Tuesday, June 17, 2014

Micromax win 121 vs nokia lumia 630 full comparizon

माईक्रोमैक्स कैनवास विन W121 vs नोकिया लुमिया 630, कौन है बेहतर

प्राइस मैटर्स
माईक्रोसोफ्ट के साथ हाथ मिलाने के बाद देश की सबसे लीडिंग मोबाईल कंपनी माईक्रोमैक्स ने अपने पहले विंडोज फोन को लांच किया है. विंडोज फोन की दुनिया में माईक्रोमैक्स का ये पहला कदम है. विंडोज सैक्टर में माईक्रोमैक्स ने अपने दो नए विंडोज फोन कैनवास विन W121 और कैनवास विन W092 के साथ एंट्री मारी है. इन दोनों ही फोन की खास बात इनका प्राइस है. जहां कंपनी ने कैनवास विन W121 को 9,500 रुपये के दाम पर लांच किया है, तो वहीं दूसरी ओर कैनवास विन W092 को सिर्फ 6,500 रुपये के दाम पर लांच किया है. माईक्रोसोफ्ट का माईक्रोमैक्स के साथ हाथ मिलाने का मिशन इंडिया में विंडोज फोन की पॉपुलेरिटी को एंड्रॉयड स्तर की बनाना माना जा रहा है.

विंडोज 8.1 के साथ
माईक्रोमैक्स के विन W121 और नोकिया लुमिया 630 की बात करें तो ये दोनों फोन प्राइस के मामले में आस-पास है. इन दोनों ही फोन में गौर करने वाली चीज है इनका लेटेस्ट ओपरिटिंग सिस्टम. दोनों ही फोन विंडोज के लेटेस्ट ओपरेटिंग सिस्टम के 8.1 साथ मार्केट में अवेलेबल हैं. W121 और लुमिया 630 कंपेरिजन के हिसाब से एक दूसरे को टक्कर देने वाले फोन हैं. इसी कारण कंपेरिजन के पोइंट ऑफ व्यू से हमने कैनवास W092 को फिलहाल बाहर रखा है. आइए देखते हैं दोनों में से किस फोन को मिलते हैं कितने पोइंट्स..

Source: Tech News

No comments:

Post a Comment