Wednesday, June 18, 2014

Youtube set to launch subs cription music service and to pull down indie music videos

यू-टयूब पर वीडियो देखना है तो करनी पड़ेगी जेब ढीली

यू-टयूब के लिए नई सर्विस
गूगल की ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट यू-टयूब पर वीडियो देखने के लिए अब आप को अपनी जेब ढीली करनी पड़ी. यू-टयूब के लिए गूगल अब एक नई पेड सर्विस ला रहा है जो कि कुछ ही महीनों में लांच होने वाली है. इस सर्विस की खास बात ये है कि यू-टयूब पर वीडियो देखते समय आप को किसी भी एडवरटीजमेंट के कारण परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. यही नहीं इस नई सर्विस की मदद से मोबाइल यूजर्स भी ऑफलाइन म्यूजिक का लाभ उठा सकेंगे.

नहीं मिलेगी यू-टयूब पर जगह
वहीं यू-टयूब की नई सर्विस को लेकर अभी से विवाद भी शुरु हो गया है. द फिनांशियल टाइम्स के थ्रू मिली जानकारी के अनुसार यू-टयूब कुछ ही दिनों में एक घोषणा करने जा रहा है जिसमें साइट पर किसी इंडिपेंडेंट लेबल के माध्यम से रिकॉर्ड किए गए आर्टिस्टों के वीडियोज को साइट से ब्लॉक कर दिया जाएगा. जिसको लेकर इंडिपेंडेंट म्यूजिक आर्टिस्टों के साथ विवाद शुरु हो गया है. गूगल की इस नई सर्विस में अगर किसी इंडिपेंडेंट बैंड को अपना वीडियो प्ले कराना है तो उसे यूनिवर्सल ग्रुप, सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट और वॉर्नर म्यूजिक ग्रुप के जैसे ही ये लाइसेंसिंग एग्रीमेंट साइन करना होगा और अगर वो ऐसा नहीं करता है तो यू-टयूब में उसको कोई जगह नहीं मिल पाएगी...

No comments:

Post a Comment