PATNA: भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत पेरहाप-एकवारी नहर लाइन पर पुलिया के समीप सोमवार की देर रात हथियार बंद हमलावरों ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए, जबकि हमले में एक युवक घायल हो गया. हमलावर करीब पांच की संख्या में थे, जो पूर्व से घात लगाये खड़े थे. घटनास्थल से पुलिस ने फ्क्भ् बोर का दो तथा बारह बोर का पांच खोखा बरामद किया है. दोहरे हत्या की यह घटना दो गुटों के बीच पहले से चली आ रही शोध-प्रतिशोध की लड़ाई की परिणति मानी जा रही है. इस मामले में 9 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. हत्या की घटना को लेकर गांव में नये सिरे से तनाव कायम हो गया है. जिसे देखते हुए स्थानीय पुलिस कैंप कर रही है. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में काफी देर हो-हंगामा मचाया.
ससुराल गया था युवक
पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के आदेश पर हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. हमले में घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में एकवारी गांव निवासी विश्वनाथ सिंह का पुत्र झुन्नू सिंह (ब्0) तथा रामसिद्ध सिंह का पुत्र रविन्द्र सिंह (फ्8) शामिल है. बताया जा रहा कि सोमवार को रविन्द्र सिंह अपने मित्र झुन्नू सिंह के साथ अपने ससुराल बड़की खड़ाव गये हुए थे. रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने गांव एकवारी लौट रहे थे. साथ में उनका चचेरा साला संजय मौआर भी था. इस दौरान पेरहाप-एकवारी नहर रोड पर पुलिया के समीप पूर्व से घात लगाये बैठे हथियार बंद हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां से हमला कर दिया. जिसमें गोली लगने से रविन्द्र सिंह तथा झुन्नू सिंह की मौत हो गयी. जबकि उसका साला संजय मौआर छर्रा लगने से जख्मी हो गया.
लगातार चल रही छापेमारी
इस दौरान घटना की सूचना मिलने पर आसपास के थानों की पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह तथा पीरो डीएसपी रामाकांत प्रसाद भी दल-बल के साथ वहां पहुंच गये. घटनास्थल से मारे गये दोनों के शव के अलावा उनकी मोटरसाइकिल व अलग-अलग हथियारों का खाली खोखा बरामद किया गया. खुद बाइक चला रहे रविन्द्र सिंह को हमलावरों द्वारा सिर में सटा कर गोली मारी गई थी, जिससे सिर का एक भाग पूरी तरह वीभत्स हो गया था. मंगलवार को समाचार लिखे जाने तक पुलिस एकवारी गांव में कैंप कर रही थी. इसके अलावा हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी.
ससुराल गया था युवक
पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के आदेश पर हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. हमले में घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में एकवारी गांव निवासी विश्वनाथ सिंह का पुत्र झुन्नू सिंह (ब्0) तथा रामसिद्ध सिंह का पुत्र रविन्द्र सिंह (फ्8) शामिल है. बताया जा रहा कि सोमवार को रविन्द्र सिंह अपने मित्र झुन्नू सिंह के साथ अपने ससुराल बड़की खड़ाव गये हुए थे. रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने गांव एकवारी लौट रहे थे. साथ में उनका चचेरा साला संजय मौआर भी था. इस दौरान पेरहाप-एकवारी नहर रोड पर पुलिया के समीप पूर्व से घात लगाये बैठे हथियार बंद हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां से हमला कर दिया. जिसमें गोली लगने से रविन्द्र सिंह तथा झुन्नू सिंह की मौत हो गयी. जबकि उसका साला संजय मौआर छर्रा लगने से जख्मी हो गया.
लगातार चल रही छापेमारी
इस दौरान घटना की सूचना मिलने पर आसपास के थानों की पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह तथा पीरो डीएसपी रामाकांत प्रसाद भी दल-बल के साथ वहां पहुंच गये. घटनास्थल से मारे गये दोनों के शव के अलावा उनकी मोटरसाइकिल व अलग-अलग हथियारों का खाली खोखा बरामद किया गया. खुद बाइक चला रहे रविन्द्र सिंह को हमलावरों द्वारा सिर में सटा कर गोली मारी गई थी, जिससे सिर का एक भाग पूरी तरह वीभत्स हो गया था. मंगलवार को समाचार लिखे जाने तक पुलिस एकवारी गांव में कैंप कर रही थी. इसके अलावा हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी.
Source: Local News
No comments:
Post a Comment