इराक में चल रहे कत्लेआम ने देश और दुनिया में जबरदस्त भूचाल पैदा किया हुआ है. इराक में हिंसक हालातों के बीच शुक्रवार को जियारत के लिए गया धौलड़ी निवासी एक दंपति बीस दिन बाद इराक से सकुशल अपने घर पहुंचा. दंपति के घर पहुंचने पर परिजन खुशी से झूम उठें.
होने लगे बम विस्फोट
जानी क्षेत्र के गांव धौलड़ी निवासी अली नफीस काजमी पुत्र अली सफदर काजमी फ्क् जून को जियारत के लिए अपनी पत्नी हसमत जेहरा के साथ फ्0 लोगों के दल में इराक गया था. सबसे पहले अली नफीस काजमी इराक के सामरा शहर में गए थे. वहां से वह अल नजफ और करबला गए थे. वह बताते है कि जब इराक में आतंकियों ने हमला किया और लोगो को मारने लगे तो उस समय वह सामरा शहर में थे. उस पल को याद करते हुए वह कहते है कि जब शहर के आस पास बम विस्फोट होने लगे तो पूरा शहर धमाकों से हिल गया था. चारों ओर भगदड़ मची हुई थी.
हिंसा को करीब से देखा
आतंकियों ने इराक की सभी संचार व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया था. संचार व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण ही जियारत और रोजगार के सिलसिले में इराक गये लोग आपने परिजनों से संपर्क नही कर पा रहे है. उन्होंने बताया कि आतंकियों द्वारा बम विस्फोट और गोलीबारी के बाद भी जियारत पर गये लोगो का जोश देखने लायक था. उनके दल ने हिंसाग्रस्त इराक में अपनी जियारत पूरी की. इस दौरान उन्होने मौत को कई बार करीब से देखा.
होने लगे बम विस्फोट
जानी क्षेत्र के गांव धौलड़ी निवासी अली नफीस काजमी पुत्र अली सफदर काजमी फ्क् जून को जियारत के लिए अपनी पत्नी हसमत जेहरा के साथ फ्0 लोगों के दल में इराक गया था. सबसे पहले अली नफीस काजमी इराक के सामरा शहर में गए थे. वहां से वह अल नजफ और करबला गए थे. वह बताते है कि जब इराक में आतंकियों ने हमला किया और लोगो को मारने लगे तो उस समय वह सामरा शहर में थे. उस पल को याद करते हुए वह कहते है कि जब शहर के आस पास बम विस्फोट होने लगे तो पूरा शहर धमाकों से हिल गया था. चारों ओर भगदड़ मची हुई थी.
हिंसा को करीब से देखा
आतंकियों ने इराक की सभी संचार व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया था. संचार व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण ही जियारत और रोजगार के सिलसिले में इराक गये लोग आपने परिजनों से संपर्क नही कर पा रहे है. उन्होंने बताया कि आतंकियों द्वारा बम विस्फोट और गोलीबारी के बाद भी जियारत पर गये लोगो का जोश देखने लायक था. उनके दल ने हिंसाग्रस्त इराक में अपनी जियारत पूरी की. इस दौरान उन्होने मौत को कई बार करीब से देखा.
Source: Local City News

No comments:
Post a Comment