Monday, June 16, 2014

Michael schumacher out of coma

छह महीने बाद कोमा से बाहर निकले माइकल शूमाकर

हॉस्पिटल से छुट्टी

29 दिसंबर 2013 को फ़्रांस के मेरिबल में स्कीइंग के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद फॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर कोमा में चले गए थे. तकरीबन छह महीनों तक कोमा में रहन के बाद शूमाकर को होश आया और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी गई है.

शूमाकर का करियर

शूमाकर के करियर की बात करें तो ये बेजोड़ रहा है. 44 साल के माइकल शूमाकर का फ़ॉर्मूला वन में 19 साल का करियर रहा और 2012 में उन्होंने संन्यास लिया. शूमाकर ने बेनेटन के साथ 1994 और 1995 में खिताब जीते थे. 1996 में वो फेरारी के साथ जुड़े और इस दौरान सन् 2000 तक उन्होंने लगातार पाँच ख़िताब जीते. शूमाकर सात बार के फॉर्मूला वन विजेता रहे हैं. वहीं उनके परिवार ने कहा है कि शूमाकर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अब कोमा में नहीं हैं.

Source: Sports News

No comments:

Post a Comment