Friday, June 27, 2014

Trai mobile connection april customers


भारत में बढ़ रहे मोबाइल ग्राहक, 93.58 करोड़ हुए कनेक्‍शन

बढ़ रहे नये कनेक्‍शन

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण(ट्राई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार शहरी और ग्रामीण मोबाइल कनेक्‍शनों में विस्‍तार के साथ देश में कुल फोन ग्राहकों का आंकड़ा 93.58 करोड़ पर पहुंच गया है. ट्राई के अनुसार मार्च 2014 के अंत तक देश में फोन कनेक्‍शनों की संख्‍या 93.3 करोड़ थी जो अप्रैल में बढ़कर 93.58 करोड़ पर पहुंच गई.

शहरी क्षेत्रों में फोन कनेक्‍शनों का आंकड़ा 55.52 करोड़ से बढ़कर 55.62 करोड़ हो गया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह 37.77 करोड़ से 37.95 करोड़ हो गया. इस दौरान मोबाइल कनेक्‍शनों की संख्‍या 0.32 प्रतिशत 90.45 करोड़ से 90.74 करोड़ हो गई. दूसरी ओर फिक्‍स्‍ड लाइन कनेक्‍शनों की संख्‍या 2.84 करोड़ से घटकर 2.83 हो गई.

Source: Business News

No comments:

Post a Comment