Friday, June 20, 2014

Bangladeshi cricketer ahsarful banned for match fixing

बांग्‍लादेशी क्रिकेटर अशरफुल पर मैच फिक्‍सिंग के लिए 8 साल का बैन
चार आरोपों का दोषी पाया
बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्‍सिंग के आरोपों की जांच के लिए विशेष समिति का गठन किया था. समिति ने अशरफुल को चार आरोपों में दोषी पाया है. जिसके बाद उन पर आठ साल का प्रतिबंध लगाया गया है. इतना ही नहीं उन्‍हें दस लाख टका जुर्माना भी भरना होगा.

न्‍यूजीलैंड व श्रीलंकन क्रिकेटर पर भी बैन
अशरफुल के अलावा न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्‍लेबाज लूविंसेंट पर तीन साल और श्रीलंका के कौशल लोकुआराच्‍ची पर भी 18 महीने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. दोनों से ही मैच फिक्‍सिंग के लिए संपर्क किया गया था जिसकी जानकारी उन्‍होंने संबंधित संस्‍था को नहीं दी.

टीम के मालिक पर भी प्रतिबंध
यह पूरा मामला बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग के दौरान का है. मोहम्‍मद अशरफुल इस टूर्नामेंट में जिस टीम की तरफ से खेले थे उसके मालिक पर भी दस साल का प्रतिबंध लगाया गया है. अशरफुल ढाका ग्‍लेडिएटर्स की ओर से खेले थे जिसके मालिक शिहाब जिशान चौधरी हैं.

बांग्‍लादेशी टीम के रहे हैं कप्‍तान
मोहम्‍मद अशरफुल ने 13 टेस्‍ट मैचमें बांग्‍लादेश टीम की कप्‍तानी की है. उन्‍होंने 38 वनडे और 11 टी 20 मैचों में भी टीम का नेतृत्‍व किया है. टीम की ओर से 61 टेस्‍ट मैचों में अशरफुल ने 2737 रन बनाए हैं. वहीं 177 वनडे मैचों में 3468 रन बनाए हैं.

No comments:

Post a Comment