Wednesday, June 18, 2014

4.3 Mm Rainfall In Jamshedpur

कराया ठंडक का अहसास

ट्यूजडे को सिटी में हुई 4.3 एमएम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया. 4 जून के बाद पहली पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया. मौसम का यही मिजाज रहा, तो अगले कुछ घंटों में ये राहत और भी बढ़ सकती है. वेदर साइंटिस्ट 19 से 20 जून तक मॉनसून आने की संभावना जाता रहे हैं.

मैक्सिमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस

लंबे समय के बाद सिटी के लोगो को थोड़ी राहत मिली. ट्यूजडे को सिटी में रुक-रुक कर बारिश होती रही. इस दौरान टेंपरेचर में भी गिरावट आई. ट्यूजडे को सिटी का मैक्सिमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस रहा. वेदर साइंटिस्ट डॉ ए वदूद ने इसे प्री-मॉनसून बताते हुए जल्द ही मॉनसून आने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि अगले 24 से 48 घंटे के भीतर मॉनसून वेस्ट बंगाल पहुंचेगा और इसके बाद झारखंड में मॉनसून की इंट्री होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में मॉनसून सबसे पहले ईस्ट सिंहभूम में आएगा. डॉ ए वदूद ने कहा 19 से 20 जून तक यहां मॉनसून आने की संभावना है.

ट्यूजडे को प्री-मॉनसून बारिश हुई है. अगले 24 से 48 घंटे में मॉनसून वेस्ट बंगाल पहुंचेगा. 19 से 20 जून तक झारखंड में मॉनसून आने की संभावना है.

-डॉ ए वदूद, वेदर साइंटिस्ट

No comments:

Post a Comment