Friday, June 13, 2014

Ravichandran ashwin remains at 8th spot in current icc test rankings

ICC रैंकिंग: पुजारा 7वें स्थान और अश्विन 8वें स्थान पर

काफी निचे फिसली टीम इंडिया
साल 2014 टीम इंडिया की आईसीसी रैंकिंग के लिए जरूर खराब रहा लेकिन टीम के प्लेयर्स की रैंकिंग और बेहतर हुई है. टीम इंडिया के मेन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की आईसीसी रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. अश्विन ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना आठवां स्थान बरकरार रखा है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा सातवें और विराट कोहली 10वें पायदान पर रहे. ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान का नंबर आता है, वहीं टीम इंडिया अपनी टेस्ट रैंकिंग में काफी नीचे फिसलने के कारण इस सूची में पांचवें स्थान पर है.

पुजारा ने लगाई छलांग
अश्विन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अभी तक कुल 19 मैच खेंले हैं, जिसमें उन्होंने 104 विकेट लिए हैं. अपनी इस परफॉर्मेंस की दम पर ही अश्विन ने गेंदबाजों की रैंकिंग में आठवां स्थान बरकरार रखने में सफलता हासिल की जबकि टेस्ट में 788 रन बनाकर वह ऑलराउंडरों की सूची में भी दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर से थोड़ा ही पीछे हैं. टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने तीन पायदानों की छलांग लगाते हुए सातवें पायदान पर अपनी जगह पक्की की है. इसके अलावा भारतीय टीम के सबसे इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली भी टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहे और उन्हें 10वां स्थान हासिल हुआ.

साउथी का कमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कुल छह विकेट लेने वाले कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने तीन पायदानों की छलांग लगाते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. साउथी ने अपने करियर में अभी तक 32 टेस्ट मैच खेंले हैं जिसमें उन्होंने 118 विकेट हासिल किए हैं व 879 रन बनाए हैं, वह ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी एक स्थान के फायदे के साथ सातवें स्थान पर रहे। 2008 के अंडर-19 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले साउथी आज की तारीख में अपने देश के लीडिंग गेंदबाज हैं.

Source: Cricket News

No comments:

Post a Comment