Friday, June 27, 2014

Android l unveiled at google io and the l stands for

गूगल ने इंट्रोड्यूज किया एंड्रायड का नया वर्जन, L से होगा नाम आप भी गेस करें
नये अंदाज में मारी इंट्री
गूगल ने यह एंड्रायड नये लुक और कुछ इंम्‍प्रूवमेंट के साथ लांच किया है. गूगल ने इस एंड्रायड का नाम अंग्रेजी के अक्षर L से रखा है. हालांकि अभी इसके नाम की पुष्टि नहीं हुई है. गूगल ने अभी इसको काई स्‍पेसिफिक नाम नहीं दिया है. यह एंड्रायड काफी कुछ अलग  माना जा रहा है. गूगल इस साल के अंत में आने वाली डिवाइस के साथ इसको मार्केट में उतारेगा.


नाम को लेकर सस्‍पेंस जारी
नये वर्जन का यह एंड्रायड L लेटर से तो शुरू होगा. लेकिन इसके नाम के पीछे चर्चा बनी हुई है. अगर ग्‍लोबली देखा जाए तो lollipop, lemonhead and licorice नाम काफी पसंद किये जा रहे हैं . बात अगर सिर्फ इ‍ंडियन फैंस की हो  तो यहां सिर्फ देशी अंदाज ही दिख्‍ाता है. सभी इंडियंस उम्‍मीद कर रहे हैं कि इसका नाम किसी देशी मिठाई जैसे Laddu or Ladoo आदि पर रखा जा सकता है. गौरतलब है कि लास्‍ट ईयर आईआईटी खड़गपुर के स्‍टूडेंटस ने इसका नाम Lassi रखने की भी इच्‍छा जताई थी.

HTC ने भी सुझाये  कई नाम
एचटीसी ने इस एंड्रायड का नाम lemon meringue, lady finger, lava cake and lemonade आदि करने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि इसका नाम सिर्फ L भी हो सकता है. 

Source: App News

No comments:

Post a Comment