Wednesday, June 25, 2014

Indian americans lobbying for us congress invitation for modi

अमेरिका में कांग्रेस संबोधन के लिए मोदी को जबर्दस्‍त सपोर्ट

रिपब्लिकन पार्टी का पूरा सहयोग
प्रतिनिधि सभा के विदेशी मामलों की समिति के रिपब्लिकन अध्‍यक्ष एड रोयेस और सदन के सदस्‍य जार्ज होल्डिंग ने गत सप्‍ताह सदन के अध्‍यक्ष जान बोएनर को दस संबंध में पत्र लिखा था. पत्र के मुताबिक जैसा कि आप जानते हैं भारत अमेरिका का महत्‍वपूर्ण साझेदार है. हर स्‍तर पर चाहे राजनीतिक, आर्थिक या सुरक्षा संबंध हो अमेरिका का दक्षिण एशिया में इतना महत्‍वपूर्ण साझेदार कोई नहीं है. पत्र लिख्‍ो जाने के बाद यूएस इंडिया पालिटिकल एक्‍शन कमेटी ने मोदी को कांग्रेस के संयुक्‍त सत्र के संबोधन के लिए निमंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक सांसदों का समर्थन जुटाने के उददेश्‍य से अभियान शुरू किया है.

भारत के तीन पूर्व पीएम को मिल चुका है मौका

यूएसआईएनपीएसी के अध्‍यक्ष संजय पुरी ने रोयेस के कदम पर आभार जताते हुए कहा कि भारत के तीन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, अटल बिहारी बाजपेई और मनमोहन सिंह को यह सम्‍मान प्राप्‍त हुआ है...

No comments:

Post a Comment