Thursday, June 26, 2014

Prime minister narendra modi microblogging website twitter white house

twitter following में व्‍हाइट हाउस से आगे निकले मोदीचल रहा मोदी का जादू
पीएम नरेंद्र मोदी जिस चीज पर हाथ लगा दे वह सोना बन जाती हैं जी हां ये बिल्‍कुल सही है इस समय नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में छाये हुए हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण उनका ट्विटर एकाउंट है. मोदी माइक्रो ब्‍लाॅगिंग वेबसाइट ट्विटर में फॉलोअर के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं. उन्‍होंने इस स्‍थान पर काबिज अमेरिकी ट्विटर एकाउंट व्‍हाइट हाउस को नीचे धकेल दिया है.

खूब दौड़ी 'ट्विटर एक्‍सप्रेस'
ट्विटर एकाउंट पर विश्‍व नेताओं के प्रशंसकों पर नजर रखने वाली साइट टिप्‍लोमेसी ने संकेत दिया था कि भारतीय पीएम किसी भी वक्‍त व्‍हाइट हाउस को पछाड़ सकते हैं. अब मोदी से आगे इं‍डोनेशियाई राष्‍ट्रपति सुशीलो युद्धोयूनो, पोप फ्रांसिस और बराक ओबामा हैं. बुधवार शाम 5 बजे तक मोदी के टिवटर पर 49,82,103, जबकि व्‍हाइट हाउस के 49,80,357 फाॅलोअर थे.

मोदी ने इस साल किये अधिक ट्वीट
2014 के चुनाव वर्ष में मोदी ने न सिर्फ ज्‍यादा ट्वीट किये बल्कि उनकी ट्वीट संख्‍या में स्थिरता भी रही. जनवरी में उनके ट्वीट कम थे लेकिन फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में बड़ी संख्‍या में ट्वीट किये. टिप्‍लोमेसी के अनुसार 2014 के चुनाव के दौरान मोदी ने औसतन रोज 6 ट्वीट किये.

Source: National News

No comments:

Post a Comment