Friday, June 27, 2014

New railway tim etable will come on september 1st 2014

अब सितम्‍बर में आएगा नया रेलवे टाइमटेबल

1  सितम्‍बर को आएगा नया टाइमटेबल
भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनो के संचालन के लिए नई समयसारणी 1 सितम्‍बर 2014 को आएगा. इस रेलवे समयसारणी के 1 जुलाई को आने की संभावना थी लेकिन अब यह समयसारणी दो महीने की देरी से आएगी. इस दौरान पुराने टाइमटेबल को यूज किया जाएगा जिसकी समापन अवधि को 31 अगस्‍त तक बढाया गया है. रेलवे ने ट्रेवलर्स के ट्रेन्‍स का टाइम जानने के लिए वर्तमान टाइम टेबल को रिफर करने और 139 पर संपर्क करने को कहा है.

सदानंद लाएंगे बूलेट ट्रेन
मोदी सरकार में रेलवे मिनिस्‍टर सदानंद गौड़ा ने कार्यभार संभालने के साथ प्रगतिशील संकेत दिए हैं. एक बड़े रेल मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार रेल मंत्री नए बजट में बुलेट ट्रेन लांच कर सकते हैं. पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद और पुणे के बीच चल सकती है. हालांकि इस क्षेत्र में 100 परसेंट एफडीआई मिलने पर ऐसा संभव हो सकता है. इनमें से 300 किमी. वाली ट्रेनो के लिए अलग ट्रैक बिछाने और 120 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्‍पीड से चलने वाली ट्रेन्‍स के लिए वर्तमान ट्रैक्‍स को यूज किया जा सकता है. हांलाकि राजधानी ट्रेन के लिए दिल्‍ली मेट्रो जैसे डब्‍बे अवेलेबल कराने जैसी योजनाओं को लाया जा सकता है.

Source: National News

No comments:

Post a Comment