये एप आपको मैच से रिलेटेड टवीट्स देखने, वीडियोज देखने और लाइव टेबल्स देख सकते हैं. यह एक फ्री एप है जिसे गूगल प्ले स्टोर और आईट्यून्स से इंस्टॉल किया जा सकता है.
ब्राजील 2014 काउंटडाउन
अगर आप फीफा वर्ल्डकप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आप इस एप को ट्राई कर सकते हैं. यह एप आपको वर्ल्ड कप काउंटडाउन प्रोवाइड कराएगी. ये एप फुटबॉल वर्ल्ड कप के काउंटडाउन से लेकर टीम्स के नाम और कई अन्य डिटेल्स भी प्रोवाइड कराएगी. यह एप फेसबुक के साथ इंटीग्रेट की जा सकती है और स्क्रीनशॉट भी पोस्ट कर सकती है. यह एप इंग्लिश, स्पेनिश, पुर्तगीज, फ्रेंच, कोरियन, ईटेलियन और क्रोएटियन को सपोर्ट करती है. यह एक फ्री एप है जिसे गूगल प्ले स्टोर और आईट्यून्स से इंस्टॉल किया जा सकता है.
फीफा ऑफिशियल एप
यह फीफा वर्ल्डकप 2014 की ऑफिशियल एप है जो इस वर्ल्डकप से जुड़ी इनफार्मेशन प्रोवाइड कराती हैं लेकिन यह एप वाईफाई कनेक्शन पर भी थोड़ी स्लो है. यह एप पांच लेंग्वेजेज को सपोर्ट करती है. हालांकि यह एप फीफा ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल सभी जानकारी अवेलेबल कराती है. इसके साथ ही इस एप में ऑफिशियल फीफा कंट्री रेंकिंग, वीडियो और फोटो सेक्शन होगा. यह एक फ्री एप है जिसे गूगल प्ले स्टोर और आईट्यून्स से इंस्टॉल किया जा सकता है.
वर्ल्डकप ब्राजील 2014
यह एक इंटरेस्टिंग एप है जो वर्ल्डकप काउंट डाउन के साथ अपकमिंग गेम्स की इनफार्मेशन को आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर डिस्प्ले करता है. यह एप वर्ल्डकप की डिफरेंट स्टेजेज, वीडियोज, रियल टाइम अपडेट और मैच की प्रोसेस को होम स्क्रीन पर दिखाता है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर पांच में से 4.6 स्टार मिलें हैं. यह एक फ्री एप है जिसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है.
365 स्कोर्स
यह एप स्कोर्स, न्यूज, टवीट्स और स्टेंडिंग इनफार्मेशन प्रोवाइड कराता है. इस एप से आप सारी टीम्स की पिक्चर्स को अच्छे डिजाइन और फार्मेट में देख सकते हैं. अगर आप ब्राजील इस फुटबॉल वर्ल्डकप को अपनी आंखों से देखने जा रहें हैं तो आपको यह एप जरूर डालनी चाहिए. इस एप में आप स्टेडियम गाइड, ब्राजील के स्टेडियम्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह एक फ्री एप है जिसे गूगल प्ले स्टोर और आईट्यून्स से इंस्टॉल किया जा सकता है.
यह एक इंटरेस्टिंग एप है जो वर्ल्डकप काउंट डाउन के साथ अपकमिंग गेम्स की इनफार्मेशन को आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर डिस्प्ले करता है. यह एप वर्ल्डकप की डिफरेंट स्टेजेज, वीडियोज, रियल टाइम अपडेट और मैच की प्रोसेस को होम स्क्रीन पर दिखाता है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर पांच में से 4.6 स्टार मिलें हैं. यह एक फ्री एप है जिसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है.
365 स्कोर्स
यह एप स्कोर्स, न्यूज, टवीट्स और स्टेंडिंग इनफार्मेशन प्रोवाइड कराता है. इस एप से आप सारी टीम्स की पिक्चर्स को अच्छे डिजाइन और फार्मेट में देख सकते हैं. अगर आप ब्राजील इस फुटबॉल वर्ल्डकप को अपनी आंखों से देखने जा रहें हैं तो आपको यह एप जरूर डालनी चाहिए. इस एप में आप स्टेडियम गाइड, ब्राजील के स्टेडियम्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह एक फ्री एप है जिसे गूगल प्ले स्टोर और आईट्यून्स से इंस्टॉल किया जा सकता है.
Source: FIFA World Cup 2014
No comments:
Post a Comment