अभी तक का सबसे बेस्ट
अगर आप इंडियन मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के फैन हैं तो कंपनी आप के लिए कैनवास गोल्ड के रूप में एक नया फोन लाई है. ऑक्टा प्रोसेसर वाला ये माइक्रोमैक्स का दूसरा फोन है. इससे पहले कंपनी ने कैनवास नाइट लांच किया था जो कि ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लेस था. वहीं कैनवास गोल्ड ए300 को लेकर कंपनी का दावा है कि हार्डवेयर के मामले में ये फोन अभी तक का सबसे बेस्ट फोन है और 16 मेगा पिक्सल कैमरा होने की वजह से ये फोन आपको फोटोग्राफी का भी अलग ही आनंद दे सकता है. माइक्रोमैक्स ने अपने इस नए ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाले फोन का प्राइस 24,000 हजार रखा है.
स्टाइलिश
फोन की लुक की बात करें तो माइक्रोमैक्स ने इस बात का खासा ध्यान रखा है. कैनवास गोल्ड ए300 बेहद स्लिम है और थिकनेस के मामले में ये सिर्फ 6.9mm ही थिक है. फोन की बॉडी नर नजर डालें तो वो काफी इम्प्रेसिव नजर आती है. फोन अलुमिनियम बॉडी का बना है और इसका बैक कवर रिमुवेबल नहीं है. वहीं फोन के टॉप और बॉटम में रबर का लुक भी दिया गया है जो कि इसे लुक के मामले में काफी स्टाइलिश बनाता है...
अगर आप इंडियन मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के फैन हैं तो कंपनी आप के लिए कैनवास गोल्ड के रूप में एक नया फोन लाई है. ऑक्टा प्रोसेसर वाला ये माइक्रोमैक्स का दूसरा फोन है. इससे पहले कंपनी ने कैनवास नाइट लांच किया था जो कि ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लेस था. वहीं कैनवास गोल्ड ए300 को लेकर कंपनी का दावा है कि हार्डवेयर के मामले में ये फोन अभी तक का सबसे बेस्ट फोन है और 16 मेगा पिक्सल कैमरा होने की वजह से ये फोन आपको फोटोग्राफी का भी अलग ही आनंद दे सकता है. माइक्रोमैक्स ने अपने इस नए ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाले फोन का प्राइस 24,000 हजार रखा है.
स्टाइलिश
फोन की लुक की बात करें तो माइक्रोमैक्स ने इस बात का खासा ध्यान रखा है. कैनवास गोल्ड ए300 बेहद स्लिम है और थिकनेस के मामले में ये सिर्फ 6.9mm ही थिक है. फोन की बॉडी नर नजर डालें तो वो काफी इम्प्रेसिव नजर आती है. फोन अलुमिनियम बॉडी का बना है और इसका बैक कवर रिमुवेबल नहीं है. वहीं फोन के टॉप और बॉटम में रबर का लुक भी दिया गया है जो कि इसे लुक के मामले में काफी स्टाइलिश बनाता है...
Source: Tech New Launches
No comments:
Post a Comment